144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाले बहुत कम फ़ोन हैं और Moto Edge 30 Pro उन्हीं में से एक है। इसमें 6.8-इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले, 144Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दी गयी है।
Edge 30 Pro में Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट है, जो 4nm प्रोसेस तकनीक पर आधारित है और पहले फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 888 से लगभग 30% बेहतर परफॉरमेंस देने में सक्षम है।
Moto के इस फ़ोन में 60MP का सेल्फी कैमरा है। ये कैमरा f/2.2 अपर्चर, OV60A40 सेंसर के साथ आता है, जिससे आप 24 fps पर 8K में वीडियो रिकॉर्डिंग और 60fps पर 4K रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
Edge 30 Pro में 4800mAh की बैटरी है। इसमें 68W टर्बो पावर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जो इस बैटरी को मात्र 15 मिनटों में 50% तक चार्ज करने की क्षमता रखता है।
इस फोन में मुख्य रियर कैमरा 50MP का है, जो f/1.88 अपर्चर, OV50A40 सेंसर के साथ, दूसरा 50MP का कैमरा 114-डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है।