नयी फिल्में जो जुलाई 2022 में OTT पर हो रहीं हैं रिलीज़
जून में हमने भूल भुलैया 2 जैसी शानदार फिल्में देखी। जुलाई 2022 में भी कई फिल्में OTT ऐप्स पर आ रही हैं।
सम्राट पृथ्वीराज विश्व सुंदरी मानुषी चिल्लर की पहली फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार और संजय दत्त जैसे दिग्गज हैं। ये फिल्म Amazon Prime Video पर 1 जुलाई 2022 को रिलीज़ हो रही है।
इस फिल्म में कंगना रनौत आपको एक फील्ड एजेंट के रूप में नज़र आएँगी। ये फिल्म भी 1 जुलाई 2022 को Zee5 पर रिलीज़ हो रही है।
इसमें एक महिला सड़क किनारे मर जाती है। बेटा अकेला रह गया और एक आदमी अचानक पति होने का दावा करता है और फिर कई रहस्य। ये फिल्म 6 जुलाई 2022 को Netflix पर रिलीज़ हो रही है।
रोमैंस और कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म Netflix पर 6 जुलाई 2022 को रिलीज़ होगी।
इस फिल्म में जिंतेंद्र कुमार है, जो पंचायत वेब-सीरीज़ से काफी पॉपुलर हो चुके हैं। ये एक छोटे से जादूगर की कहानी है, जो अपना प्यार पाने की कोशिश कर रहा है। ये फिल्म 15 जुलाई को Netflix पर आएगी।
पर्सुएशन भी एक रोमंटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें डकोटा जॉनसन, कॉस्मो जार्विस जैसे सितारे हैं। ये भी Netflix पर 15 जुलाई को आएगी।
जैसा फिल्म का नाम है, ये बिलकुल वैसी नहीं है। बल्कि ये एक फैमिली और म्यूजिकल कहानी है, जिसमें दो बच्चों की ज़िन्दगी नज़र आती है। ये Disney+ Hotstar पर 15 जुलाई को आएगी।
गुड लक जेरी, में जहान्वी कपूर हैं और ये फिल्म 29 जुलाई को Hotstar पर आएगी। ये एक सीधी-सादी लड़की की कहानी है, जो ड्रग्स, और गुंडों के बीच फंस जाती है।
द ग्रे मैन भी एक थ्रिलर फिल्म है, जो 29 जुलाई को रिलीज़ होगी। आप इसे Netflix पर देख सकते हैं।