दिसंबर 2024 में आने वाले स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

साल 2024 का आखिरी महीना स्मार्टफोन फैंस के लिए बेहद ख़ास होने वाला है। नए डिज़ाइन , पावरफुल फीचर्स और सबसे ख़ास हाल ही लॉन्च हुए नए Qualcomm और MediaTek के चिपसेटों के साथ, दिसंबर में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं, जो यूज़र एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएंगे। आने वाले महीने में कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन हमें नज़र आएंगे, जिनमें चाहे बैटरी लाइफ हो कैमरा परफॉर्मेंस अपग्रेड हो, या फिर प्रोसेसिंग स्पीड—इनमें आपको कई बड़े अपग्रेड मिलेंगे।

दिसंबर 2024 में आने वाले स्मार्टफोन की सूची में फ्लैगशिप मॉडल से लेकर बजट-फ्रेंडली विकल्पों तक, कई फ़ोन बाज़ार में दिखेंगे, जो हर तरह के उपभोक्ता की ज़रूरतों को पूरा करेंगे। आइये इन आने वाले स्मार्टफोनों के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

दिसंबर 2024 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones In December 2024

1. OnePlus 13

OnePlus 13 design

OnePlus 13 का लॉन्च चीन में दिसंबर 2024 के लिए तय है, जबकि विश्व स्तर पर ये 2025 की शुरुआत में आ सकता है। इस फ्लैगशिप डिवाइस में 6000mAh की बड़ी बैटरी और Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट जैसे फ़ीचर होंगे। हर बार की तरह इस बार भी OnePlus के फ्लैगशिप मॉडल के कैमरा सेटअप को Hasselblad ही ट्यून करेगा।

OnePlus 13 का डिस्प्ले इसके प्रमुख हाईलाइट है। इसमें 6.82-इंच का BOE X2 OLED पैनल है, जो 2K रेज़ॉल्यूशन के साथ आएगा। इसमें Dolby Vision, HDR सपोर्ट के साथ 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी है। इसके अलावा ये फ़ोन इस बार 24GB RAM और 1TB तक के स्टोरेज विकल्पों के साथ आ सकता है। कैमरा सेटअप में 50MP का Sony LYT-808 प्राइमरी सेंसर, 50MP का Periscope लेंस और 50MP का Ultra-wide लेंस शामिल है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसकी बैटरी 6,000mAh की होगी, जो 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

2. Xiaomi 15 सीरीज़

Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro अक्टूबर 2024 के अंत में चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुके हैं और भारत में जल्द लॉन्च होने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, Xiaomi 15 को हाल ही में BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स) वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे पता चलता है कि ये जल्दी ही भारत में लॉन्च होगा।

Xiaomi 15 सीरीज़ में बेस मॉडल में 6.36-इंच का 1.5K 8T LTPO OLED डिस्प्ले और Pro मॉडल में 6.73-इंच की 2K OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इसके अलावा ये फ़ोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर काम करते हैं और Android 15 आधारित HyperOS 2 यूज़र इंटरफ़ेस है। फोन में Leica द्वारा ट्यून किये गए कैमरा हैं, जिनमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का फ्रंट कैमरा शामिल हैं। इसके अलावा इनमें इसके अलावा, इनमें 5,400mAh (Xiaomi 15) और 6100 mAh (Xiaomi 15 Pro) की बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दोनों ही IP68 सर्टिफाइड हैं और इनमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर हैं।

3. iQOO 13

iQOO 13 3 दिसंबर 2024 को लॉन्च होने वाला है और इसमें भी Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा। भारत में इसके 12GB और 16GB रैम के साथ आने की संभावना है, और साथ में 1TB तक की UFS 4.1 स्टोरेज मीलगि। iQOO 13 में RGB LED लाइटिंग दी गई है, जो इसके डिज़ाइन को बेहतर बनाती है।

iQOO 13 6.82-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, 6,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचरों से लैस होगा। फ्रंट कैमरा 32MP का होगा, और रियर और फ्रंट दोनों से आप 4K 60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे। इसके अलावा इसमें 6,000mAh की बड़ी आएगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फ़ोन IP68/IP69 रेटिंग के साथ आएगा, यानि पानी और धूल से भी ये सुरक्षित है।

4. Redmi Note 14 सीरीज़

Redmi Note 14 सीरीज़ भारत में 9 दिसंबर 2024 को लॉन्च होने जा रही है। इस सीरीज़ में तीन – Redmi Note 14, Note 14 Pro, और Note 14 Pro+ मॉडल शामिल होने की संभावना है। Redmi Note 14 Pro+ में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट मिलेगा, हालांकि भारतीय वेरिएंट में भी यही प्रोसेसर होगा या नहीं, ये पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, Dolby Vision और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी।

Redmi Note 14 सीरीज़ की कीमत की बात करें तो बेस मॉडल Redmi Note 14 की शुरुआती कीमत ₹21,999 से शुरू होने की उम्मीद है। टॉप-एंड मॉडल Redmi Note 14 Pro+ का दाम ₹39,999 तक जा सकता है। इस सीरीज़ में 6,200mAh की बड़ी बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके हाई मॉडल में IP68 रेटिंग और AI-पावर्ड फीचर्स भी मौजूद होंगे।

5. Vivo X200 सीरीज़

Vivo X200 सीरीज टीजर

Vivo X200 सीरीज़ का लॉन्च दिसंबर 2024 के अंत में चीन में होने की उम्मीद है, जबकि ग्लोबल लॉन्च 2025 की शुरुआत में हो सकता है। इस सीरीज़ में उन्नत कैमरा सिस्टम दिया जाएगा, जिसमें ZEISS के साथ साझेदारी की गई है। फोन में 1-इंच का Sony IMX989 सेंसर और गिंबल स्टेबलाइज़ेशन जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। यह स्मार्टफोन्स Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2K AMOLED डिस्प्ले पर काम करेंगे। यह सीरीज़ खासतौर पर फोटोग्राफी और परफॉर्मेंस को प्राथमिकता देने वाले यूज़र्स को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की गई है।

6. iQOO Neo 10 Pro

iQOO Neo 10 Pro दिसंबर 2024 में लॉन्च होने वाला है। यह फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर आधारित होगा, जो हाई-एंड गेमिंग और मल्टीटास्किंग में बेहतरीन प्रदर्शन करेगा। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो गेमिंग और मीडिया के लिए शानदार अनुभव प्रदान करेगा। इस डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, कैमरा सेटअप में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर होगा, जो लो-लाइट फोटोग्राफी में बेहतरीन प्रदर्शन करेगा।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageWhatsApp के वो छुपे हुए फ़ीचर जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे

WhatsApp लगातार अपने यूज़र्स के लिए नए फ़ीचर लाता रहता है, जिससे ऐप सुविधाजनक और उपयोगी बनी रहे। किसी ख़ास कॉन्टैक्ट के लिए कस्टम नोटिफिकेशन लगाने से लेकर मैसेज पिन करने और अपना अवतार बनाने तक, इसमें कई ऐसे फ़ीचर हैं, जिन्हें बहुत से लोग नहीं जानते। ये ऐप अपने यूज़र्स को कई ऐसे ख़ास …

Imageदिसंबर 2023 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones in December 2023

नवंबर 2023 का महीने में नए स्मार्टफोन बहुत ज़्यादा लॉन्च नहीं हुए हैं, लेकिन नए फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 के साथ पहला फ़ोन ज़रूर नज़र आया। इसके अलावा Google Pixel 8 सीरीज़ जैसे प्रीमियम फ़ोन से लेकर Lava Blaze Pro जैसे किफ़ायती फ़ोन हमने नवंबर में देखे। लेकिन आने वाले महीने में, दिसंबर …

Imageमार्च 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

फरवरी 2024 में OnePlus 12 और iQOO Neo 9 Pro के दो पॉपुलर फ़ोन छोड़कर बाकी महीना थोड़ा ठंडा रहा। हालांकि आने वाले महीने यानि मार्च 2024 में ऐसा नहीं होने वाला है। मार्च 2024 में कई ऐसे स्मार्टफोन बाज़ार में आने वाले हैं, जिनसे आप काफी प्रभावित हो सकते हैं। MWC 2024 में कई …

Imageनवंबर 2024 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones In November 2024

अगर आप एक नए स्मार्टफोन के इंतज़ार में हैं, तो कुछ दिन और ठहर जाइये, क्योंकि अक्टूबर में MediaTek और Qualcomm के नए फ्लैगशिप चिपसेट आने के बाद, लगभग सभी बड़ी कंपनियों के अपने नए स्मार्टफोनों की घोषणा की है, जो आपको नवंबर में देखने को मिलेंगे। अगले महीने कई बड़े ब्रांड्स अपने नए स्मार्टफोन्स …

Imageअक्टूबर 2024 में आने वाले स्मार्टफोन

सितम्बर के महीने में हमने कई बड़े लॉन्च देखे, जिनमें नयी iPhone 16 सीरीज़ भी शामिल है और एंड्रॉइड फोनों को देखें तो, इनमें Moto Razr 50, Samsung Galaxy S24 FE, और Vivo V40e जैसे फोन शामिल हैं। लेकिन वहीँ अक्टूबर के महीने में Qualcomm का नया फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 4 और MediaTek …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products