VS

iQOO Neo 6 Vs Galaxy M53 5G: दोनों मिड-रेंज फ़ोन, कौन-सा आपके लिए बेहतर ?

Galaxy M53 की डिस्प्ले, iQOO Neo 6 से थोड़ी बड़ी है। M53 में 6.7 इंच की डिस्प्ले है, जबकि iQOO Neo 6 में 6.62 इंच की स्क्रीन है।  

इन दोनों स्मार्टफोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है। 

Galaxy M53 में MediaTek Dimensity 900 चिपसेट है, जबकि iQOO Neo 6 में ओक्टा कोर Snapdragon 870 मौजूद है। 

iQOO Neo 6 में 64+12+2MP के ट्रिपल रियर कैमरे मौजूद हैं। वहीँ Galaxy M53 में 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा, जिसकी परफॉरमेंस यहां अच्छी है। इसके अलावा 8MP और 2MP का कैमरा भी मौजूद है।

Samsung Galaxy M53 5G में 5000mAh की बैटरी है और 25W चार्जिंग सपोर्ट।  वहीँ iQOO अपने फ़ोन में 4700mAh बैटरी के साथ 80W चार्जिंग ऑफर कर रहा है।

Samsung Galaxy M53 5000mAh की बैटरी के साथ भी केवल 7.4mm का है और वज़न मात्र 176 ग्राम है।  जबकि Neo 6 का वज़न 190 ग्राम है और ये 8.54mm का है।

Samsung Galaxy M53  – 6/128GB – 23,999 रूपए – 8/128GB – 25,999 रूपए iQOO Neo 6  – 8GB + 128GB – 29,999 रूपए। – 8GB + 256GB – 33,999 रूपए।