नयी iPhone 14 सीरीज़ लॉन्च हो गयी है। स्मार्टफोनों में आपको कई नए फ़ीचर नज़र आएंगे, लेकिन इनकी कीमतों में भी काफी अंतर है। खरीदने से पहले जानें इनके सभी स्टोरेज मॉडलों की कीमतें
iPhone 14 के सभी वैरिएंट उसी कीमत पर आये हैं, जिस पर iPhone 13 स्टोरेज विकल्प लॉन्च हुए थे। लेकिन बाकी सभी फोनों के सभी मॉडलों पर पिछले साल के मुकाबले 10,000 रूपए का अंतर है।
सभी iPhones को 9 सितम्बर से प्री-आर्डर कर सकते हैं, सेल 16 सितम्बर 2022 से शुरू होगी। केवल नए iPhone 14 Plus को आप 7 अक्टूबर 2022 से खरीद पाएंगे।