iPhone 14 सीरीज़, सितम्बर 2022 में आएगी। हर साल नए iPhone साल के इसी समय सामने आये हैं। लेकिन iPhone 14 के डिज़ाइन, फ़ीचरों को लेकर अभी से खबरें सामने आने लगी हैं। आइये जानते हैं कि iPhone 14 में क्या नया देखने को मिल सकता है। 

Apple इस साल 4 नए मॉडल लॉन्च कर सकती है। इनमें iPhone 14, iPhone 14 Max, 14 Pro, और iPhone 14 Pro Max शामिल होने के आसार हैं। लेकिन अभी तक किसी भी लीक या अफवाह में iPhone 14 Mini का जिक्र नहीं है।

iPhone 14 सीरीज़ के मॉडल 

इस बार iPhone 14 Pro Max में बिना-नौच के और काफी कम बेज़ेल के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलने के आसार हैं। जबकि iPhone 14 और 14 Pro में 6.1-इंच की डिस्प्ले आ सकती है। सभी में OLED पैनल आएंगे। 

iPhone 14: डिस्प्ले 

इस साल इन सभी फोनों में A15 का सक्सेसर, बीओनिक A16 चिपसेट देखने को मिल सकता है, ज़ाहिर है कि ये A15 से ज़्यादा तेज़ होगा।

iPhone 14:  चिपसेट

अभी तक Apple के फोनों में हमने 6GB तक की ही रैम देखी है, लेकिन इस साल ये प्रथा टूट सकती है। खबर है कि iPhone 14 सीरीज़ में 8GB तक की RAM आएगी। 

iPhone 14 रैम

iPhone 14 Pro मॉडलों में हमें इस बार 48MP का कैमरा भी देखने को मिल सकता है, जिसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड और 12MP का टेलीफ़ोटो कैमरा आने के भी आसार हैं। 

iPhone 14 कैमरे

Apple ने 2017 में iPhone X के साथ TouchID का वो बटन देना बंद कर दिया था, लेकिन अफवाहों के अनुसार इस बार फिर कंपनी किसी iPhone में TouchID दे सकती है। 

iPhone 14 टच आईडी