Vivo V9 Review in Hindi | विवो V9 का रिव्यु हिंदी में: जाने क्या है खूबियाँ और कमियाँ

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Vivo V9 आधिकारिक रूप से भारत में लांच हो गया है यह भारतीय बाज़ार में पहला एंड्राइड फोन है जो डिस्प्ले-Notch के साथ उपलब्ध है। Asus ने वैसे सबसे पहले अपने डिस्प्ले-Notch युक्त स्मार्टफोन पेश किये है लेकिन भारत में उनकी उपलब्धता और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। (Read in English)

V9 का सबसे आकर्षक और प्रीमियम फीचर इसका Notch-डिस्प्ले है। आज के ट्रेंड के आनुसार Notch-डिस्प्ले काफी आकर्षक लगती है लेकिन Vivo V9 सिर्फ इसी के बारे में नहीं है, हम पिछले कुछ दिनों से V9 को ही टेस्ट कर रहे है ताकि जान सके की यह वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है या नहीं। चलिए डालते है एक नज़र:

Vivo V9 की भारत में कीमत

विवो  V9 आपको भारत में 22,990 रूपये की कीमत में 2 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यहाँ पर अगर आप अभी अमेज़न इंडिया से फोन को प्री-बुक करते है तो फोन के साथ कुछ लांच ऑफर भी दिए गये है जैसे, वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट, बुक माय शो के वाउचर, 2000 रुपए एक्सचेंज प्राइस,और नो कास्ट EMI।

सीधे पहुँचे:

Vivo V9 के साथ क्या मिलेगा?

  • सॉफ्ट TPU केस
  • चार्जिंग एडाप्टर (5A-2A)
  • माइक्रो USB केबल (टाइप- A)
  • एअरफोन
  • प्री-इन्सटाल्ड स्क्रीन प्रोटेक्टर

यह भी पढ़िए: 7 बेस्ट Xiaomi Redmi 5 केस, बैक कवर और टेम्पर्ड ग्लास

Vivo V9 रिव्यु: डिजाईन और बिल्ड

  • 154.81 x 75.03 x 7.99mm; 150ग्राम
  • ग्लास-फिनिश पॉलीकार्बोनेट बेक
  • 19:9 फुल-व्यू Notch-डिस्प्ले

Vivo ने हमेशा अपने फोन के लिए डिजाइन को प्राथमिकता दी है यह भी इसलिए है क्योंकि यह ऑफ़लाइन रिटेल मार्किट पर अपने फोन को बेचने पर केंद्रित है – और पहले इम्प्रैशन में हमको यह डिवाइस काफी सॉलिड महसूस होती  है।

यह भी पढ़िए: LG G7 और G7+ के रेंडर हुए लीक; Notch डिस्प्ले और Snapdragon 845

भले ही कुछ लोग Notch-डिस्प्ले को पसंद करे या नहीं करे लेकिन आपको यह डिवाइस पहली नज़र में काफी प्रीमियम लुक और फील देगी। फोन देखने पर आपको काफी अच्छा महसूस होगा और आप इस से नज़र नहीं हटा पाएंगे।

सामने की तरफ से देखने पर आपको फोन की बड़ी डिस्प्ले के साथ साथ सिर्फ नीचे की तरफ बहुत हल्का सा बेज़ेल देखने को मिलेगा। आप iPhone X के जेस्चर की तरह नेविगेशन बार हटा सकते है ताकि आपको फुल-बेज़ेल लेस्स अनुभव मिल सके। ग्लास-फिनिश बैक पैनल किनारों से थोडा मुड़ा हुआ है जो काफी अच्छा लगता है वेसे मटेरियल के रूप में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। ग्लास-फिनिश फ़ोनों में सबसे ज्यादा परेशानी निशानों की होती है जो बैक कवर लगा कर दूर की जा सकती है।

कंपनी ने फ़ोन के साथ एक सॉफ्ट TPU केस दिया है जो ड्यूल कैमरा Bump को सामान कर देता है ताकि कैमरा सुरक्षित रहे। 6.3-इंच स्क्रीन के डिस्प्ले पैनल के बावजूद भी फोन काफी आसानी से यूज़ किया जा सकता है। यहाँ पर बस थोडा का कमी रह गयी है माइक्रो-USB पोर्ट के रूप में जिसको नीचे की तरफ दिया गया है।

  • Vivo V9 स्टाइलिश है और प्रभावशाली दिखता है इसमें कोई संदेह नहीं है। ऐसा तभी है अगर आप अपनी एंड्राइड डिवाइस में Notch को पसंद करते है। हम अनुमान लगा रहे हैं कि ज्यादातर लोग यह पंसद करेंगे।
  • सामने की तरफ आपको डिस्प्ले के अलावा नीचे की तरफ बहत पतली ही बेज़ेल पट्टी दिखाई देगी। पॉलीकार्बोनेट की बेक को ग्लास फिनिश दी गयी है जो फोन को और आकर्षक बनाती है।
  • ग्लास-फिनिश काफी आकर्षक लगती है और दिए गये घुमाव भी एक दम सही है जो अच्छी ग्रिप देते है। बड़े डिस्प्ले साइज़ के बावजूद भी फोन उपयोग करने में काफी आरामदायक है।
  • सभी बटन और पोर्ट, और फिंगरप्रिंट सेंसर (रियर) आसानी से यूज़ किये जा सकते है. फोन चलने में काफी आरामदायक है।
  • फेस अनलॉक बहुत तेज है।
  • सिम ट्रे में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए एक डेडिकेटेड स्लॉट है। लाउडस्पीकर और ऑडियो जैक नीचे किनारे पर स्थित हैं।
  • भारत में, यह पर्ल ब्लैक, शैम्पेन गोल्ड और सफायर ब्लू रंगों में उपलब्ध होगा।

Vivo V9 रिव्यु: डिस्प्ले

  • 6.3-इंच FHD Incell IPS LCD, गोरिल्ला ग्लास 3
  • आई-प्रोटेक्शन मोड, ऑटो ब्राइटनेस

Vivo V9 में आपको 6.3-इंच Incell IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है. FHD+ रेसोलुशन पैनल 19:9 स्क्रीन रेश्यो के साथ मिलता है। यह सामान्य रूप से 18:9 पैनल है जिसमे Notch के लिए 1:9 लेयर एक्स्ट्रा जोड़ी गयी है।

हम डिस्प्ले क्वालिटी से काफी संतुष्ट है। यहाँ पर आपको कलर टेम्परेचर को खुद से बदलने का कोई विकल्प नहीं दिया गया है लेकिन डिफ़ॉल्ट सेटिंग काफी अच्छी है। V9 में आपको एडजस्ट किया जा सकने वाला आई-प्रोटेक्शन मोड भी दिया गया है।

Notch स्टेटस बार पर ही दिया गया है। iPhone X की बात करे तो कोई भी एप्लीकेशन कभी भी Notch तक नहीं बढ़ी की जा सकती है। दुसरे शब्दों में कहे तो Notch शायद हो कभी आपके काम के रास्ते में आये। इनके अलावा फ़ोन में दिया गया सॉफ्टवेयर आपके द्वारा चलाई गयी एप्लीकेशन के साथ स्टेटस बार का रंग मिला देता है जिस कारण आपको काफी बेहतर अनुभव प्राप्त होता है।

शीर्ष पर स्टेटस बार या Notch स्ट्रिप और नीचे की तरफ नेविगेशन बार जब आप लैंडस्केप मोड में वीडियो देखते हैं तो वो गायब/छुपते नहीं हैं, जिससे वीडियो देखने का व्यू-एरिया कम हो जाता है।

  • वीवो V9 में एक अच्छी क्वालिटी वाले FHD+ IPS LCD पैनल है जो 2.5D गोरिल्ला ग्लास 3 द्वारा प्रोटेक्टेड है।
  • रंग सजीव हैं और व्यू-एंगल भी काफी वाइड है।
  • आउटडोर विसिबिल्टी अच्छी है ऑटो-ब्राइटनेस नियंत्रण सपोर्टेड है।
  • notch के बावजूद, स्टेटस बार में हमारी जरुरत वाले सभी रेगुलर इंडिकेटर के लिए जगह है।
  • Notch की भी एप्लीकेशन के ऊपर नहीं आता है क्योकि कोई भी एप वहां तक बढाई नहीं जा सकती।

यह भी पढ़िए: Xiaomi Mi Casual, City और Travel Backpacks हुए लांच; जाने कीमत

Vivo V9 रिव्यु: कैमरा

  • रियर : 16MP, F/2.0 अपर्चर + 5MP, F/2.4 अपर्चर
  • फ्रंट : 24MP, F/2.0 अपर्चर
  • AR स्टीकर, स्टूडियो लाइटिंग, लाइव फोटोज, स्लो-मो विडियो, 4K विडियो रिकॉर्डिंग

Vivo V9 में कैमरा में काफी कुछ नया दिया गया है। रियर साइड में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। पोर्ट्रेट मोड में आप अपर्चर को एडजस्ट कर सकते है जो बैकग्राउंड के ब्लर होने और फॉरग्राउंड के फोकस सर्किल के साइज़ को एडजस्ट कर सकता है। इसके लिए थोडा यूज़-टू होने में समय लगता है लेकिन हम इस से काफी आकर्षक इमेज लेने में सफल हुए।

प्रोफेशनल मोड में भी काफी चीज़े दी गयी है जो आपको काफी पसंद आएँगी। अच्छी रोशनी में, इमेज काफी शार्प और सजीव लगती है। लो-लाइट में कैमरा फोकस करने के लिए एक अतिरिक्त सेकंड लेता है जिसको सुधार जा सकता है।

यह भी पढ़िए: 8 बेस्ट डॉक्यूमेंट और फोटो स्कैनर एप्लीकेशन; iOS और एंड्राइड के लिए

24MP फोटो कैमरा अपेक्षाकृत काफी अधिक प्रभावशाली और मजेदार है। इनडोर लाइटिंग में भी V9 काफी अच्छी स्टेफीज कैप्चर कर सकता है। आप AR स्टिकर का उपयोग करके मज़ा ले सकते हैं जो सैमसंग के सोशल कैमरा के समान काम करते हैं। विवो में सेल्फी लाइटिंग इफ़ेक्ट भी शामिल है (पोर्ट्रेट लाइटिंग की तरह) जिसको आप स्वयं सेल्फी की एडिटिंग के समय उपयोग कर सकते हैं।

This slideshow requires JavaScript.

  • रियर कैमरा उचित प्रकाश व्यवस्था में तेज और वाइब्रेंट इमेज को कैप्चर कर सकता है। रंग अच्छी तरह संतुलित होते हैं।
  • रियर कैमरा का प्रदर्शन कम और इनडोर प्रकाश में बिगड़ता है। कैमरा फोकस करने में थोडा निराश करता है।
  • कैमरे में काफी अलग अलग शूटिंग मोड दिए गये है जिनमे लाइव पिक्चर और इफेक्टिव प्रोफेशनल मोड भी शामिल है।
  • पोर्ट्रेट मोड में आपको अच्छे अपने अनुरूप रिजल्ट के लिए थोडा प्रयास करना पड़ेगा।
  • सेल्फी कैमरे की क्वालिटी काफी अच्छी है. और सॉफ्टवेयर भी काफी अच्छा है।
  • AR स्टीकर और पोर्ट्रेट लाइटिंग भी काफी मजेदार फीचर है।

Vivo V9 रिव्यु: प्रदर्शन और सॉफ्टवेयर

  • 2.2GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 626
  • 4GB रैम; 64GB इंटरनल स्टोरेज, डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट
  • एंड्राइड 8.1 ओरेओ बेस्ड FunTouch OS 4.0

Vivo V9 में ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट दिया गया है। यह पिछले साल वाला ही चिपसेट है लेकिन काफी भरोसेमंद है। 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज फोन के प्रदर्शन को बढ़ाने में काफी सहायक है।

डिवाइस का रोजाना उपयोग करने पर यह बिकुल रेड्मी नोट 5 प्रो की तरह बेहतर है लेकिन गेमिंग का अनुभव काफी बेहतर है। अन्य किफायती फ़ोनों की तरह, यह डिवाइस भी नेटफ्लिक्स जैसी ऐप्स द्वारा एचडी सामग्री स्ट्रीमिंग को सपोर्ट नहीं करती है।

सॉफ्टवेयर के रूप में, V9 आपको लेटेस्ट एंड्राइड ओरेओ 8.1 पर रन करता हुआ मिलेगा। अगर हम 8.0 ओरेओ से तुलना करे तो यहाँ नए एंड्राइड वर्जन में आपको कुछ छोटे परिवर्तन देखने को मिलेंगे जैसे ब्लूटूथ डिवाइस के लिए बैटरी इंडिकेटर और Netflix के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड।

FunTouch OS स्किन जो फ़ोन में दी गयी है वो iOS के काफी प्रभावित है। सॉफ्टवेयर काफी आकर्षक और होशियार कहा जा सकता है। एक सामान्य से ड्रैग-डाउन जेस्चर आपको डिवाइस सर्च कर विकल्प पर ले जायेगा। फोन में कुछ प्री-इन्सटाल्ड थर्ड-पार्टी एप्प दिए गये है लेकिन इनको आप डिलीट कर सकते है।

  • दैनिक परफॉरमेंस काफी सरल और स्मूथ है। हाई-एंड गेम्स भी काफी अच्छे से खेले जा सकते है।
  • 64GB में से लगभग 52GB स्टोरेज आपको उपयोग के लिए मिलती है. जिसको आप डेडिकेटेड मेमरी कार्ड स्लॉट द्वारा 256GB तक बढ़ा सकते है।
  • FunTouch 4.0 OS फीचर के मामले में आपको निराश नहीं करेगा।
  • सॉफ्टवेयर को Notch को एडजस्ट करने के लिए समायोजित किया गया है।
  • दोनों सिम कार्ड स्लॉट 4G VoLTE सपोर्टेड है। हमें किसी भी कनेक्टिविटी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।
  • फिंगरप्रिंट सेंसर तेज और रेस्पोंसिव है।

Vivo V9 रिव्यु: बैटरी और ऑडियो

  • 3,620mAh; फ़ास्ट चार्जिंग नहीं
  • मोनो स्पीकर्स

विवो V9 3260mAh की बैटरी के साथ आता है। मध्यम उपयोग के साथ, हमें लगातार एक-दिन से अधिक का बैकअप मिल रहा है। जरुरत से ज्यादा पॉवर का यूज़ करने वाले एप्लीकेशन को सॉफ्टवेयर ऑटोमाटिक रूप से खत्म करता रहता है। लेकिन आप ऐसे ऐप्स को वाइटलिस्ट में जोड़ सकते हैं जिनको आप चलते रहना चाहते हैं। यह डिवाइस फास्ट चार्जिंग सपोर्टेड नहीं है।

इस बार विवो ने अपनी डिवाइस में कोई HiFi ऑडियो नहीं दिया है। ऑडियो क्वालिटी काफी संतोषजनक है। लाउडस्पीकर सामान्य रूप से तेज़ और साफ़ है तथा हैडफ़ोन आउटपुट भी काफी अच्छी क्वालिटी का प्राप्त होता है।

  • पॉवर-एफ्फिसिएंट हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की वजह से आपको बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा मिल जाता है। फोन थोडा आधिक उपयोग करने पर भी आपको 1 दिन का बैकअप प्रदान करता है।
  • हालांकि, फास्ट चार्जिंग समर्थित नहीं है।
  • जिन एप्लीकेशन को आप बेकग्राउंड में भी चलाये रखना चाहते है उनको आप वाइट लिस्ट में डाल सकते है।
  • इस पीढ़ी में, विवो में HiFi ऑडियो शामिल नहीं है, लेकिन ऑडियो आउटपुट काफी अच्छा है।

Vivo V9 रिव्यु: निष्कर्ष

यहाँ पर विवो V9 की सबसे बड़ी खूबी इसका डिजाईन है। फोन को हाथ में लेते ही आपको काफी प्रीमियम फील आएगी।यह आपको रेड्मी नोट 5 प्रो से भी थोडा ज्यादा बेहतर अनुभव देगा क्योकि रेड्मी नोट 5 प्रो में पर्फोर्मांस शयद थोडा बेहतर मिले लेकिन डिजाईन में विवो आगे निकल जाता है।

V9 में एक अच्छी गुणवत्ता वाला डिस्प्ले है, एक भरोसेमंद परफ़ॉर्मर है, कैमरे के लिए एक उचित कैमरा सेटअप और अधिकतर सभी बेसिक सुविधाए दी गयी है।

जैसा कि अपेक्षित था, विवो V9 समान हार्डवेयर वाले अन्य ऑनलाइन विकल्पों की तुलना में महंगा है, लेकिन यह एक ऑफ़लाइन उपलब्ध फोन और मार्केटिंग कास्ट भी थोडा असर डालती ही है।

अगर आप एक सामान्य यूजर है जो सेल्फी शौक़ीन है और जो लोग डिजाईन को ऊपर रखते है उनके लिए Vivo V9 काफी बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

खूबियाँ

  • आकर्षक डिजाईन
  • बेहतरीन डिस्प्ले
  • काफी अच्छा सेल्फी कैमरा
  • अलग से मेमरी कार्ड स्लॉट

कमियाँ

  • फ़ास्ट चार्जिंग नहीं

Redmi Note 5 Pro की खूबियाँ और कमियाँ

Related Articles

Imageफ़ास्ट USB-C पोर्ट के साथ iPhone 15 में मिल सकते हैं यह 8 फीचर्स

टेक दिग्गज Apple, एक्शन से भरपूर वर्ष के लिए अपनी कमर कस रही है। उम्मीद की जा रही है, कि स्मार्टफोन निर्माता अपने iPhone 15 सीरीज़ को इस साल के सितंबर माह तक लॉन्च कर देगी। हालाँकि, अभी iPhone 15 की आधिकारिक लॉन्च में बहुत समय बचा हुआ है, लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन …

ImageVivo V9 Pro Review in Hindi | Vivo V9 का रिव्यु हिंदी में

Vivo ने अपनी शुरुआत में बेहतरीन सेल्फी केन्द्रित स्मार्टफोन पेश किये और भारतीय बाजारों में ऑफलाइन बिक्री को ध्यान में रखते हुए अपनी रणनीति बनाई। लेकिन अब कंपनी ने अपनी प्लानिंग में बदलाव करते हुए ऑनलाइन मार्किट में भी काफी बेहतर कीमत पर शानदार स्पेसिफिकेशन प्रदान करना शुरू कर दिया है जिसका ताज़ा उदाहरण है …

ImageVivo V9 Pro से जुडी कुछ ख़ास टिप्स एंड ट्रिक्स जो आपको आएँगी पसंद

Vivo ने हाल ही में भारतीय बाजारों से जुडी अपनी रणनीति में काफी बदलाव किये है। अपने सबसे अलग क्रिएटिव स्मार्टफोन Vivo Nex और Vivo X21 के माध्यम से अपने आपको एक लोकप्रिय और इनोवेटिव ब्रांड बनाने के अलावा Vivo हमेशा ही एक बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और कीमत के साथ अपनी डिवाइस को लांच करने के …

Imageक्या है e-SIM? Android और iPhones में कैसे एक्टिवेट करें e-SIM?

भारत में धीरे धीरे e-SIM का उपयोग बढ़ रहा है और धीरे धीरे कंपनियां भी अपने फ़ोन में एक फिजिकल सिम और एक ई-सिम का चलन बढ़ा रही हैं। eSIM को फिज़िकल सिम की जगह पर इस्तेमाल किया जाता है और इसके काफी फायदे भी हैं। सबसे पहले तो ये फ़ोन में फिज़िकल सिम के …

ImageAsus Zenfone Max Pro Review in Hindi | आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो का रिव्यु हिंदी में : जाने क्या है खूबियाँ और कमियाँ

Ausu ने अपने इस नए स्मार्टफोन के लिए एक नए तरह के पैटर्न का इस्तेमाल किया है। Asus Zenfone Max Pro में स्नैपड्रैगन 636 ओक्टा-कोर चिपसेट के साथ-साथ, 5000mAh बैटरी और स्टॉक-एंड्राइड OS दिया है। (Read in English) यह तो साफ़ है की कंपनी ने यह पर सिर्फ लम्बी योजना या वादों से अलग हट कर यूजर …

Discuss

Be the first to leave a comment.