National Payments Corporation of India (NPCI) ने डिजिटल युग की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए UPI One World wallet की घोषणा कर दी है। जिसका उपयोग अब अंतराष्ट्रीय टूरिस्ट द्वारा किया जा सकेगा, अर्थात ये वॉलेट उन ट्रेवलर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, जो विदेशों से भारत घूमने आते हैं, ऐसे में उन्हें कॅश रखने की आवश्यकता नहीं होगी और वो पुरे भारत में कहीं भी आसानी से UPI की सहायता से भुगतान कर पाएंगे। आगे इस UPI One World wallet क्या है? इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: OnePlus Open 2 बैटरी की जानकारी लीक: अगले साल के शुरुआत में हो सकता है लॉन्च
UPI One World wallet क्या है?
NPCI ने IDFC First Bank और Transcorp International Limited के साथ मिल कर Reserve Bank of India (RBI) की निगरानी में UPI One World wallet की शुरुआत की है। ये एक ऐप के रूप में उपलब्ध होगा, जिसे एयरपोर्ट, होटल्स, मनी एक्सचेंज लोकेशंस, और अधिकृत वेबसाइट द्वारा इशू हुई Prepaid Payment Instrument (PPI) द्वारा हासिल किया जा सकता है।
इसका उपयोग करने के लिए यूजर्स को अपने पासपोर्ट और फिजिकल विजा के साथ इस वॉलेट के लिए KYC करवाना होगी। ये इंस्टेंट डिजिटल पेमेंट का एक अच्छा उदाहरण साबित हो सकता है, जो बिलकुल सुरक्षित होगा। इसका उपयोग यूजर्स मर्चेंट स्टोर्स, टिकट बुकिंग, होटल में रूम बुकिंग के भुगतान, रेस्टोरेंट, ट्रांसपोर्टेशन सर्विस जैसे कई भुगतान के लिए कर पाएंगे।
KYC के बाद यूजर्स को इस वॉलेट में डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की सहायता से पैसों को जमा करना होगा उसके बाद ही यूजर इसका उपयोग कर पाएंगे, इसके अतिरिक्त जो भी फॉरेन से आये हुए टूरिस्ट हैं, उन्हें वापस अपने देश जाने से पहले इस वॉलेट से सभी पैसों को विथड्रॉ भी करना आवश्यक है।
ये पढ़े: Amazon Mega Electronics Days Sale: 80% तक डिस्काउंट पर मिल रहे हैं इलेक्ट्रॉनिक सामान
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।