Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी डिमांड में हैं, लेकिन अब दूसरी तरफ Ola S1 Pro को लेकर लगातार दो घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इनमें से एक में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर जल गया और दूसरे में  सॉफ्टवेयर में खराबी के कारण ये उल्टा यानि रिवर्स में दौड़ा। 

वैसे शायद आपको पता न हो, लेकिन ये ई-स्कूटर एक पुश बटन दबाने पर रिवर्स मोड में चलता है। लेकिन ऐसे सॉफ्टवेयर में कुछ परेशानी के कारण अपने-आप 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से रिवर्स में चलना, रोड पर काफी खतरनाक हो सकता है।

 अभी इस घटना की जो वीडियो आयी है, उसमें  Ola S1 Pro को लेटाया हुआ है और इसका पिछले पहिया 90km प्रति घंटे की स्पीड से घूम रहा है।  ये Ola के ग्राहकों के लिए चिंताजनक बात है। 

ये है वो वायरल वीडियो 

Ola S1 Pro में  3.97kWh बैटरी, 8.5kW मोटर है और ये  115 कि.मी. प्रति घंटे की स्पीड पर चल सकता है और सिंगल  चार्ज में इसकी इसकी रेंज 181km है। 

Ola S1 Pro