नया iPhone 14 Pro लॉन्च हो चुका है और इसमें iPhone 13 Pro के मुकाबले कई बड़े बदलाव हैं। आइये जानते हैं कि iPhone 14 Pro और 13 Pro में कितना अंतर है।
iPhone 13 Pro की तरह, iPhone 14 में भी 6.1‑इंच की OLED डिस्प्ले है, लेकिन इस बार यहां छोटी-सी पिल-शेप नौच है और इसमें Dynamic Island और Always-On डिस्प्ले जैसे फ़ीचर भी हैं।
iPhone 14 Pro में नया A16 Bionic चिपसेट है, जो 5-कोर GPU के साथ आता है, जबकि iPhone 13 Pro में A15 Bionic चिप है।
iPhone 14 Pro में 48MP ट्रिपल रियर सेटअप, Action mode और 4K रिकॉर्डिंग के साथ मौजूद है। वहीँ 13 Pro में 12MP का कैमरा है।
यहां नए iPhone 14 Pro में, 13 Pro की तरह ही 12MP का फ्रंट कैमरा है, लेकिन 14 Pro में Photonic Engine और ProRAW जैसे फ़ीचर हैं, जो सेल्फी को और बेहतर बनाते हैं।
iPhone 14 Pro offers a marginally better battery life with up to 23 hours of video playback compared to the 22 hours of iPhone 13 Pro.
iPhone 14 Pro is launched at ₹1,29,900 in India for the 128GB variant while iPhone 13 Pro is currently retailing at ₹1,07,900 onwards.