अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होगा OnePlus 10 Pro, जानें स्टोरेज,कलर वैरिएंट व डिटेल स्पेसिफिकेशन

सामने आयी रिपोर्ट व टीज़र के अनुसार, फ्लैगशिप फ़ोन OnePlus 10 Pro 22 से 24 मार्च के बीच लॉन्च हो सकता है। इसके  स्टोरेज वैरिएंट के कुछ लीक लॉन्च से पहले ही सामने आ गए हैं। 

लॉन्च डेट 

OnePlus 10 Pro भारत में काले (Volcanic Black) और हरे (Emerald Forest) रंग में ही लॉन्च किया जायेगा। 

कलर वैरिएंट 

OnePlus 10 Pro 8+128GB और 12+256GB वैरिएंट में लॉन्च होगा। शायद 8+256GB मॉडल भारत में नहीं आएगा। चीन में इन दोनों मॉडलों की कीमत 4699 युआन (लगभग 56,667 रूपए) और 5299 युआन (लगभग 64,000 रूपए) है। 

स्टोरेज वैरिएंट व कीमतें 

इसमें 6.7-इंच की QHD+ स्क्रीन हैै। ये LTPO 2.0 डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट्,  AMOLED पैनल, 1300 निट्स ब्राइटनेस, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ आएगी। 

डिस्प्ले 

इसके अलावा Snapdragon 8 Gen 1 लेटेस्ट चिपसेट,और 80W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर भी मौजूद हैं।

रियर कैमरा - 48 (Sony IMX789) +50+8MP रियर कैमरा।  फ्रंट - 32MP सेल्फी सेंसर। 

Snapdragon 8 Gen1 चिपसेट व 80W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर भी मौजूद हैं।