क्या हो जब आप कहीं जा रहे हो, और रस्ते में कोई महिला, पुरुष, या बच्चा एक इमरजेंसी में कॉल करने के लिए आपसे फोन मांगे, और घर आने पर आप देखें कि आपके बैंक अकाउंट से पैसे खाली हो गए हैं। भारत में ऐसी कई घटनाएं हो गई है, इसी के चलते Zerodha के मालिक का वीडियो वायरल हो गया है, जिसके बारे में आगे जानते हैं।
ये पढ़ें: ISRO Spadex Docking मिशन सफल हुआ, भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन
Zerodha के मालिक का वीडियो वायरल
दरअसल, देश में कई जगह ऐसी घटनाएं हुई है, जिनमें कुछ लोग फोन बंद होने का बहाना कर लोगों से उनका फोन मांगते हैं, और जब लोगों का ध्यान उन पर नहीं होता, तो ठग फोन को ऐप्स के माध्यम से हैक कर लेते हैं, जिससे उन्हें लोगों के फोन पर आ रहे OTP का एक्सेस मिल जाता है, और वो उनके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं।
इसी स्कैम से लोगों को जागरूक करने के लिए हाल ही में Zerodha के मालिक Nithin Kamath ने अपने आधिकारिक X(ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और कुछ ही समय में उनका ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो को Zerodha की टीम द्वारा ही बनाया गया है। कई लोगों ने इस मैसेज के लिए उनकी सराहना भी की।
अभी तक इस वीडियो पर 5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, और कई यूजर्स अलग अलग तरीके की कमेंट्स कर रहे हैं, जिनमें से एक यूजर ने लिखा कि “आपको कुछ भी असामान्य होता हुआ नहीं दिखेगा। छेड़छाड़ के कोई स्पष्ट संकेत नहीं, जो इसे इतना ख़तरनाक बनाता है… आपको तब तक एहसास नहीं होगा कि क्या हो रहा है जब तक बहुत देर न हो जाए।”
वहीं दूसरे यूजर ने धन्यवाद देते हुए लिखा कि “इस ओर ध्यान दिलाने के लिए धन्यवाद… लेकिन यह दुखद है। पहले से ही समाज में विश्वास की कमी है… इससे चीजें और भी बदतर हो जाती हैं”
एक यूजर ने तो उनसे विनती की, कि इस वीडियो का प्रभाव बढ़ाने के लिए और लोग इसे अच्छे से समझ पाएं और ऐसी चीजों से जागरूक हो पाएं, इसे और भी अन्य भाषा में पेश किया जाना चाहिए।
ध्यान रखने वाली बात
हालांकि किसी पर भी भरोसा करना इतना आसान नहीं होता पर सच में किसी को जरूरत पड़ने पर उसकी मदद करना भी गलत नहीं है, इसलिए जब भी आप ऐसी किसी परिस्थिति में फंसे तो ध्यान रखें, कि सामने वाले व्यक्ति को फोन न देकर अपने हाथ में रखें, और लाउड स्पीकर पर उसकी बात करवाएं।
यदि प्राइवेसी की समस्या हो, तो खुद ही सामने वाले व्यक्ति को उसके द्वारा बताए गए नंबर पर कॉल लगा कर दें, और उसे अपने सामने ही खड़े रहने के लिए आग्रह करें, और अपना ध्यान उसी पर रखें, कि कॉल कट होने के बाद या बीच में वो फोन पर कुछ कर तो नहीं रहा है। इस तरह आप ऐसे स्कैम से बच सकते हैं।
ये पढ़ें: नए सिम कार्ड पर आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य, जानें सरकार का ये फैसला आपके लिए क्यों आवश्यक
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।