Home न्यू लांच Xiaomi ने लांच किये Mi 8, Mi 8 Explorer Edition और Mi...

Xiaomi ने लांच किये Mi 8, Mi 8 Explorer Edition और Mi 8 SE ; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

शाओमी ने आखिकार अपना नया Mi8 स्मार्टफोन लांच कर दिया है। कंपनी ने यहाँ पर Mi 6 के बाद सीधे Mi 8 के साथ इसके दो और वरिएन्त भी लांच किये है। जैसा की पहले से ही उम्मीद थी की फोन में नौच दिया जायेगा तो ये भी सच साबित हुआ जिस कारण Mi 8 कंपनी जा पहला स्मार्टफोन है जिसमे नौच डिस्प्ले दी गयी है। इसके अलाव यहाँ पर कंपनी का खुद बनाया गया फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। (Read in English)

OnePlus 6 और Vivo X21 की ही तरफ Mi 8 में आपको नौच को छुपाने की सुविधा भी दी गयी है। आधुनिक ट्रेंड के अनुसार ही कंपनी ने ग्लास और एलुमिनियम फ्रेम का अपने नए फ्लैगशिप फोन में उपयोग किया है। फोन में घुमावदार बैक पैनल के साथ ही ड्यूल कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Mi 8 में आपको 6.21-इंच AMOLED स्क्रीन के साथ 3D फेस अनलॉक सेटअप दिया गया है। फोटोग्राफी के लिय 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिस्प्ले पैनल का रेज़ोलुशन 2240X1080X, और 18.7:9 आस्पेक्ट रेश्यो रखा गया है।

आंतरिक रूप से फोन में आपको स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 64GB/128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज के विकल्प दिए गये है।

यह भी पढ़िए: LG V35 ThinQ हुआ स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ लांच; जाने कीमत 

फोन में आपको 12MP का ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसको DxOMark Test में 105 का स्कोर प्राप्त हुआ है। फ़ोन का अन्य आकर्षण है इसमें दिया गया ड्यूल-फ्रीक्वेंसी GPS. कंपनी के अनुसार यह सामान्य GPS से काफी बेहतर और सटीक है।

Xiaomi Mi 8 की कीमत:

  • Xiaomi Mi 8 6GB+64GB की कीमत – 2,699 युआन
  • Xiaomi Mi 8 6GB+128GB की कीमत – 2,999 युआन
  • Xiaomi Mi 8 6GB+258GB की कीमत – 3,299 युआन

Xiaomi Mi 8 Explorer Edition

Mi 8 एक एक्स्प्लोर एडिशन की सबसे बड़ी खासियत है इसका ट्रांसपेरेंट बैक पैनल जो सच में काफी आकर्षक लगता है। इसके अलावा यहाँ पर आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तथा iPhone X की तरह ही 3D फेस अनलॉक फीचर दिया गया है जो अँधेरे में भी काम करता है। शाओमी ने यहाँ पर 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया गया है इसके अलावा डिवाइस के बाकि स्पेसिफिकेशन Mi 8 के ही समान है।

Xiaomi Mi 8 Explorer Edition की कीमत

  • Xiaomi Mi 8 Explorer Edition 8GB +128GB की कीमत : 3,799 युआन

यह भी पढ़िए: Motorola One Power स्मार्टफ़ोन के रेंडर हुए लीक; एंड्राइड वन और नौच-डिस्प्ले के साथ हो सकता है जल्द लांच

Xiaomi Mi 8 SE 

एप्पल की ही तरह शाओमी ने भी अपने नए फ्लैगशिप फोन Mi 8 का एक थोडा छोटा वर्जन पेश किया है जिसका नाम है Mi 8 SE। शाओमी द्वारा पेश किया गया Mi 8 SE स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। इस डिवाइस में आपको 5.88-इंच AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेश्यो 18.7:9 रखा गया है। फ़ोन में आपको नौच डिस्प्ले दी गयी है लेकिन यहाँ पर 3D फेस ID की जगह रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर ही दिया गया है।

फ़ोटोग्राफी के लिए, Xiaomi Mi 8 में 12MP +5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप तथा सामने की तरफ 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। शाओमी ने यहाँ पर AI आधारित फीचर भी दिए है जिनमे ब्यूटी मोड, बोकेह मोड और सीन रिकग्निशन मुख्य है। Mi 8 SE में 3,120mAh की बैटरी दी गयी है जो USB टाइप-C पोर्ट के साथ क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।

Xiaomi Mi 8 SE की कीमत:

  • Xiaomi Mi 8 SE 4GB + 64GB की कीमत : 1,799 रुपए
  • Xiaomi MI 8 SE 6GB + 64GB Version : 1,999 रुपए

Xiaomi Mi 8 / Mi 8 Explorer Edition के स्पेसिफिकेशन

  • 6.21-इंच FHD+, AMOLED डिस्प्ले, 18.7:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 600 nits ब्राइटनेस, 60000:1 कंट्रास्ट रेश्यो, DCI-P3 color gamut
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, ओक्टा-कोर, Adreno 630 GPU
  • 6GB LPDDR4x रैम / 8GB LPDDR4x रैम (एक्स्प्लोर एडिशन)
  • 64GB / 128GB  / 256GB (UFS 2.1) स्टोरेज
  • एंड्राइड 8.1 (ओरियो) आधारित MIUI 9
  • ड्यूल सिम
  • 12MP रियर कैमरा सेंसर वाइड एंगल लें के साथ, 1/2.6″ Sony IMX363 सेंसर, f/1.8 अपर्चर लेंस, 1.4µm पिक्सेल साइज़, ड्यूल-टोन LED फ़्लैश,  4-एक्सिस OIS, ऑप्टिकल ज़ूम, 4K विडियो रिकॉर्डिंग, 12MP सेकेंडरी कैमरा, Samsung S5K3M3 सेंसर, f/2.4 अपर्चर, 1.0µm पिक्सेल साइज़,  2X ज़ूम
  • 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा, रियल-टाइम AI पोर्ट्रेट
  • IR फेस अनलॉक (Mi 8) / 3D फेस अनलॉक (Mi 8 एक्स्प्लोरर एडिशन)
  • फिंगरप्रिंट सेंसर (Mi 8) / इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (Mi 8 एक्स्प्लोरर एडिशन)
  • माप: 154.9×74.8x 7.6 mm वजन: 175g (Mi 8); 177g  (Mi 8 एक्स्प्लोरर एडिशन)
  • ड्यूल 4G VoLTE, WiFi 802.11ac ड्यूल बैंड (2×2 MU-MIMO ), ब्लूटूथ 5, ड्यूल-फ्रीक्वेंसी (L1+L5) GPS/GLONASS/Beidou, NFC, USB Type-C
  • 3400mAh बैटरी (Mi8) / 3000mAh बैटरी (Mi 8 एक्स्प्लोरर एडिशन); क्विक चार्ज 4+ फ़ास्ट चार्जिंग

यह भी पढ़िए: LG V35 ThinQ हुआ स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Mi 8 SE के स्पेसिफिकेशन

  • 5.88-इंच FHD+, AMOLED डिस्प्ले, 18.7:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 600 nits ब्राइटनेस, 60000:1 कंट्रास्ट रेश्यो, DCI-P3 color gamut
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट, ओक्टा-कोर, Adreno 616 GPU
  • 4GB/6GB LPDDR4x रैम
  • 64GB (eMMC 5.1) स्टोरेज
  • एंड्राइड 8.1 (ओरियो) आधारित MIUI 9
  • ड्यूल सिम
  • 12MP रियर कैमरा सेंसर वाइड एंगल लें के साथ, f/1.9 अपर्चर लेंस, 1.4µm पिक्सेल साइज़, LED फ़्लैश,  5MP सेकेंडरी कैमरा, f/2.0 अपर्चर, 1.12µm पिक्सेल साइज़
  • 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा
  • फिंगरप्रिंट सेंसर
  • USB टाइप-C
  • माप: 147.28×73.09 x7.5 mm वजन: 164g
  • ड्यूल 4G VoLTE, WiFi 802.11ac ड्यूल बैंड (2×2 MU-MIMO ), ब्लूटूथ 5, ड्यूल-फ्रीक्वेंसी (L1+L5) GPS/GLONASS, NFC, USB Type-C
  • 3120mAh बैटरी, क्विक चार्ज 3.0

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version