Home न्यू लांच Vivo X21 हुआ स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ हुआ इंडिया में लांच;...

Vivo X21 हुआ स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ हुआ इंडिया में लांच; इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर युक्त पहला स्मार्टफोन

0

Vivo X21 आखिरकार इंडिया में लांच कर दिया गया है। यह भारत में उपलब्ध इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला पहला मोबाइल फोन है। इस नए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा आपको यहाँ पर आकर्षक कैमरा, AMOLED स्क्रीन और ड्यूल VoLTE ड्यूल सिम की सुविधा भी दी गयी है। (Read in English)

Vivo X21 के फीचर

अगर फोन की बनावट की बात करे तो फोन का सबसे बड़ा आकर्षण 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली नौच युक्त डिस्प्ले है। X21 में आपको 6.28-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गयी है। विवो ने X21 को दो वरिएन्त में लांच किया है, एक वरिएन्त में आपको सामान्य रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है तो दुसरे वरिएन्त में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

यह भी पढ़िए: iPhone X जैसे Notch-डिस्प्ले वाले 10 बेहतरीन मोबाइल फ़ोन

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Vivo X21 में 14nm प्रोसेस से बना स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया गया है। प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है। दोनों वरिएन्त में 256GB तक का माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट दिया गया है।

Vivo X21 के रियर पैनल पर आपको 12MP प्राइमरी कैमरा तथा 5MP का सेकंड्री कैमरा कॉम्बिनेशन वाला ड्यूल कैमरा सेटअप तथा LED फ़्लैश दिए गये है। सामने की तरफ सेल्फी और विडियो कॉल के लिए 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरा तेज़ फोकस तथा बेहतर लो-लाइट इमेज के लिए ड्यूल पिक्सेल टेक्नोलॉजी से युक्त है।

यह डिवाइस नवीनतम एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित FunTocuh OS 4.0 दिया गया है। विवो के अनुसार, X21 में डेडिकेटेड क्वालकॉम AIE आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और इन्फ्रारेड सेंसर चिप दी गयी है जो AI आधारित फेसिअल रिकग्निशन की सुविधा प्रदान करती है। फोन में आपको बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए AK4376A Hi-Fi चिप और डीप-फील्ड साउंड इफ़ेक्ट दिए गये है। फोन के साथ आपको Vivo XE710 इयरफोन भी दिए गये है।

कनेक्टिविटी के लिए, X21 में आपको 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, और GPS की सुविधा के साथ 3,200mAh की बैटरी भी दी गयी है।

Vivo X21 की कीमत और उपलब्धता

भारत में Vivo X21 गोल्ड और ब्लैक कलर विकल्प में उपलब्ध है। यह डिवाइस बिक्री के लिए फ्लिप्कार्ट और विवो शॉप पर 29 मई से उपलब्ध होगी। Vivo X21 की कीमत भारत में 35,990 रुपए रखी गयी है।

यह भी पढ़िए: 10 बेहतरीन मोबाइल फोन जिनकी कीमत है 40,000 रुपए से कम

Vivo X21 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Vivo X21
डिस्प्ले 2.2GHz 6.28-inch सुपर AMOLED; 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट; डेडिकेटेड AI core
रैम 6GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB, माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट के साथ
सॉफ्टवेयर एंड्राइड ओरेओ 8.1 आधारित FunTouch OS 4.0 एंड्राइड P
प्राथमिक कैमरा 12MP+5MP ड्यूल पिक्सेल के साथ, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, f/1.8 अपर्चर और f/2.4 अपर्चर , LED फ़्लैश, 4K रिकॉर्डिंग
सेकेंडरी कैमरा 12MP सेंसर f/2.0 अपर्चर युक्त और  सॉफ्ट LED flash, 4K रिकॉर्डिंग
बैटरी 3,200mAh फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
माप और वजन 154.5 x 74.8 x 7.4 mm; 156g
अन्य 4G LTE support, WiFi, ब्लूटूथ, USB, और GPS, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेसिअल रिकग्निशन
भारत में कीमत 35,990 रुपए
सेंसर एक्सलोमीटर, लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, डिजिटल  कम्पास, वर्चुअल ग्यरोस्कोपे, अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
कनेक्टिविटी ड्यूल सिम ड्यूल VoLTE, ड्यूल बैंड, Wi-Fi (2X2MIMO), IEEE 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, हाइब्रिड सिम स्लॉट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version