स्टेप 1 

सबसे पहले Instagram पर प्रोफाइल खोलें और उसमें बिल्कुल नीचे Reels वाले आइकॉन पर क्लिक करें। 

स्टेप 1 

सबसे पहले Instagram पर प्रोफाइल खोलें और उसमें बिल्कुल नीचे Reels वाले आइकॉन पर क्लिक करें। 

स्टेप 2

अब आपके सामने Reels की वीडियो खुलेंगी। इसमें सबसे ऊपर बायीं ओर कैमरा का आइकॉन नज़र आएगा, उस पर क्लिक करें। 

स्टेप 3 

कैमरा आइकॉन पर क्लिक करते ही, ये आपसे परमिशन मांगेगा। इसमें आप 'While using the app' को सेलेक्ट करें। 

स्टेप 4

कैमरा ऐप खुलते ही, इसमें नीचे Reels और Templates के विकल्प नज़र आएंगे। आप इनमें Templates पर क्लिक करें। 

स्टेप 5 

जैसे ही आपके सामने Recap Reels के Templates खुलेंगे, इनमें से मनचाहा टेम्पलेट चुनें और Use Template का बटन दबाएं।  

स्टेप 6 

अब सामने नया पेज खुलेगा, इसमें आप '+' साइन को दबाकर अपने साल के बेस्ट फोटो या वीडियो चुन सकते हैं। अगर वीडियो चाहते हैं तो Add Media पर क्लिक करें। 

स्टेप 7 

'+' पर क्लिक करते ही, आपकी Gallery खुलेगी, जिसमें से आपको Recap Reel बनाने के लिए 17 फोटो या वीडियो सेलेक्ट करने हैं। 

स्टेप 8 

जैसे ही आप इनको चुन लेंगे, बायीं तरफ मौजूद Next  बटन दबाएं। अब ये Recap Reel आपको दिखायेगा, इसके बाद फिर नीचे मौजूद Next बटन क्लिक करें। 

स्टेप 9 

अब ये आपको फिर से Recap Reel 2022 दिखायेगा, इसमें अगर आप कुछ बदलना चाहते हैं, तो बायीं ओर नीचे Edit Clips पर जाएँ, वरना दायीं तरफ Next बटन दबाते हुए आगे बढ़ें। 

स्टेप 10 

अब Instagram Recap Reel 2022 बनकर तैयार है। आप इसे share to Feed के टॉगल को ऑन करके, Next एक बटन दबाते हुए Share कर सकते हैं।