Home अफवाहे/लीक्स लॉन्च से पहले जानें Xiaomi 11T Pro ‘HyperPhone’ की कीमतें, स्टोरेज वैरिएंट...

लॉन्च से पहले जानें Xiaomi 11T Pro ‘HyperPhone’ की कीमतें, स्टोरेज वैरिएंट और फ़ीचर्स

0

Xiaomi ने हाल ही में भारत में Xiaomi 11i और 11i Hypercharge को लॉन्च किया और इसी लॉन्च के समय कंपनी ने 19 जनवरी को आने वाले Xiaomi 11T Pro का पहला टीज़र भी दिया। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने “Hyperphone”का नाम दिया है, और जैसे कि आपको पता ही होगा, ये अगले सप्ताह आने वाला है। लेकिन ताज़ा ख़बर ये है कि लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन की कीमत और स्टोरेज वैरिएंट जैसी मुख्य जानकारियां लीक हो गयी हैं, जिन्हें आप यहां जान सकते हैं। इस स्मार्टफोन में आपको काफी अच्छे फ़ीचर मिलने वाले हैं और इसकी कीमत 50,000 रूपए तक जाने के आसार हैं।

ये पढ़ें: लॉन्च से पहले लीक हुई भारत में लॉन्च होने वाले OnePlus 9RT कीमत और सेल की डिटेल

MySmartPrice द्वारा सामने आयी रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन में आपको हरमन कार्डन (Harman Kardon) द्वारा ट्यून किये हुए स्पीकर मिलेंगे। फ़ोन में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज, 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वैरिएंट नज़र आएंगे, जिन्हें कंपनी 40,000 से 50,000 की कीमत के बीच लॉन्च कर सकती है।

ये पढ़ें: [Exclusive]: Realme 9 Pro 5G के डिज़ाइन रेंडर, फ़ीचर लीक: Snapdragon 695 चिपसेट, 120Hz डिस्प्ले, और भी बहुत कुछ..

Xiaomi 11T Pro स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 11T Pro में तीन स्टोरेज वैरिएंट आएंगे।आसार हैं कि कंपनी यहां UFS 3.1 स्टोरेज देगी। इसके अलावा Qualcomm का पिछले फ्लैगशिप Snapdragon 888 चिपसेट, यहां स्मूथ परफॉरमेंस देने के लिए चुना गया है। ये स्मार्टफोन Amazon पर भी लिस्ट हो चुका है। वहीँ से पता चलता है कि फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आपको स्मूथ एनीमेशन भी मिलेंगे और 10-बिट AMOLED डिस्प्ले मिलेगी।

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा आएंगे, जिनमें 108MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कमर और 5MP का टेली-मैक्रो सेंसर मिलना सम्भव है। फ़ोन में बड़ी बैटरी तो आएगी ही, साथ ही 120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला ये Xiaomi का दूसरा फ़ोन होगा। इससे पहले हाल ही में 11i Hypercharge 120W चार्जिंग के साथ आने वाला पहला फ़ोन है। इस चार्जिंग तकनीक से ये स्मार्टफ़ोन मात्र 17 मिनटों में 0 से 100% तक चार्ज हो सकते हैं।

ये पढ़ें: Vivo V23 Pro Review: क्या वाकई शानदार परफॉरमेंस देता है ये रंग बदलने वाला फ़ोन?

इसके अलावा फ़ोन में सामने की तरफ पंच-होल सेल्फी कैमरा, 16MP रेज़ॉल्यूशन के साथ आएगा। सॉफ्टवेयर में यहां Android 12 मिलने के आसार हैं, जिस पर MIUI 13 स्किन होगी। Xiaomi 11T Pro में USB टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, NFC, Wi-Fi 6, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल सिम स्लॉट जैसे फ़ीचर भी शामिल होंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version