Xiaomi Redmi Y2 बनाम Realme 1; कौन है भरोसेमंद और ज्यादा किफायती मोबाइल फोन

या कहें RealYou बनाम RealMe?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

शाओमी ने अपनी नयी डिवाइस को शुरू से ही Realme 1 के रूप में पेश किया था। शाओमी ने Oppo के ऑनलाइन ब्रांड Realme से तुलना का कोई मौका नहीं छोड़ा। कंपनी ने अपने फोन को ‘Real Me’ to ‘Real You’ टैगलाइन के साथ लांच किया है जो सीधे तौर पर Realme 1 को ध्यान में रख कर बनाई गयी है। (Read in English)

Redmi Y2 शाओमी द्वारा पेश की गयी दूसरी सेल्फी-केन्द्रित डिवाइस है जो Y1 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर पेश की गयी है। यहाँ पर आपको संतोषजनक स्पेसिफिकेशन के साथ AI- आधारित फ्रंट कैमरा दिया गया है। अभी फोन को पूरी तरफ इस्तेमाल करने के बाद ही हम कह सकते है की फोन का सेल्फी कैमरा कितना असरदार है लेकिन यहाँ पर सबसे जरूरी बात है की अभी तुलना करने पर यह Realme 1 से बेहतर साबित होता है या निराश करता है।

तो चलिए नज़र डालते है दोनों फ़ोनों पर पता करते है कौन है बेहतर:

यह भी पढ़े: Qualcomm Snapdragon 710 चिपसेट युक्त कुछ बेहतरीन मोबाइल फोन

Xiaomi Redmi Y2 बनाम Realme 1

मॉडल Xiaomi Redmi Y2 Realme 1
डिस्प्ले 5.99-इंच की HD+ IPS, 18:9 स्क्रीन रेश्यो 6-इंच की FHD+ IPS, 18:9 स्क्रीन रेश्यो
प्रोसेसर 2.0GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625, Adreno 506 GPU 2.0GHz ओक्टा-कोर MediaTek MT6711 Helio P60 चिपसेट
रैम 3GB/4GB 3GB/4GB/6GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB/64GB, 256GB  तक बढ़ा सकते है, डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट 32GB/64GB/128, 256GB  तक बढ़ा सकते है, डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट
सॉफ्टवेयर एंड्राइड ओरियो 8.1 आधारित MIUI 9 एंड्राइड ओरेओ आधारित Color OS 5.0
प्राइमरी कैमरा 12MP+5MP LED फ़्लैश, PDAF, f/2.2 अपर्चर, EIS, Full HD रिकॉर्डिंग 13MP, f/2.2 अपर्चर, LED फ़्लैश
सेकंड्री कैमरा 16MP, सॉफ्ट LED, AI ब्यूटी मोड 8MP, f/2.2 अपर्चर
बैटरी 3080mAh 23410mAh
अन्य 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, Micro-USB, और 3.5mm ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर, IR ब्लास्टर 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, Micro-USB, और 3.5mm ऑडियो जैक, फेस अनलॉक
कीमत  9,999 रुपए/ 12,999 रुपए 8,990 रुपए / 10,990 /  13,990 रुपए

डिजाईन और बिल्ड

Realme 1 अभी मिड-रेंज सेगमेंट में सबसे अच्छे दिखने वाले स्मार्टफ़ोनों में से एक है। डिवाइस का डायमंड ब्लैक कलर वरिएन्त काफी आकर्षक लगता है। फाइबर-ग्लास बैक पैनल पर दिए गये त्रिभुजाकार डिजाईन फोन को एक बहुत ही बेहतरीन लुक प्रदान करता है। अन्य कलर विकल्प सोलर रेड और मिडनाइट स्लिवर भी काफी अच्छे लगते है।

यह भी पढ़िएMoto Z3-Play हुआ 6-इंच FHD+ sAMOLED डिस्प्ले और SD 636 के साथ लांच

दूसरी तरफ, Redmi Y2 में आपको थोड़े से बदलाव के साथ अन्य Redmi फोन जैसा ही डिजाईन दिया गया है। रियर पैनल थोडा स्लीक लुक के साथ ऊपर और नीचे किनारों पर आपको गोल्डन कलर की लाइन्स दी गयी है।

दोनों फ़ोनों में आपको 18:9 फुल-विज़न डिस्प्ले के साथ पर्याप्त मात्रा में बेज़ेल दिए गये है। Redmi Y2 में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक की सुविधा दी गयी है जबकि Realme 1 में आपको सिर्फ फेस अनलॉक का विकल्प दिया गया है।

डिस्प्ले

दोनों फ़ोनों में स्क्रीन साइज़ का कोई ज्यादा अंतर नहीं है लेकिन Realme 1 में दी गयी 6-इंच FHD+ डिस्प्ले Redmi Y2 की 5.9-इंच HD+ पैनल से थोडा बेहतर पिक्चर क्वालिटी और Vivid कलर प्रदान करती है. दोनों फ़ोनों में आपको पपर्याप्त बेज़ेल देखने को मिल जाते है।

प्रदर्शन और सॉफ्टवेयर

Redmi Y2 में आपको Redmi Note 5 की ही भांति क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट दी गयी है जिसके साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। स्टोरेज को आप 256GB तक बढ़ा सकते है जिसके लिए आपको डेडिकेटेड SD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।

यह भी पढ़िए: Oppo FInd X होगा 19 जून को पेरिस में होगा लांच

Realme 1 में आपको MediaTek P60 चिपसेट दिया गया है जिसके साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की सुविधा दी गयी है जिसको आप डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट के द्वारा 256GB तक बढ़ा सकते है।

Helio P20, MediaTek द्वारा पेश किया गया नवीनतम मिड-रेंज चिपसेट है जिसमे आपको बिल्ट-इन NPU भी दिया गया है ताकि AI आधारित प्रोसेस और तेज़ी से काम कर सके। परफॉरमेंस की बात करे तो क्वालकॉम का SD 625 चिपसेट थोडा पीछे नज़र आता है। यहाँ पर Realme 1 साफ़ तौर पर आगे नज़र आता है लेकिन बजट को देखते हुए Redmi Y2 भी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

दोनों डिवाइस एंड्राइड ओरियो आधारित कस्टम UI पर कार्य करती है। जहाँ Redmi Y2 में आपको MIUI 9 दिया गया है वही पर Realme 1 में आपको Color OS 5.0 मिलता है। कस्टम स्किन के बारे में हम इतना ही कह सकते है की यह आपकी निजी राय पर निर्भर करती है हम हमेशा स्टॉक-एंड्राइड को ही पहली पसंद बनाते है।

कैमरा और बैटरी

Redmi Y2 में आपको Realme 1 से बेहतर कैमरा स्पेसिफिकेशन दी गयी है। शाओमी ने यहाँ पर Y2 में 12MP + 5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है। सामने की तरफ आपको 16MP का कैमरा सेंसर के साथ विडियो कालिंग के लिए सॉफ्ट LED फ़्लैश और AI ब्यूटी फीचर दिया गया है।

यह भी पढ़िए: नये Nokia और Google Pixel फोन आ सकते है स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ

Realme 1 में आपको 8MP का फ्रंट कैमरा तथा 16MP का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में दिया गया कैमरा इमेज आउटपुट को और बेहतर बनाने के लिए AI-टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है जिसके कारण Realme 1 भी Redmi Y2 की ही तरह आपको पोर्ट्रेट मोड की सुविधा देता है।

बैटरी की जहाँ तक बात है Redmi Y2 में आपको 3080mAh की बैटरी दी गयी है जबकि Realme 1 में 3410mAh की बैटरी दी गयी है। दोनों ही बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करती है लेकिन Realme 1 आपको Redmi Y2 से बेहतर बैकअप देने में सक्षम है।

Realme 1 बनाम Redmi Y2 : कौन है वैल्यू फॉर मनी डिवाइस?

दोनों फ़ोनों की तुलना करने पर यह तो साफ़ है की Realme 1 एक बेहतर देखने वाला और ड्यूल सिम ड्यूल VoLTE की सुविधा वाला स्मार्टफोन है। लेकिन यहाँ पर फोन की कीमत Redmi Y2 को बढ़त देती है क्योकि यह Realme 1 से कीमत में थोडा कम है।

क्यों खरीदे Xiaomi Redmi Y2?

  • बेहतर कैमरा हार्डवेयर
  • बेहतर कस्टम स्किन
  • फिंगरप्रिंट सेंसर

 

क्यों खरीदे Realme 1?

  • बेहतर परफॉरमेंस
  • बेहतर डिस्प्ले क्वालिटी
  • आकर्षक डिजाईन
  • बेहतर बैटरी बैकअप
  • ड्यूल सिम ड्यूल VoLTE

Related Articles

ImagePoco X6 Neo vs Realme 12 5G: 15,999 के बजट में कौन है विजेता ?

Poco X6 Neo और Realme 12 5G, दोनों ही हाल ही में भारतीय बाज़ार में आये हैं। Poco और Realme, दोनों प्रतियोगी कंपनियां हैं, जिन्होंने अपने ये नए फ़ोन किफ़ायती बजट में लॉन्च किये हैं। Realme 12 5G और Poco X6 Neo दोनों ही 15,000 से 17,000 रुपए के बजट में भारत में आये हैं। …

ImageRealme C1 बनाम Redmi 6A: कौन साबित होता है 7000 रुपए कीमत में बेहतर स्मार्टफोन

भारत में अभी अपने पैर जमाने के लिए Realme ने अपने छोटे से समय में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। अभी तक यह ब्रांड अपने स्मार्टफोनों के द्वारा मार्किट में सभी को आकर्षित किया है जिसका प्रमुख कारण है कंपनी द्वारा काफी किफायती कीमत पर उम्मीद से बेहतर स्पेसिफिकेशन प्रदान करना। (Realme C1 Vs …

Imageशाओमी के अपकमिंग 10 स्मार्टफोन जो होंगे साल 2019 में लांच

शाओमी ने 2010 में अपनी शुरुआत एक ऐसी सॉफ्टवेयर कंपनी के रूप में की थी जो एंड्राइड आधारित MIUI कस्टम ROM को बढ़ावा देती थी और 1 साल बाद ही कंपनी ने Xiaomi Mi 1 स्मार्टफोन को लांच कर दिया था। अगले कुछ सालो में कंपनी ने रफ़्तार पकड़ी और चीन में काफी बेतार मार्किट …

ImageOppo Realme 1 बनाम Xiaomi Redmi Note 5 Pro; कौन है भरोसेमंद किफायती स्मार्टफोन

Oppo और Vivo पिछले काफी समय से ऑफलाइन मार्केट में अपना सारा ध्यान लगाया है जो काफी हद तक एक अच्छा कदम भी साबित हुआ है। लेकिन इसी दौरान शाओमी ने ऑनलाइन रणनीति अपनाते हुए भारतीय बाजारों में काफी अच्छी पकड़ बना ली है और अब ऑफलाइन मार्किट में भी अपनी उपस्तिथि दर्ज करने की …

ImageMoto G84 vs Realme 11 vs OnePlus Nord CE 3 Lite: कौन है किससे बेहतर, जानते हैं सबकुछ

Motorola ने हाल ही में अपना नया बजट फोन Moto G84 5G भारत में लॉन्च किया। यह एक बजट फोन है, जो किफायती कीमत पर जबरदस्त स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया गया है। इसमें 12GB रैम मिलती है और 256GB स्टोरेज। इसी तरह के स्पेसिफिकेशन के साथ बीते दिनों Realme 11 5G और OnePlus Nord …

Discuss

Be the first to leave a comment.