iPhone 14 सीरीज़ 'Far Out' इवेंट में लॉन्च हो चुकी है और भारत में इसकी कीमत 79,900 रूपे से 1,89,900 रूपए तक है। लेकिन इन बेहतरीन ऑफरों के साथ आपको इन पर अच्छा छूट मिल सकती है।
भारत में Redington के https://www.indiaistore.com/ पर iPhone 14 सीरीज़ के फोनों पर HDFC कार्डों के साथ 5000 तक की छूट और एक्सचेंज पर अतिरिक्त 3000 रूपए का डिस्काउंट उपलब्ध है।
Imagine Store पर HDFC कार्डों के साथ 5,000 की छूट व “EasyEMI” विकल्प मिलेगा। साथ में यहां से 9,999 रूपए तक के अन्य ऑफर व कुछ ग्राहकों को ₹15,900 का Bose स्पीकर जीतने का अवसर भी मिलेगा।
Maple Store से iPhone 14 खरीदने पर 5000 तक की और Pro मॉडल खरीदने पर 4000 तक की छूट मिलेगी। एक्सचेंज पर अतिरिक्त 3000 रूपए का डिस्काउंट है।
Flipkart और Amazon से iPhone 14 या Max खरीदने पर 5000 का फ्लैट डिस्काउंट है और जिन्होंने Pro मॉडल प्री-बुक किये हैं, उन्हें 4000 का फ्लैट डिस्काउंट अलग से मिलेगा।