Xiaomi Mi 11 सीरीज हुई चाइना में लांच, स्नैपड्रैगन 888 के साथ 50MP Samsung GN2 प्राइमरी सेंसर है ख़ास

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Xiaomi ने कल चीन में अपने ऑनलाइन इवेंट के जरिये Mi 11 सीरीज को लांच कर दिया है। सीरीज में आपको Mi 11 Ultra, Mi 11 Pro के साथ Mi 11 Lite 5G/4G और Mi 11i देखने को मिलते है। सभी डिवाइस मार्किट में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन चिपसेट, फ़ास्ट चार्जिंग और ट्रिपल कैमरा जैसे फीचर डाई गये है तो चलिए नज़र डालते है डिवाइसों के फीचरों पर:

Xiaomi Mi 11 Ultra के फीचर

शाओमी के MI 11 Ultra में आपको ड्यूल डिस्प्ले देखने को मिलती है। सामने की तरफ 6.81-इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और HDR10+ के साथ दी गयी है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1700 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। पीछे की तरफ 1.1 इंच की छोटी डिस्प्ले कैमरा सेटअप के बराबर में मिलती है जो 450 निट्स मैक्सिमम ब्राइटनेस के साथ आती है।

डिवाइस स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ 8GB/12GB LPDDR5 रैम और 256GB/512GB UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन में पेश की गयी है। ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ Mi 11 Ultra MIUI 12.5 पर रन करता हुआ मिलता है। बायोमीट्रिक के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है जो हार्ट रेट मोनिटरिंग को भी सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए Mi 11 Ultra में आपको 50MP Samsung ISOCELL GN2 सेंसर OIS के साथ दिया है। प्राइमरी सेंसर के अलावा 48MP अल्ट्रा -वाइड लेंस और 48MP का ही टेलीफोटो लेंस दिया है जो 10x हाइब्रिड, 5x ऑप्टिकल और 120x ज़ूम तक को सपोर्ट करता है। कैमरा सेटअप 8k तक की विडियो रिकॉर्डिंग के आलवा स्लो -मो विडियो रिकॉर्डिंग का भी आप्शन देता है।

पॉवर के लिए फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी 67W वायर QC4+/QC3+ फ़ास्ट चार्जिंग, 67W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है।

Xiaomi Mi 11 Pro के फीचर

Mi 11 Pro में सामने की तरफ 6.81-इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और HDR10+ के साथ दी गयी है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1700 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ 8GB/12GB LPDDR5 रैम और 256GB/512GB UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन में पेश की गयी है।

ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ Mi 11 Ultra MIUI 12.5 पर रन करता हुआ मिलता है। बायोमीट्रिक के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है जो हार्ट रेट मोनिटरिंग को भी सपोर्ट करता है। पॉवर के लिए फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी 67W वायर QC4+/QC3+ फ़ास्ट चार्जिंग, 67W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है।

फोटोग्राफी के लिए Mi 11 Pro में आपको 50MP Samsung ISOCELL GN2 सेंसर OIS के साथ दिया है। प्राइमरी सेंसर के अलावा 13MP अल्ट्रा -वाइड लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस दिया है जो 5x ऑप्टिकल और 50x ज़ूम तक को सपोर्ट करता है। कैमरा सेटअप 8k तक की विडियो रिकॉर्डिंग के आलवा स्लो -मो विडियो रिकॉर्डिंग का भी आप्शन देता है।

Xiaomi Mi 11 Lite के फीचर

कंपनी ने Mi 11 Lite के 2 मॉडल पेश किये है एक 5G और एक 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। सामने की तरफ दोनों फ़ोनों में ही 6.81 इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली 20:9 AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। 4G मॉडल में स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट का इस्तेमाल किया है वही पर 5G मॉडल में पहली बार स्नैपड्रैगन 780G चिपसेट देखने को मिलती है। डिवाइसों को 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज आप्शन के साथ पेश किया है।

Xiaomi Mi 11 Lite 5G और Mi 11 Lite 4G दोनों ही फोन एंड्राइड 11 आधारित MIUI 12 पर रन करती है। फोटोग्राफी के लिए सामने की तरफ पंच होल कटआउट में 16MP (4G) / 20MP (5G) का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर साइड में आपको 64MP का प्राइमरी सेंसर 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 5MP का टेली-मैक्रो लेंस देखने को मिलता है।

पॉवर के लिए यहाँ 4,250mAh की बड़ी बैटरी 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, WiFi, VoWiFi, GPS, USB टाइप C पोर्ट के साथ NFC का फीचर भी दिया गया है।

Related Articles

Imageइस वजह से दिया जाता है Samsung Galaxy डिवाइस में Maintenance Mode फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स में One UI 5 के साथ, Maintenance Mode फीचर की सुविधा भी दी है, जो आपके फोन के डेटा को सुरक्षित रखता है। यदि आपका फोन खराब हो गया है और आपको उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ेगा। ऐसी स्तिथि में आपके फोन का डेटा असुरक्षा के …

ImageXiaomi Mi 10T Lite हुआ स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट और 64MP क्वैड कैमरा के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

शाओमी ने आज अपनी लेटेस्ट Mi 10T सीरीज को लांच कर दिया है जिसमे आपको Mi 10T, Mi 10T Pro और Mi 10T Lite देखने को मिलते है। सीरीज का Mi 10T Lite स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट के साथ लांच किया गया पहला स्मार्टफोन है। साथ ही इसमें 120Hz डिस्प्ले आर क्वैड कैमरा भी दिया गया …

ImageXiaomi का लेटेस्ट ड्यूल डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 888 वाला Mi 11 Ultra होगा 23 अप्रैल को इंडिया में लांच

Xiaomi के इंडिया मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कूलर जैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट की है जिसमें उन्होंने Mi 11 Ultra को इंडिया में लांच किये जाने की पुष्ठी की है। Xiaomi Mi 11 Ultra आभी चीन में लांच किया गया था और अब 23 अप्रैल को यह डिवाइस इंडियन मार्किट में भी लांच …

ImageSamsung Galaxy M55 लॉन्च हुआ, जानें किन खूबियों के साथ ये भारत में दे सकता है दस्तक

Samsung ने आज अपनी Galaxy M-सीरीज़ में एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55 5G लॉन्च किया है। ये फ़ोन फिलहाल ब्राज़ील में पेश किया गया है और आने वाले दिनों में ये भारत में भी दस्तक देगा। फ़ोन में ओक्टा कोर Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर, AMOLED स्क्रीन और 5,000mAh बैटरी जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। …

ImageXiaomi Mi Mix Fold हुआ स्नैपड्रैगन 888 और 108MP कैमरा सेंसर के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Xioami Mi Ultra, Mi Lite, Mi 11 Pro और Mi Band 6 को लांच करने के बाद कंपनी ने आज अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Mi Mix Fold को लांच कर दिया है। यह डिवाइस Samsung Galaxy Fold जैसे डिजाईन के साथ पेश किया है। फोल्डेबल डिजाईन के अलावा फोन में आपको लिक्विड लेंस, 108MP प्राइमरी …

Discuss

Be the first to leave a comment.