वैसे तो बाज़ार में अपना वर्चस्व बनाये रखने के लिए कोई भी म्युज़िक स्ट्रीमिंग ऐप आपको गाने या प्लेलिस्ट किसी और ऐप पर ट्रांसफर करने या चलाने की आज्ञा नहीं देती है, लेकिन इस बार Apple ने ये कमाल किया है। Apple ने बिना किसी अधिकारिक घोषणा के एक नया Apple Music प्लेलिस्ट एक्सपोर्ट टूल जारी किया है, जिसके साथ यूज़र्स अपने पसंदीदा गाने को किसी अन्य म्यूज़िक स्ट्रीमिंग ऐप पर ट्रांसफर कर सकते हैं, फिलहाल ये टूल आपको केवल YouTube Music पर ही गाने या प्लेलिस्ट ट्रांसफर करने की अनुमति देता है और शर्त ये है कि इसके लिए एक्टिव Apple Music या फिर iTunes Match सब्सक्रिप्शन और एक्टिव YouTube Music अकाउंट होना चाहिए। हालांकि Apple ने इसके साथ ये भी बताया है कि आप Youtube Music पर क्या क्या ट्रांसफर कर पाएंगे और इसका क्या तरीका है। आइये इसे विस्तार से जानते हैं।
Apple Music से Youtube Music पर क्या क्या ट्रांसफर किया जा सकता है ?
- आपने Apple Music पर जो प्लेलिस्ट खुद बनाएं हैं, वो ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
- Apple की बनायी हुई प्लेलिस्ट ट्रांसफर नहीं की जा सकती।
- किसी और की शेयर की हुई प्लेलिस्ट भी आप ट्रांसफर नहीं कर सकते।
- फ़ोल्डर जिसमें आपने अपने Apple Music प्लेलिस्ट को मैनेज कर रखा है, वो भी Youtube Music पर ट्रांसफर नहीं किया जा सकते।
- इसके अलावा यदि आपके प्लेलिस्ट में कोई दूसरी ऑडियो फाइल जैसे, पॉडकास्ट, ऑडियोबुक भी ट्रांसफर नहीं हो सकतीं।
Apple Music से Youtube Music पर गाने कैसे ट्रांसफर करें ?
इसके लिए सबसे पहले आपको Apple के Data and Privacy पेज पर जाकर Apple ID के साथ साइन – इन करना होगा। इसके बाद Transfer a copy of your data को चुनें और आगे स्क्रीन पर आने वाले निर्देशों के अनुसार चलें। ध्यान रखें कि इससे पहले आपके फ़ोन में YouTube Music ऐप मौजूद हो और आप उसमें भी लॉग – इन कर चुके हों। इसके बाद कुछ ही पलों में आपके गाने या प्लेलिस्ट ट्रांसफर हो जाएगी। साथ ही एक बार ट्रांसफर पूरा हो जाने के बाद, Apple से भी आपको एक कन्फ़र्मेशन मेल आएगा। इसके बाद आपकी Apple Music में मौजूद प्लेलिस्ट आपके Youtube Music अकाउंट में कॉपी हो जाएगी। यानि आप अपने iPhone के साथ किसी भी डिवाइस (जिसमें आपका Youtube Music ऐप हो) में भी उसी प्लेलिस्ट से गाने सुन सकते हैं।
ध्यान रखें कि अगर Apple Music की प्लेलिस्ट में से कोई गाना यदि आपको YouTube Music की प्लेलिस्ट में नहीं दिख रहा है, तो उसका अर्थ ये है कि वो इस ऐप में नहीं है। Apple के इस नए कदम के साथ यूज़र्स के लिए अपने पसंदीदा गानों के साथ किसी भी डिवाइस में स्विच करना आसान होगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।