शाओमी की बजट रेड्मी S2 स्मार्टफोन 10 मई को लांच होगा। इस से जुड़े काफी टीज़र और लीक्स सामने आ चुके है जिससे फोन के बारे में काफी कुछ साफ़ हो चूका है। अब चीनी इ-कॉमर्स साईट AliExpress के माध्यम से डिवाइस की सारे स्पेसिफिकेशन और डिजाईन लीक हो गये है। जिनमे ड्यूल कैमरा, स्नैपड्रैगन 625 और 5.99-इंच डिस्प्ले प्रमुख है।
शाओमी का यह स्मार्टफोन AliExpress पर बिक्री के लिए उपलब्ध है जिस कारण से यहाँ पर फोन से जुड़े सभी स्पेसिफिकेशन और डिजाईन की पूरी जानकारी दी गयी है। कीमत की बात करे तो सूचीबद्ध होने के साथ-साथ फोन की कीमत 10,000 रुपए होने के संकेत भी दिए गये है।
Xiaomi Redmi S2 के फीचर
Redmi S2 का डिजाईन काफी कुछ Mi 6X के जैसा प्रतीत होता है जिस की वजह से हम उम्मीद लगा सकते है की यहाँ पर फोन में फुल-मेटल यूनीबॉडी दी गयी होगी। इसके अलावा यहाँ पर Mi 6X की तरह ही ऐन्टेना पीछे की तरफ U-शेप में दिए गये है।
लीक के अनुसार फोन की मोटाई सिर्फ 8.1mm होगी तथा इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप, रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, और ऑन-स्क्रीन नेविगेशन बटन दिए गये होंगे। Redmi S2 में आपको 18:9 रेश्यो युक्त 5.99- इंच HD (1440×720 पिक्सेल्स) की LCD डिस्प्ले दी जा सकती है। प्रोसेसर के रूप में 2.0GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है।
एंट्री लेवल स्मार्टफोन होने के कारण यहाँ पर आपको यह डिवाइस 3GB रैम + 32GB स्टोरेज, और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के विकल्प के साथ उपलब्ध हो सकती है। जिसको आप डेडिकेटेड माइक्रोSD द्वारा बढ़ा सकते है। शाओमी ने यहाँ पर डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट दिया है जिससे यह स्पष्ट की कंपनी अब भारतीय बाज़ार को ध्यान में रखते हुए अपनी आगामी डिवाइस को पेश करेगी क्योकि भारतीय यूजर को डेडिकेटेड मेमोरी कार्ड की काफी पसंद है। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यहाँ पर फोन में एंड्राइड वन सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
फोन का मुख्य आकर्षण इसका कैमरा सेटअप होगा। स्मार्टफोन में आपको 12MP सेंसर के साथ 5MP का सेंसर (पोर्ट्रेट मोड के लिए) का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए सामने की तरफ LED फ़्लैश के साथ 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो रेड्मी S2 में EIS (Electronic Image Stabilisation), पोर्ट्रेट मोड और फेस अनलॉक की सुविधा भी दी जा सकती है। रेड्मी S2 में 3080mAh की बैटरी के साथ-साथ एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित MIUI 9 OS दिया जा सकता है।
Xiaomi Redmi S2 के स्पेसिफिकेशन
मॉडल | Xiaomi Redmi S2 |
डिस्प्ले | 5.99-इंच HD+ डिस्प्ले, 1440 x 720 पिक्सेल्स, 18:9 स्क्रीन रेश्यो |
प्रोसेसर | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 /630ओक्टा-कोर प्रोसेसर |
रैम | 3GB/4GB |
आंतरिक स्टोरेज | 32GB/64GB (जिसको 256GB तक बढ़ा सकते है) |
सॉफ्टवेयर | एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित MIUI 9 |
प्राथमिक कैमरा | 12MP + 5MP |
सेकेंडरी कैमरा | 16MP |
माप और भार | 160.73 × 77.26 × 8.1mm ; 170g |
बैटरी | 3080mAh |
अन्य | ड्यूल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, फेस अनलॉक |
कीमत | अभी घोषित नहीं |