WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए नए अपडेट ला रहा है, जिससे इस ऐप को और भी बेहतर बनाया जा सके। हाल ही में कंपनी ने इसमें नए वीडियो इफेक्ट्स को शामिल किया था, और अब कंपनी ने WhatsApp को Meta Account Center में शामिल कर लिया है, जिससे WhatsApp स्टेटस क्रॉस पोस्टिंग की सुविधा मिलती है, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Galaxy S25 सीरीज लॉन्च से पहले One UI 7 स्टेबल रोलआउट टाइमलाइन रिवील, इन फीचर्स के साथ होगा लॉन्च
WhatsApp स्टेटस क्रॉस पोस्टिंग की जानकारी
नए अपडेट में WhatsApp को Meta Account Center में शामिल कर लिया गया है, जिससे यूजर्स WhatsApp की स्टोरीज को स्वचालित रूप से Facebook और Instagram दोनों पर शेयर कर पाएंगे। हालांकि, ये फीचर ऑप्शनल रहेगा, और यदि आप इसे ऑन करेंगे तभी स्टोरीज अपने आप Facebook और Instagram पर शेयर होगी।
इसमें प्राइवेसी का भी ध्यान रखा गया है, और आपका पूरा कंट्रोल रहेगा, कि आप WhatsApp स्टोरी को सिर्फ Facebook पर पोस्ट करना चाहते हैं, सिर्फ Instagram पर पोस्ट करना चाहते हैं, या दोनों प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट करना चाहते हैं।
इसके लिए आपको Meta Account Center में WhatsApp को जोड़ना होगा, तभी इस फीचर का उपयोग कर पाएंगे। ये फीचर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, जो इन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से अपना बिजनेस रन करते हैं, और सभी प्लेटफॉर्म्स पर बारी बारी उन्हें एक से अधिक स्टोरी पोस्ट करना होती है।
WhatsApp प्राइवेसी का रखेगा ध्यान
कंपनी के अनुसार इस फीचर के आने से यूजर्स की प्राइवेसी में कोई बदलाव नहीं होगा, और उनकी चैट्स एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड रहेगी। Meta और WhatsApp खुद भी उनकी चैट्स को पढ़ या सुन नहीं सकता है।
Meta के अनुसार भविष्य में कंपनी Meta Account Center पर और भी अधिक ध्यान देगी और इसे यूजर्स के लिए और भी अधिक सुलभ बनाया जाएगा। इसमें कुछ नए टूल्स भी शामिल किए जा सकते हैं, जिससे एडिट किए हुए अवतार और “Imagine Me” की सभी चीजें एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी।
ये पढ़ें: Jio और Airtel के इन रिचार्ज प्लान्स ने किया लोगों को निराश, इन बदलाव के साथ नई कीमत पर होंगे उपलब्ध
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।