WhatsApp में आया एक नया फीचर; अब करे एक से अधिक लोगो से एक साथ वौइस् या विडियो कॉल

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

मई महीने में आयोजित हुई Facebook की F8 डेवलपर कांफ्रेंस में कंपनी ने घोषणा की थी की जल्दी ही WhatsApp एप्लीकेशन में आपको ग्रुप कालिंग मतलब 2 लोगों से अधिक लोगो के मध्य वौइस/विडियो कालिंग की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। और आज Whatsapp ने अपनी इस ग्रुप कालिंग फीचर को एंड्राइड और बीटा यूजर दोनों के लिए उपलब्ध कर दिया है।

सबसे पहले यह फीचर पिछले साल अक्टूबर महीने में लांच की गयी थी जहाँ पर यह सिर्फ बीटा यूजर के लिए उपलब्ध थी लेकिन लगभग साल भर बाद यह फीचर अप एंड्राइड और iOS यूजर के लिए उपलब्ध है। फीचर की घोषणा के साथ WhatsApp ने यह भी दावा किया है की यूजर हर दिन 2 बिलियन मिनट की WhatsApp कालिंग का इस्तेमाल करते है।

क्या है WhatsApp Group Calling?

व्हाट्सएप्प ग्रुप कालिंग फीचर

WhatsAapp एप्लीकेशन में आपको अभी भी वौइस/विडियो कालिंग की सुविधा मिलती है लेकिन इस नए फीचर के साथ आप अब एक से अधिक WhatsApp यूजर के साथ वौइस/विडियो कॉल कर सकते है। पहले यह सिर्फ 2 यूजर के मध्य ही संभव थी लेकिन अब यह अधिकतम 4 लोगो के मध्य संभव है। इनके अलावा कंपनी ने दावा किया है यह कॉल्स भी चैट की ही तरफ एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगी।

कैसे करे Group Calling फीचर का इस्तेमाल?

चरण 1: सबसे पहले अपने WhatsApp एप्लीकेशन को नवीनतम वर्जन (2.18.217) में अपडेट करे।

चरण 2: अब जिस कांटेक्ट को कॉल करनी है उसके नाम पर क्लिक करे और ऊपर दाई तरफ कैमरे के जैसे बने आइकन पर क्लिक करे।

चरण 3: अभी तक आप सामान्य प्रकिया अपना रहे है. इसलिए जब आपकी कॉल कनेक्ट हो जाएगी उसके बाद दाई तरफ ऊपर किनारे पर आपको ‘Add Participant’ का विकल्प दिखाई देता है।

(नोट: यह विकल्प कॉल रिसीव होने के बाद ही दिखाई देगा।)
(नोट: यह विकल्प कॉल रिसीव होने के बाद ही दिखाई देगा।)

चरण 4: अब ‘Add Participant’ पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी WhatsApp कांटेक्ट लिस्ट दिखाई देगी जिसमे आप नए कांटेक्ट पर क्लिक करके उसको भी अपने कालिंग प्रोसेस में शामिल कर सकते है।

ध्यान रहे कि इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर से WhatsApp ऐप के लेटेस्ट वर्ज़न को डाउनलोड करना होगा। तुलना करे तो फेसबुक मैसेंजर में 50 लोग ग्रुप वीडियो कॉल में हिस्सा ले सकते हैं और स्काइप पर इसकी सीमा 25 है। दूसरी तरफ, स्नैपचैट में 16 और ऐप्पल के फेसटाइम में 32 यूज़र को ग्रुप कॉल का हिस्सा बनाने की सुविधा है।

Related Articles

ImageNothing Phone 3 मॉडल नंबर हुआ लीक, जुलाई में लॉन्च हो सकता है ये प्रीमियम फ़ोन

Nothing Phone 2a के लॉन्च को अभी ज़्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी के अगले फ़ोन की चर्चा शुरू हो गयी है। सामने आ रही रिपोर्ट बताती हैं कि Nothing अब अपने अगले फ़ोन पर काम कर रहा है और ये और कोई नहीं बल्कि Nothing Phone (3) है। दरअसल हाल ही में आयी …

Imageवर्क फ्रॉम होम के लिए बेस्ट विडियो कालिंग एप्लीकेशन

कोरोना वायरस के इस समय पूरे देश में लॉक-डाउन के तहत यूजर काफी ज्यादा संख्या में Zoom विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे है। इसके बाद से ही इस एप्लीकेशन की प्राइवेसी से जुडी काफी चीजे चर्चा का विषय बन गयी है। इस एप्लीकेशन में आप एक साथ 100 लोगो से वन-टू-वन मीटिंग कर …

Imageजल्द आने वाला है WhastApp में यह अहम फीचर; जाने कैसे कर पाएंगे इसका इस्तेमाल

WhatsApp काफी समय से अपनी एप्लीकेशन को iOS, एंड्राइड और विंडो फ़ोनों के लिए और भी बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर अपडेट पेश करते रहते है। WhatsApp ने अब यूजर के लिए चाट को और भी बेहतर करने के लिए स्टीकर फीचर को भी उपलब्ध करवाने की तैयारी आकर ली है। अभी यह फीचर …

ImageWhatsApp का नया फीचर, अब एक बार में शेयर कर पाएंगे 100 से अधिक तस्वीरें और वीडियो

हम सभी जानते हैं, कि WhatsApp मैसेज के साथ- साथ मीडिया और अन्य फाइल्स को शेयर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन समस्या तब आती है, जब हम WhatsApp पर एक बार में 30 से अधिक तस्वीरें या वीडियो नहीं भेज पाते हैं। हमें बार- बार फोन की गैलरी में जाकर फोटोज़ को …

Imagewhatsapp के एक ऐप पर पर दो मोबाइल नंबर का उपयोग कैसे करें?

आज के समय में सभी whatsapp का उपयोग करते है, और कई बार हमें दो अलग अलग नंबर से whatsapp account बनाने की जरुरत पड़ जाती हैं। इसके लिए पहले हमें Clone ऐप या business whatsapp का इस्तेमाल करना पड़ता था, लेकिन अब whatsapp के नए अपडेट में हम एक ही whatsapp ऐप में दो …

Discuss

Be the first to leave a comment.