Xiaomi Mi 10 और Mi 10 Pro की स्पेसिफिकेशन और कीमत हुई Weibo पर लीक

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

इसी महीने की शुरुआत में ही Mi 10 Pro से जुडी कुछ बातें सामने आई थी की कंपनी डिवाइस पर काम कर रही है और उम्मीद है की जल्द इसको लांच भी किया जा सकता है। इसके बाद कंपनी के को-फाउंडर और वाईस चेयरमैन Lin Bin ने स्नैपड्रैगन टेक समिट 2019 में भी इस सीरीज को सुनिश्चित किया।

इसके साथ उम्मीद है की Pro वरिएन्त में आपको स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट भी देखने को मिल सकती है। आज सामने आई लीक के अनुसार 4500mAh की बड़ी Mi 10 Pro में दी जा सकती है। आज चीनी माइक्रोब्लॉग्गिंग साईट Weibo की तरफ से Mi 10 सीरीज से जुडी जानकरी सामने आई है लेकिन आधिकारिक सोर्स से ना आने की वजह से इस जानकारी पर पूरी तरह विश्वास नहीं कर सकते है।

तो अगर यह जानकारी सच साबित होती है तो काफी ज्यादा जानकारी सामने आ चुकी है। तो चलिए नजर डालते है नज़र डालते है लीक जानकारी पर:

यह भी पढ़िए: Oppo F15 हो सकता है क्वैड रियर कैमरा सेटअप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ जनवरी महीने में इंडिया में लांच

Xiaomi Mi 10 से जुडी जानकारी

लीक की शुरुआत होती है स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के इस्तेमाल से। लेटेस्ट चिपसेट होने के साथ यहाँ लेटेस्ट स्पेसिफिकेशन भी देखने को मिल सकती है। अभी के लिए यह साफ़ है की Mi 10 में 90Hz AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। डिस्प्ले का साइज़ 6.5-इंच रह सकता है। अभी यह साफ़ नहीं है की इसमें नौच डिस्प्ले होगा या पॉप-अप कैमरा के साथ फुल-व्यू डिस्प्ले।

इसके अलावा अगर फोटोग्राफी की बात करे तो यहाँ Sony IMX686 प्राइमरी सेंसर के अलावा 20MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 12MP टेलीफ़ोटो लेंस के साथ-साथ डेप्थ और मैक्रो सेंसर भी देखने को मिल सकते है। यानि की पीछे आपको पेंट कैमरा सेटअप मिल सकता है।

लीक जानकरी के अनुसार फोन में आपको 40W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी होगी। इसके अलावा यहाँ 30W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग तथा 10W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।

फोन में ड्यूल मोड 5G, NFC, और वाइब्रेशन मोटर का सपोर्ट भी मिलेगा। Mi 10 सीरीज को 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB वरिएन्त के साथ मार्किट में पेश किया जा सकता है। फोन को 3799 युआन की शुरूआती कीमत पर लांच किया जा सकता है।

Xiaomi Mi 10 Pro आएगा 65W फ़ास्ट चार्जर के साथ?

अगर इमेज में देखे तो यहाँ चार्जिंग टाइम सिर्फ 35 मिनट दिखाया गया है तो इतना तो साफ़ है की कंपनी फोन को 65W फ़ास्ट चार्जिंग यह 66W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश करेगी। अभी के लिए 65W सबसे फ़ास्ट चार्जिंग ऑप्शन के तौर पर मार्किट में उपलब्ध है।

 

Related Articles

Imageफ़ास्ट USB-C पोर्ट के साथ iPhone 15 में मिल सकते हैं यह 8 फीचर्स

टेक दिग्गज Apple, एक्शन से भरपूर वर्ष के लिए अपनी कमर कस रही है। उम्मीद की जा रही है, कि स्मार्टफोन निर्माता अपने iPhone 15 सीरीज़ को इस साल के सितंबर माह तक लॉन्च कर देगी। हालाँकि, अभी iPhone 15 की आधिकारिक लॉन्च में बहुत समय बचा हुआ है, लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन …

ImageOppo Find X2 जल्द होगा 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ लांच: Weibo पर लीक हुई जानकरी

हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी की Oppo अपने अगले Find सीरीज स्मार्टफोन पर काम कर रही है। यह स्मार्टफोन आने वाले दिनों में यह Oppo Find X2 के नाम से लांच किया जा सकता है। इसी फोन से जुडी एक लीक आज भी मार्किट में देखने को मिली जिसमे डिवाइस की कुछ …

ImageXiaomi Mi 10 और Mi 10 Pro हो सकते है 11 फरवरी को चीन में लांच: जाने क्या होगा इनमे ख़ास

चाइनीस स्मार्टफोन कंपनी शाओमी हाल ही के सालों में काफी अच्छा परफॉर्मेंस देती आई है और पिछले साल तो कंपनी ने 108 मेगापिक्सल कैमरा फोन, 180% स्क्रीन टू बॉडी रेशों वाले फोनों को लॉन्च करके स्मार्टफोन मार्केट में एक अलग ही लेवल सेट किया है। अभी हाल ही में मनु कुमार जैन ने यह भी …

ImageRealme 12+ और 12 भारत में 16,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च

Realme अपनी नयी नंबर सीरीज़ में दो और स्मार्टफोन लेकर आयी है। Realme 12 Pro और 12 Pro+ के बाद आज कंपनी ने भारत में Realme 12+ 5G और Realme 12 5G को लॉन्च कर दिया है। इनमें Realme 12+ जहां Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आया है, वहीँ बेस मॉडल Realme 12 में Dimensity चिपसेट है। …

ImageGoogle Pixel 8a का रिटेल बॉक्स लीक; भारत में इस कीमत पर लॉन्च

Google Pixel 8a के इस साल के बाद के छः महीनों में आने के आसार हैं, लेकिन इसके रिटेल बॉक्स की फोटो अभी से इंटरनेट पर लीक हो गयी है। Android Police की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये रिटेल बॉक्स की फोटो वियतनाम के Facebook ग्रुप से लीक हुई है। साथ ही ये रिटेल बॉक्स …

Discuss

Be the first to leave a comment.