Home बेस्ट 5 2022 नवंबर में आने वाले स्मार्टफोन्स (Upcoming smartphones in November 2022)

2022 नवंबर में आने वाले स्मार्टफोन्स (Upcoming smartphones in November 2022)

0

दिवाली का महीना यानि अक्टूबर अब खत्म हो गया है और साथ ही Amazon और Flipkart की दिवाली सेल भी। इस सेल में हमें कई नए स्मार्टफोन अच्छी कीमतों पर देखने को मिले। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि नवंबर में स्मार्टफोन कंपनियों की गति धीमी होने वाली है। इस महीने काफी नए स्मार्टफोन आने वाले हैं, ख़ासतौर से Qualcomm के Tech Summit के बाद जो नवंबर में ही है और जिसमें Snapdragon 8 Gen 2 के अलावा और भी नयी चिपसेट पेश किये जायेंगे। इसके अलावा पिछले कुछ सालों से भारत में काफी पॉपुलर रही Redmi Note सीरीज़ की अगली किश्त यानि Redmi Note 12 सीरीज़ और इससे टक्कर लेने के लिए Realme 10 सीरीज़ भी इसी महीने भारत में दस्तक देने वाली हैं।

आइये आपको बताते हैं कि नवंबर में आने वाले स्मार्टफोन कौन-से हैं ?

ये पढ़ें: इन स्मार्टफोनों पर हाई क्वालिटी में देखें अपने बेस्ट हिंदी शो

नवंबर 2022 में आने वाले मोबाइल फ़ोन्स (Upcoming Mobile Phones in November 2022)

Xiaomi 12T series

ये Xiaomi की फ्लैगशिप सीरीज़ है, जो इस महीने भारत में Qualcomm के Tech Summit के आस-पास ही भारत में दस्तक दे सकती है। इस सीरीज़ को पहले चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इसमें दो स्मार्टफोन हैं, जिनमें Xiaomi 12T MediaTek 8100 चिपसेट के साथ आएगा और प्रो मॉडल Xiaomi 12T Pro में आपको लेटेस्ट Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट मिलेगा। साथ ही ये Pro वैरिएंट 200MP कैमरा के साथ आने वाला दुनिया में दूसरा फ़ोन है। इस प्राइमरी सेंसर के अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर भी शामिल होगा। ये दोनों ही स्मार्टफोनों में 5000mAh की बैटरी और 120W की फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है।

Redmi Note 12 सीरीज़

Redmi Note 12 सीरीज़ चीन में अभी अभी लॉन्च हुई है और इसमें चार स्मार्टफोन आये हैं। अब नवंबर में ये भारत में भी आएगी। अच्छी बात ये है कि इसमें Redmi Note 12 Pro+ में 200MP का कैमरा और 120W की फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है, जबकि इसकी कीमत 25,000 रूपए के आस-पास है। इसके अलावा Redmi Note 12 Discovery Edition भी आया है, जिसमें 4300mAh की बैटरी के साथ 210W की फ़ास्ट चार्जिंग है। ये फ़ोन 210W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है और चीन में इसे लगभग 27,000 रूपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज़ में Redmi Note 12 और Note 12 Pro भी सामने आये हैं।

ये पढ़ें: Redmi मिड-रेंज फ़ोन में लेकर आया 200MP कैमरा और 210W फ़ास्ट चार्जिंग

iQOO Neo 7

iQOO Neo 6 को भारत में अच्छा रेस्पॉन्स मिला है और अब इसका सक्सेसर iQOO Neo 7 भी नवंबर में भारत में लॉन्च होगा। ये स्मार्टफोन हाल ही में चीन में लॉन्च हो चुका है। Neo 7 में 6.78-इंच की फुल एचडी+ AMOLED 120Hz डिस्प्ले, और ये MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 12GB तक की LPDDR5 रैम और 512GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज दी गयी है। ये चिपसेट काफी पावरफुल और परफॉरमेंस को और स्मूथ करने के लिए इसमें 4013mm² वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम भी है।

iQOO Neo 7 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जबकि Neo 6 में 80W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें 50MP का प्राइमरी रियर सेंसर Sony IMX766V सेंसर के साथ, 8MP अल्ट्रा वाइड और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

ये पढ़ें: iQOO Neo 7 लॉन्च : मात्र 30,000 के बजट में मिलेंगे Dimensity 9000+ चिप और 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

OnePlus Nord 3

OnePlus भी Nord सीरीज़ में अपना अगला स्मार्टफोन नवंबर में ही पेश कर सकता है। OnePlus Nord 3 की कीमत भी 30,000 रूपए तक ही होने के आसार हैं और इस कीमत पर जो फ़ीचर आपको इस फ़ोन में मिल सकते हैं, वो हैं 6.7 इंच की फुल एचडी+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले, MediaTek 8100 चिपसेट, ट्रिपल रियर कैमरे और 150W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट। ये फ़ीचर हम पहले OnePlus के OnePlus 10R में भी देख चुके हैं, लेकिन उसकी कीमत ज़्यादा थी।

Realme 10 सीरीज़

जब Redmi अपनी सबसे पॉपुलर फोनों की नयी सीरीज़ ला रहा है, तो फिर Realme भी पीछे नहीं रहना चाहता। कंपनी ने ये घोषणा कर दी है कि Realme 10 सीरीज़ को नवंबर में ही लॉन्च किया जायेगा। रिपोर्ट कहती हैं कि इसमें भी Realme 9 सीरीज़ की तरह पहले दो ही स्मार्टफोन आएंगे – Realme 10 और Realme 10 Pro+। साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि आगे आने वाले और महीनों में इस सीरीज़ में और भी फ़ोन जुड़ेंगे।

इनमें से Realme 10 Pro+ को भी MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। Realme 10 Pro+ में 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED स्क्रीन आएगी और साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल सकता है। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है।

इसके अलावा Realme 10 4G में MediaTek Helio G99 चिपसेट और 6.4 इंच की फुल एचडी+ 90Hz AMOLED डिस्प्ले आ सकते हैं। इस स्मार्टफोन में भी ट्रिपल रियर सेंसर होंगे, लेकिन यहां फ़ास्ट चार्जिंग केवल 33W की ही होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version