भारतीय बाज़ार में इसी महीने दो नए बजट 5G स्मार्टफोन iQOO Z7 5G और Poco X5 5G लॉन्च हुए। दोनों की शुरूआती कीमत ₹18,999 है। जानें इनमें से कौन-सा ज़्यादा बेहतर है।
iQOO Z7 5G vs Poco X5 5G
डिस्प्ले
iQoo Z7 - 6.38" FHD+ AMOLED 90Hz डिस्प्ले। Poco X5 - 6.67" इंच FHD+ AMOLED 120Hz डिस्प्ले। Poco X5 में रिफ्रेश रेट ज़्यादा है और पंच होल है, iQOO Z7 में वॉटरड्रॉप नौच है।
iQoo Z7 - ड्यूल कैमरा 64MP + 2MP, 16MP फ्रंट कैमरा। Poco X5 - ट्रिपल कैमरा - 48+8+2MP, 13MP फ्रंट सेंसर।iQOO Z7 5G में OIS और EIS है, Poco X5 में नहीं है।
बैटरी
iQoo Z7 - 4500mAh बैटरी 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। Poco X5 5G - 5000mAh बैटरी, 33W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगी।