iQOO Neo 10 सीरीज़ की खबरें काफी समय से सामने आ रही हैं। चीनी टिपस्टर Digital Chat Station ने इस नयी स्मार्टफोन सीरीज़ को लेकर कई बार जानकारी लीक की है। इस बार फिर डिजिटल चैट स्टेशन ने Weibo पर Neo 10 सीरीज़ को लेकर एक मुख्य लीक शेयर की है, जिसमें इसकी रूप रेखा (आप डिज़ाइन भी कह सकते हैं) को दिखाया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इस सीरीज़ की फ़ास्ट चार्जिंग की क्षमता को भी लोगों के साथ शेयर किया है को भी इसका इंटरनल डिज़ाइन दिखाया गया है।
ये पढ़ें: ये पढ़ें: 20,000 से कम में उपलब्ध हैं ये 12GB RAM वाले फ़ोन
iQOO Neo 10 सीरीज़ का डिज़ाइन लीक
इस फ़ोन की रूपरेखा या डिज़ाइन का फोटो जो लीक हुआ है, उससे पता चलता है कि इसका डिज़ाइन iQOO Neo 9 सीरीज़ से काफी मिलता है। हालांकि आपको कुछ अंतर देखने को मिलेंगे। इस नयी सीरीज़ में रियर पैनल पर कैमरा मॉड्यूल में कुछ अंतर नज़र आएगा, जिसके साथ ये और ज़्यादा प्रेमियम लग सकता है। इसके अलावा ये स्मार्टफोन सीरीज़ आपको फ्लैट डिस्प्ले और प्रीडिसेस्सर के मुकाबले पतले बेज़ेल के साथ दिखेगी। इसके अलावा ये और स्लिम भी हो सकती है।
वहीँ कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर ने भी iQOO Neo सीरीज़ के फोनों को टीज़ करना शुरू कर दिया है। उन्होंने एक ऑफिशियल पोस्टर के द्वारा ये बता दिया है कि आने वाले दोनों फोनों में 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इस पोस्टर से ये भी साफ़ है कि ये पतले और काफी हल्के फ्लैगशिप फ़ोन होने वाले हैं। वहीँ डिजिटल चैट स्टेशन के पहले आये लीक में ये बताया गया था कि इन फोनों का वज़न Neo 9 सीरीज़ के जितना ही होगा (190 ग्राम से 196 ग्राम तक) ।
ये पढ़ें: 20,000 से कम में AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाले फ़ोन
बात करें इनके फीचरों की तो, बेस मॉडल iQOO Neo 10 को कंपनी Snapdragon 8 Gen 3 और Pro मॉडल को Dimensity 9400 चिपसेट के साथ लेकर आ सकती है। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोनों में 6.78-इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, 6,100mAh की बैटरी, 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और ट्रिपल रियर कैमरे आ सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।