Xiaomi Mi 8 बनाम OnePlus 6; कौन सी डिवाइस है बेहतर किफायती-प्रीमियम फोन?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

काफी अफवाहों और खबरों के बाद शाओमी ने अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Mi 8 चीन में अपने वार्षिक लांच इवेंट में लांच कर दिया है। हैंडसेट में आपको काफी बेहतरीन स्पेसिफिकेशन दिए गये है जो मिड रेंज प्राइस में उपलब्ध है जो इसको और भी बेहतर विकल्प बनाता है। (Read in English)

शाओमी द्वारा पेश किया गया Mi 8 अपनी कीमत के हिसाब से सीधे-सीधे OnePlus 6 को टक्कर देगा क्योकि दोनों फ़ोनों में काफी समानताएँ है। तो दोनों में से कौन है बेहतर डिवाइस इसके लिए हमने दोनों फ़ोनों की तुलना की। तो चलिए डालते है एक नज़र:

Xiaomi Mi 8 बनाम OnePlus 6

मॉडल  Xiaomi Mi 8 OnePlus 6
डिस्प्ले 6.21-इंच FHD+, AMOLED डिस्प्ले, 18.7:9 आस्पेक्ट रेश्यो, DCI-P3 color gamut 6.28-इंच ऑप्टिक AMOLED FHD+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो, गोरिल्ला ग्लास 5
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, ओक्टा-कोर, Adreno 630 GPU स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, Adreno 630 GPU
रैम 6GB LPDDR4x रैम 6GB/8GB LPDDR4x
इंटरनल स्टोरेज 64GB / 128GB  / 256GB (UFS 2.1) स्टोरेज 64GB/128GB (UFS 2.1)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 (ओरियो) आधारित MIUI 9 एंड्राइड ओरियो आधारित Oxygen OS
प्राइमरी कैमरा 12MP रियर कैमरा सेंसर वाइड एंगल लें के साथ, 1/2.6″ Sony IMX363 सेंसर, f/1.8 अपर्चर लेंस, 1.4µm पिक्सेल साइज़, ड्यूल-टोन LED फ़्लैश,  4-एक्सिस OIS, ऑप्टिकल ज़ूम, 4K विडियो रिकॉर्डिंग, 12MP सेकेंडरी कैमरा, Samsung S5K3M3 सेंसर, f/2.4 अपर्चर, 1.0µm पिक्सेल साइज़,  2X ज़ूम 16MP रियर कैमरा, ड्यूल-LED फ़्लैश, 1/2.6″  Sony IMX519 सेंसर, f/1.7 अपर्चर, 1.22μm पिक्सेल साइज़,  सेकेंडरी 20MP कैमरा, Sony IMX376K सेंसर, f/1.7 अपर्चर, 1.0μm पिक्सेल साइज़, 480 fps पर स्लो-मो विडियो, 240 fps पर 1080p रिकॉर्डिंग, 60 fps पर 4k विडियो रिकॉर्डिंग
सेकेंडरी कैमरा 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा, रियल-टाइम AI पोर्ट्रेट 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा, f/2.0 अपर्चर, 1.0μm पिक्सेल साइज़
माप 147.28×73.09 x7.5mm 155.7 x 75.4 x 7.8 mm
बैटरी 3400mAh, क्विक चार्ज 4+ 3300mAh फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
अन्य ड्यूल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5 LE, Wi-Fi, NFC,GPS + Glonass, USB टाइप C ड्यूल-सिम, 4G, VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5, फिंगरप्रिंट सेंसर, GPS, NFC, USB टाइप C, डैश चार्जिंग
कीमत अभी घोषित नहीं 34,999 रुपए / 39,999 रुपए

 

यह भी पढ़िए :OnePlus 6 का रिव्यु : दमदार प्रदर्शन के साथ मिलेगी खूबसूरती भी

डिजाईन और बिल्ड क्वालिटी

शाओमी Mi 8 और OnePlus 6 दोनों डिवाइस ही काफी स्लिम, हल्की और फुल-व्यू डिस्प्ले के साथ पेश की गयी है। दोनों में से किसी एक को दुसरे की तुलना में प्रीमियम कहना सही नहीं होगा लेकिन कुछ चीज़े दोनों में अलग भी है।

शाओमी की यह डिवाइस काफी हद तक iPhone X के समान लगती है। फोन में सामने की तरफ नौच दिया गया है जो एप्पल की डिवाइस के समान ही आकर का है तथा पीछे की तरफ ऊपर किनारे पर वर्टीकल ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। Mi 8 में दिया गया पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर और नीचे की तरफ दिया गया पतला बेज़ेल इसको iPhone X से थोडा अलग बनाता है।

यह भी पढ़िए:  Moto G6 और Moto G6 Play हुए इंडिया में लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

दूसरी तरफ OnePlus 6 में आपको थोडा छोटा नौच दिया गया है जो इसको अलग बनाता है। हैंडसेट में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। OnePlus 6 में आपको अलर्ट-स्लाइडर भी दिया गया है।

बिल्ट क्वालिटी भी दोनों फ़ोनों की एक जैसी ही है लेकिन Mi 8, OnePlus 6 की तुलना में थोडा पतला और वजन में हल्का है। Mi 8 में काफी कुछ iPhone X जैसा दिया गया है जिस वजह से मुझे निजी राय में OnePlus 6 थोडा बेहतर लगता है।

डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करे तो OnePlus 6 और Mi 8 में क्रमशः 6.28-इंच और 6.21-इंच की सैमसंग की AMOLED डिस्प्ले दी गयी है। दोनों ही डिस्प्ले FHD रेज़ोलुशन और वाइड कलर रेंज को सपोर्ट करते है।

OnePlus 6 में 19:9 रेश्यो डिस्प्ले तथा Mi 8 में 18.7:9 रेश्यो वाली डिस्प्ले दी गयी है( क्योकि ऊपर की तरफ नौच दिया गया है)।

प्रदर्शन और सॉफ्टवेयर

Xiaomi और OnePlus दोनों ने ही अपनी डिवाइसों में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया है। यह अभी तक की सबसे नवीनतम और पावरफुल चिपसेट है जो दोनों ही फ़ोनों को किसी भी तरफ की परेशानी से दूर और प्रदर्शन को बेहतर बनाये रखती है।

Mi 8 में आपको 6GB रैम और 64GB/128GB/256GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है। लेकिन यहाँ पर आपको 8GB रैम का विकल्प नहीं मिलता है। इसके लिए आपको Mi 8 एक्स्प्लोरर एडिशन को खरीदना पड़ेगा जिसमे स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही है बस ज्यादा कीमत, ज्यादा रैम के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 3D फेस अनलॉक दिया गया है।

यह भी पढ़िए:  शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो का रिव्यु : 50 दिन के इस्तेमाल के बाद

OnePlus 6 में दूसरी तरफ 6GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के अलावा 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का भी विकल्प मिलता है। OnePlus के Mavel Avengers Edition में 8GB रैम  के साथ 256GB स्टोरेज की भी सुविधा मिलती है।

सॉफ्टवेयर की बात करे तो OnePlus 6 सिंपल, ह्ल्के और काफी असरदार एंड्राइड ओरियो आधारित Oxygen OS पर रन करता है तथा Mi 8 में आपोक एंड्राइड ओरियो आधारित MIUI 9 दिया गया है। OnePlus 6 का कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम हमको निजी रूप से काफी पसंद है लेकिन शायद आपको MIUI 10 थोडा प्रभावित कर सकता है।

कैमरा और बैटरी

DxOMark का स्कोर (99) और कैमरा स्पेसिफिकेशन Mi 8 को बेहतर दिखाते है। हैंडसेट में आपको 12MP का  f/1.8 और f/2.4 अपर्चर लें युक्त ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे ड्यूल-टोन LED फ़्लैश, ऑप्टिकल ज़ूम, OIS और 4k विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गयी है। सामने की तरफ AI-आधारित रियल-टाइम पोर्ट्रेट मोड के साथ 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

OnePlus 6 में आपको रियर साइड OIS और EIS सपोर्ट, LED फ़्लैश और 4K विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा वाला 16MP + 20MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़िए: Oppo Realme 1 बनाम Asus Zenfone Max Pro M1; कौन है बेहतर किफायती बजट मोबाइल फ़ोन

बैटरी बैकअप के मामले में दोनों फोन एक समान है लेकिन OnePlus 6 में दिया गया डैश चार्जिंग फीचर इसको थोडा बेहतर साबित करता है। Mi 8 में फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

निष्कर्ष

Mi 8 और OnePlus 6 दोनों ही फ़ोनों में हाई-एंड प्राइस में आपको हाई-एंड स्पेसिफिकेशन दिए गये है। दोनों ही डिवाइस पावरफुल चिपसेट, बेहतरीन कैमरा सेटअप, बढ़ी बैटरी और आकर्षक डिस्प्ले प्रदर्शन के साथ एक दुसरे को कड़ी टक्कर देते है। इसलिए नीचे हमने सूचीबद्ध तरीके से दोनों फ़ोनों की तुलना का निष्कर्ष दिया है:

क्यों खरीदे Mi 8?

  • वजन में हल्का, थोडा पतला
  • बेहतर कैमरा सेटअप
  • एडवांस फेस अनलॉक
  • ड्यूल-फ्रीक्वेंसी GPS

क्यों खरीदे OnePlus 6?

  • डैश चार्जर
  • iPhone से अलग डिजाईन
  • बेहतर और हल्का यूजर इंटरफ़ेस
  • ओपन सेल

Related Articles

ImageNothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी …

ImageXiaomi Mi 10i vs OnePlus Nord vs Samsung Galaxy M51: कौन साबित होगा सबसे बेहतर?

Xiaomi ने साल 2021 की शुरुआत अपने 108MP प्राइमरी कैमरा, स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट युक्त Mi 10i को लांच करके की है। कंपनी ने डिवाइस को काफी आकर्षक स्पेसिफिकेशन और प्राइस कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया है। शाओमी Mi 10i को मुख्य रूप से OnePlus Nord को टक्कर देने देने के लिए ही पेश किया गया है।प्राइस …

ImageRealme 8 Pro vs Xiaomi Redmi Note 10 Pro Max: कौन सी डिवाइस है बेहतर?

शाओमी और रियलमी दोनों ही 20,000 रुपए से कम कीमत के प्राइस पॉइंट पर 108MP प्राइमरी सेंसर, AMOLED डिस्प्ले और बड़ी बैटरी जैसे आकर्षक फीचर के साथ काफी कड़ा मुकाबला कर रहे है। दोनों ही ब्रांड्स ने अपनी अपनी सबसे लोकप्रिय सीरीज Redmi Note 10 Pro और Realme 8 Pro को लांच कर दिया है। …

ImageiQOO 12 Vs OnePlus 12 ; दोनों Snapdragon 8 Gen 3 फोनों में कौन सा बेहतर ?

iQOO 12 और OnePlus 12 दोनों ही Snapdragon 8 Gen 3 के साथ पहले चीन में लॉन्च हो चुके हैं, लेकिन iQOO 12 भारत में इस नवीनतम चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला फ़ोन है। OnePlus के फ्लैगशिप फ़ोन के तौर पर OnePlus 12 को ही पेश किया है, लेकिन iQOO ने iQOO 12 …

ImageMoto G84 vs Realme 11 vs OnePlus Nord CE 3 Lite: कौन है किससे बेहतर, जानते हैं सबकुछ

Motorola ने हाल ही में अपना नया बजट फोन Moto G84 5G भारत में लॉन्च किया। यह एक बजट फोन है, जो किफायती कीमत पर जबरदस्त स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया गया है। इसमें 12GB रैम मिलती है और 256GB स्टोरेज। इसी तरह के स्पेसिफिकेशन के साथ बीते दिनों Realme 11 5G और OnePlus Nord …

Discuss

Be the first to leave a comment.