Infinix Smart 8 HD रिव्यु: 

6,000 के बजट में क्या ये होगी बेस्ट डील ?

डिस्प्ले डिज़ाइन 

Infinix Smart 8 HD का डिज़ाइन स्टाइलिश काफी स्टाइलिश है, जिसमें फ़्लैश लाइट भी रिंग के रूप में है। 

डिस्प्ले डिस्प्ले  

Infinix Smart 8 HD में 6.6-इंच की HD+ डिस्प्ले है। इसमें रंग ठीक दिखते हैं और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ भी है। 

डिस्प्ले चिपसेट 

Smart 8 HD में Unisoc T606 चिपसेट के साथ 3GB+64GB की स्टोरेज है। फ़ोन में थोड़ा लैग दिखता है, पर इस कीमत पर शिकायत नहीं की जा सकती। 

डिस्प्ले कैमरा  

Smart 8 HD में 13MP प्राइमरी सेंसर के साथ AI लेंस है। सेल्फी सेंसर 8MP का है। कैमरा परफॉरमेंस अच्छी नहीं है। तसवीरें थोड़ी फीकी लगती हैं और डिटेल भी एवरेज है। 

डिस्प्ले कैमरा सैंपल  

डिस्प्ले    बैटरी   

Smart 8 HD में 5000mAh की बैटरी है, जो  1 दिन से ज़्यादा का बैकअप देती है। हालांकि 10W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ इसे चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगता है।  

डिस्प्ले    निष्कर्ष    

बैंक ऑफरों के साथ ये ₹5,669 का है। इस कीमत पर डिज़ाइन, डिस्प्ले व बैटरी अच्छी है। परफॉरमेंस एवरेज है, लेकिन कीमत को देखते हुए कुछ कमियां स्वीकार की जा सकती हैं।