मिड-रेंज सेगमेंट में Google ने लॉन्च किया Google Pixel 6a, जो जल्दी ही भारत में भी लॉन्च होगा। साथ में Pixel Buds Pro भी सामने आये हैं। आइये जानते हैं इनके पावरफुल फ़ीचर 

Pixel 6a: डिस्प्ले 

Pixel 6a में 6.1-इंच की फुल एचडी+ 60Hz AMOLED डिस्प्ले है। फ़ोन में OLED पैनल का इस्तेमाल हुआ है और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर आपको इसमें मिलता है। 

Pixel 6a में Google का नया ओक्टा कोर Google Tensor चिपसेट, Titan M2 सिक्योरिटी चिप के साथ आएगा। साथ में 6GB की LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। इसमें Android 12 है और आपको 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे। 

Pixel 6a: चिपसेट 

Pixel 6a में 12.2MP और 12MP के ड्यूल रियर कैमरे मौजूद है। इसके अलावा सामने 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फ़ोन में 4306mAh की बैटरी दी गयी है और 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। 

Pixel 6a: कैमरा और बैटरी 

Pixel 6a उपलब्धता 

Google Pixel 6a की कीमत $449 (लगभग ~₹34,730) है और यू.एस. में फ़ोन की सेल 28 जुलाई से शुरू होगी। ये स्मार्टफोन भारत में भी जल्दी लॉन्च होगा।

Pixel Buds Pro में 6-कोर ऑडियो प्रोसेसर और एक न्यूरल प्रोसेसिंग इंजन है। साथ ही Google के ये पहले बड्स हैं जो एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) के साथ आते हैं। ये 11 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकते हैं और ANC के साथ भी ये 7 घंटे तक चल सकते हैं। 

Pixel Buds Pro डिटेल 

Pixel Buds Pro को $199 (लगभग ₹15,392) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। ये भी 21 जुलाई से प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध हैं और सेल 28 जुलाई से शुरू होगी।  

Pixel Buds Pro  की कीमतें