भारत में लेन – देन का तरीका काफी बदल गया है। अब हर छोटी बड़ी चीज़ या अकाउंट ट्रांज़ैक्शन अधिकतर डिजिटली हो गया है। इस बढ़ते डिजिटल ट्रांज़ैक्शन्स को UPI (Unified Payments Interface) ने बेहद आसान बना दिया है। यहां तक कि लोगों को UPI पेमेंट में किसी भी तरह की समस्या न हो, इसीलिए सरकार ने इसे और सुलभ बना दिया है। अब इंटरनेट कनेक्टिविटी न हो (UPI Payment Without Internet) या आपके पास स्मार्टफोन न होकर साधारण फीचर फ़ोन है, तब भी आप UPI का उपयोग कर सकते हैं। NPCI (National Payments Corporation of India) द्वारा दी गयी *99# सेवा के माध्यम से, आप बिना इंटरनेट (UPI Payment Without Internet) और स्मार्टफोन के भी UPI ट्रांज़ैक्शन्स कर सकते हैं।

बिना इंटरनेट UPI पेमेंट कैसे करें – UPI Payment Without Internet
- अपने स्मार्टफोन या फ़ीचर फ़ोन से *99# डायल करें।
- अब सुनाई दे रही भाषाओँ में से अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करें।
- इसके बाद अपना बैंक चुनें और माँगा गया विवरण दर्ज करें।
- अब ‘पैसे भेजें’ विकल्प को चुनें।
- इसके बाद UPI ID, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर में से किसी एक को चुनकर उसके द्वारा भुगतान करने का विकल्प चुनें।
- अब जिसे पैसे भेजने हैं, उसकी जानकारी और भुगतान की रकम दर्ज करें।
- इसके बाद अपना UPI पिन भरें और इस लेन-देन को पूरा करें।
दरअसल, बैंक सर्वर हमेशा सक्रिय होने के कारण कभी भी लेनदेन किये जा सकते हैं। ऐसे में, ये (UPI Payment Without Internet) तरीका उन सभी क्षेत्रों बहुत ज़्यादा उपयोगी है, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी बहुत कम या सीमित है। साथ ही उन लोगों के लिए भी बहुत अच्छा है, जो अभी तक स्मार्टफोन नहीं बल्कि कीपैड वाले फोन का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ वो बिना स्क्रीन के भी आसानी से अपने फ़ोन से UPI कर सकते हैं।
NPCI द्वारा इस सेवा का लाभ SBI, HDFC, ICICI, Axis, PNB, और Bank of Baroda में अकाउंट रखने वाले सभी लोग उठा सकते हैं। ये सभी बैंक *99# सेवा देते हैं।
ध्यान देने योग्य बातें:
इस सेवा के साथ कुछ बातों का ध्यान रखना भी बेहद ज़रूरी है, ताकि आपके पैसे कहीं फंसे नहीं और न ही आप किसी ठगी का शिकार बनो।
- किसी के साथ अपना UPI पिन साझा न करें।
- सिर्फ NPCI के आधिकारिक कोड – *99# का ही इस्तेमाल करें।
- ध्यान दें कि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक लिंक्ड या जुड़ा हुआ है।
- साथ ही ये भी ध्यान रखें कि *99# सेवा के द्वारा आप रोज़ अधिकतम ₹5,000 तक के ही भुगतान कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।