Home न्यू लांच HP Victus गेमिंग लैपटॉप भारत में लॉन्च-Amazon Prime Day Sale में कर...

HP Victus गेमिंग लैपटॉप भारत में लॉन्च-Amazon Prime Day Sale में कर सकते हैं प्री-आर्डर

0

HP ने भारत में Victus सीरीज़ के अंतर्गत अपना गेमिंग लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी ने आज से शुरू हुई Amazon Prime Day Sale द्वारा भारत में लॉन्च किया है और इसके चार AMD Ryzen वैरिएंट सेल में प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध हैं।

कीमतें और उपलब्धता

HP Victus 16 में तीन रंगों में आएंगे जिनमें सिल्वर (mica silver), नीला (performance blue) और सफ़ेद (ceramic white) शामिल हैं। HP के ये गेमिंग लैपटॉप चार वैरिएंट में लॉन्च हुए हैं जिन्हें आप आज से प्री-आर्डर कर सकते हैं और ये 20 अगस्त से उपलब्ध होंगे। इनमें चिपसेट, स्टोरेज और ग्राफ़िक्स कार्ड का अंतर आप देख सकते हैं। साथ ही इनकी कीमतें भी यहां दी गयी हैं।

HP Victus गेमिंग लैपटॉप स्पेसिफिकेशन

Victus by HP में के दो वैरिएंट में 16.1 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले मौजूद है जो 250 nits ब्राइटनेस, 137 ppi के साथ आएगी। ये दोनों 5th Gen AMD Ryzen 5 5600H चिपसेट पर चलते हैं। जबकि बाकी दे दो हाई-एंड वैरिएंट में 16.1 इंच की FHD+ डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है जो 300 nits ब्राइटनेस, लो ब्लू लाइट लाइट के साथ आएगी। इन दोनों मॉडलों में आपको 5th Gen AMD Ryzen 7 5800H चिपसेट देखने को मिलेगा।

चारों वैरिएंट में मुख्य अंतर ग्राफ़िक्स कार्ड का ही है और गेमिंग लैपटॉप में graphics की भूमिका बहुत अहम है। बेसिक वैरिएंट में आपको NVIDIA GeForce GTX 1650 ग्राफ़िक्स कार्ड दिया गया है। वहीँ इससे ऊपर का वैरिएंट 72,990 रूपए में उपलब्ध होगा और इसमें आपको NVIDIA GeForce RTX 3050 ग्राफ़िक्स कार्ड दिया गया है। हाई-एंड वैरिएंट में Ryzen 7 5800H चिपसेट के साथ NVIDIA GeForce RTX 3050Ti GPU है और सबसे बेहतर वर्ज़न में आपको इसी चिपसेट के साथ  NVIDIA GeForce RTX 3060 graphics card मिलेगा।

इसमें आपको HP Wide Vision वेब कैमरा HD रेज़ॉल्यूशन के साथ मिलता है और 70Wh की बैटरी दी गयी है जो 4 सेल में है और 150W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ ये केवल 30 मिनटों में 50% तक चार्ज हो जाती है। इसमें प्री-इंस्टॉल्ड Windows 10 दिया गया है और साथ ही Microsoft Office Home & Student 2019 भी है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6 (1×2), Bluetooth 5.2 combo यहां हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version