Black Shark 2 गेमिंग फोन हुआ इंडिया में लांच: स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और 12GB रैम है खासियत

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

लेटेस्ट स्मार्टफोन Black Shark 2 आज इंडिया में अपने लेटेस्ट चिपसेट और गेमिंग स्पेसिफिकेशन के साथ लांच कर दिया गया है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट, 12GB रैम, 258GB स्टोरेज के अलावा 4000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। यह सभी हाई-एंड स्पेसिफिकेशन इसको एक गेमिंग फोन तो बनाती ही है लकिन यह डिवाइस अभी तक की बेस्ट डैमेज-पर-सेकंड वाली डिवाइस भी साबित होती है।

यह भी पढ़िए: स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ उपलब्ध सबसे तेज़ स्मार्टफोन

Black Shark 2 की कीमत

कंपनी ने Black Shark 2 को 2 अलग-अलग वरिएन्त के साथ पेश किया है। 6GB/128GB वरिएन्त की कीमत 39,999 रुपए तथा 12GB/256GB स्टोरेज वरिएन्त की कीमत 49,999 रुपए रखी गयी है।

दोनों ही वरिएन्त की बिक्री 12 जून से फ्लिप्कार्ट पर शुरू हो जाएगी जिसके बाद आप डिवाइस को Shadow Black, Frozen Sliver और Glory Blue कलर विकल्प के साथ खरीद सकते है।

Black Shark 2 के फीचर

Image result for black shark 2

इस गेमिंग डिवाइस में आपको एक दम लेटेस्टस्पेसिफिकेशन दी गयी है। सामने की तरफ 6.39-इंच की HDR सपोर्ट वाली FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गयी है। ये डिस्प्ले पैनल प्रेशर सेंसिटिविटी के साथ आता है तथा दिया गया Magic Press फीचर आपको स्क्रीन पर प्रेशर-सेंसिटिव कंट्रोल्स प्रदान करता है। शाओमी ने यहाँ पर डिस्प्ले पर सटीक और डायनामिक कलर प्रोडक्शन का दावा भी किया है।

प्रोसेसर के तौर पर यहाँ ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट, अद्रेनो 640 GPU के साथ दी गयी है। फोन को 6GB/12GB LPDDR4x रैम और 128GB/256GB स्टोरेज वरिएन्त में लांच किया गया है। फोटोग्राफी के लिए पीछे आपको 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर 12MP के 2x टेलीफ़ोटो लेंस के साथ सामने की तरफ 20MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

अन्य फीचरों में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फ्रंट स्टीरियो स्पेकर्म 3.5mm हैडफ़ोन जैक के साथ-साथ Liquid Cool 3.0 वेपर-चैम्बर कुलिंग सिस्टम भी देखने को मिलता है जो फोन को गर्म होने से बचाता है। इसके अलावा फोन के साथ दिया गया कुलिंग केस इसको अतिरिक्त 5-डिग्री तामपान की कमी देता है।

Black Shark 2 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Black Shark 2
डिस्प्ले 6.39-इंच HDR सपोर्ट FHD+ AMOLED, 430 nits
प्रोसेसर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट, अद्रेनो 640 GPU
रैम 6GB/12GB (LPDDR4X)
इंटरनल स्टोरेज 128/256GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9 पाई
रियर कैमरा 48MP (F/1.75) + 12MP (2x) टेलीफ़ोटो लेंस
फ्रंट कैमरा 20MP (f/2.0)
अन्य Ludicrous mode, thermal throttling, स्टीरियो फ्रंट स्पीकर, NFC, ड्यूल SIM, ब्लूटूथ 5.0,Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ड्यूल-बैंड, WiFi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, USB 2.0 टाइप-C 1.0, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी 4000mAh, 27W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कीमत 39,999 रुपए / 49,999 रुपए

 

Related Articles

Imageइस वजह से दिया जाता है Samsung Galaxy डिवाइस में Maintenance Mode फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स में One UI 5 के साथ, Maintenance Mode फीचर की सुविधा भी दी है, जो आपके फोन के डेटा को सुरक्षित रखता है। यदि आपका फोन खराब हो गया है और आपको उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ेगा। ऐसी स्तिथि में आपके फोन का डेटा असुरक्षा के …

ImageBlackShark 2 Pro होगा 30 जुलाई को लांच: स्नैपड्रैगन 855+ होगा इसका खास आकर्षण

अभी हाल ही में स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट को ग्लोबली लांच किया गया था, जिसके तुरंत बाद ही Realme, BlackShark 2, Asus जैसी कंपनियों ने इसके इस्तेमाल की तरफ इशारा किया था। तो उसी क्रम में आज Black Shark ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन BlackShark 2 Pro को लांच करने की घोषणा कर दी है जिसमे अनुमान …

Imageस्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ पेश होने वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 855 अभी के लिए सबसे लेटेस्ट चिपसेट है जिसमे पिछले स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट की तुलना में हर चीज में आपको बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलता है। यहाँ पर पिछले चिपसेट की तुलना में बेहतर और नए ARM कोर, बेहतर पॉवर मैनेजमेंट, डेडिकेटेड AI इंजन, लेटेस्ट कनेक्टिविटी विकल्प, इसके अलावा भी काफी और …

ImageBlack Shark 2 होगा 27 मई को इंडिया में लांच: स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और 12GB रैम के साथ

कंपनी न पिछले साल अपने गेमिंग ब्रांड Black Shark को लांच किया था जिसको काफी पसंद भी किया गया है और अब उसके ही अपग्रेड वर्जन Black Shark 2 को 27 मई को लांच करने के लिए पुरी तरह तैयार है। इस डिवाइस के लांच इवेंट के मीडिया-इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए गये है। …

ImageNubia Red Magic 3s हुआ स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट और 90Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ इंडिया में लांच

Nubia Red Magic 3s को आज इंडिया में गेमिंग स्मार्ट फोन के तौर पर लांच कर दिया गया है। यह Red Magic 3 का एक अपग्रेड वर्जन है जिसमे स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट के साथ आपको 90HZ डिस्प्ले और 12GB तक की रैम जैसे फीचर भी दिए गये है। गेमिंग फोन होने के साथ इसमें लिक्विड …

Discuss

Be the first to leave a comment.