आगामी दिसम्बर महीने में लांच होने वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

पिछले महीने भी भारतीय बाजारों में काफी नए स्मार्टफोन दिखाई दिए जिनमे से हाल ही में लांच हुए Redmi Note 6 Pro और Realme U1 एक नया आकर्षण साबित होते है। इसी तरह इस महीने भी कुछ नए और बेहतरीन स्मार्टफोन दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

कुछ डिवाइस जैसे Asus Zenfone Max Pro M2 का टीज़र भी पेश कर दिया गया है। कुछ स्मार्टफोन ऐसे भी है जिनके भारत में लांच होने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जल्दी ही लांच किये जा सकते है। तो चलिए नज़र डालते  है कुछ ऐसी ही आगामी डिवाइसों पर:

यह भी पढ़िए: Smartprix People’s Choice Award 2018 – वोट करे

आगामी दिसम्बर महीने में लांच होने वाले स्मार्टफोन

1. Asus Zenfone Max Pro (M2)

Asus जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Zenfone Max Pro M2 को 11 दिसम्बर को भारत में लांच करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मुख्य रूप से यह M1 का एक अपग्रेड वर्जन होगा जो सिर्फ फ्लिप्कार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होएगा। फोन में आपको सामने नौच-डिस्प्ले और गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दी जा सकती है।

अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यहाँ स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ 4GB और 6GB रैम का विकल्प दिया जा सकता है। पीछे की तरफ 12MP+5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप या ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है। अगर बाज़ार में मुकाबले को देखा जाये तो यह डिवाइस Redmi Note 6 Pro के विकल्प के तौर पर पेश की जाएगी।

2. Nokia 8.1

इस साल नोकिया ने अपने एंड्राइड वन स्मार्टफोन के साथ अच्छी शुरुआत की है लेकिन साल के अंत में भी अपने नए Nokia 8.1 को भी लांच करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। कंपनी द्वारा पेश किये जाने वाले इस स्मार्टफोन में आपको 2.2GHz ओक्टा-कोर 710 चिपसेट के साथ 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज का विकल्प भी पेश किया जा सकता है।

अगर रिपोर्ट्स की माने तो यहाँ पीछे की तरफ 12MP+13MP का ड्यूल रियर कैमरा और सामने 20MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फ़ोन में 3500mAh की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट की बैटरी भी दी जा सकती है। डिस्प्ले के रूप में 6.18-इंच FHD+ डिस्प्ले 18.7:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ पेश की जा सकती है।

3. Oppo R17 Pro

ट्रिपल कैमरा के साथ Oppo भी अपने नए स्मार्टफोन R17 Pro को इंडिया में 4 दिसम्बर को पेश करने के लिए मीडिया इनवाइट भी भेज चूका है। Oppo के इस आकर्षक स्मार्टफोन में आपको सामने की तरफ 6.4-इंच की FHD+ डिस्प्ले 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी जा सकती है। प्रोसेसर के रूप में स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट दिया जा सकता है।

पीछे की तरफ 12MP+20MP+एक 3D स्टीरियो कैमरा सेंसर सेटअप दिया जा सकता है। सामने 25MP के सेल्फी कैमरा के साथ-साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में VOOC चार्जिंग सपोर्ट वाली 3700mAh की बैटरी दी जा सकती है।

4. Lenovo Z5s

Lenovo Z5s, Lenovo द्वारा पेश किये जाने वाला पहला स्मार्टफोन होगा जिसमे सेल्फी कैमरे को एक कट-आउट या सीधे शब्दों में कहे तो छेद में जगह दी जा सकती है.लेनोवो ने यह भी सुनिश्चित किया है की यह डिवाइस दिसम्बर महीने में लांच की जाएगी हालांकि अभी के लिए कोई आधिकारिक डेट नहीं बताई गयी है।

अगर लीक हुई जानकारी को आधार माने तो यहाँ पर बिना नौच के फुल-व्यू FHD+ डिस्प्ले दी जा सकती है। पीछे की तरफ की लीक इमेज से यह भी संभवना मिलती है की डिवाइस में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ-साथ सामने की तरफ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।

5. OnePlus 6T McLaren Edition

स्पोर्ट्स कार मेकर McLaren और स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने साथ मिलकर अपने नवीनतम फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6T के एक स्पेशल एडिशन को लांच करने वाली है। 12 दिसम्बर को OnePlus 6T Melaren एडिशन को इंडिया में लांच किया जायेगा।

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो तो यहाँ उम्मीद यही है की डिवाइस 10GB रैम दी जा सकती है वरना 8GB रैम तो निश्चित ही है। सामने की तरफ 6.41-इंच FHD AMOLED के साथ गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन भी दी जा सकती है।

उपरोक्त बताई गयी डिवाइसों के अलावा अगर किसी और डिवाइस से जुडी कोई और जानकारी प्राप्त होती है तो हम लेख को जल्द अपडेट करेंगे तब तक बने रहिये हमारे साथ!!!

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

Imageआगामी नवम्बर महीने में लांच होने वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

हमेशा की तरह इस महीने में भी पिछले महीने की तरह कुछ नए स्मार्टफोन भारत ही नहीं अन्य देशों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इनमे से कुछ डिवाइस जैसे Realme X2 Pro के तो मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए है। जबकि कुछ के बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्ठी …

Imageआगामी नवम्बर महीने में लांच होने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन

पिछले महीने भी भारतीय बाजार में काफी नए फोन दिखाई दिए है जिनमे हाल ही में लांच हुए Pixel 3 और OnePlus 6T इस महीने का ख़ास आकर्षण साबित हुए है। इसी तरह अगले महीने भी कुछ नए और बेहतरीन स्मार्टफोन दस्तक देने के लिए तैयार है। कुछ डिवाइस जैसे Huawei Mate 20 और Redmi …

Imageमार्च 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

फरवरी 2024 में OnePlus 12 और iQOO Neo 9 Pro के दो पॉपुलर फ़ोन छोड़कर बाकी महीना थोड़ा ठंडा रहा। हालांकि आने वाले महीने यानि मार्च 2024 में ऐसा नहीं होने वाला है। मार्च 2024 में कई ऐसे स्मार्टफोन बाज़ार में आने वाले हैं, जिनसे आप काफी प्रभावित हो सकते हैं। MWC 2024 में कई …

Imageअप्रैल में लॉन्च होने वाले OnePlus Nord CE 4 क्या आपको इंतज़ार करना चाहिए? – लॉन्च से पहले सामने आयी ये सारी जानकारी

OnePlus ने कुछ ही साल पहले अपनी Nord सीरीज़ की शुरुआत की थी, जिसके साथ कंपनी मिड-रेंज बाज़ार में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है। आने अगले सप्ताह 1 अप्रैल, 2024 को OnePlus का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 भारतीय बाज़ार में लॉन्च होगा। सम्भावना है कि इसे 25,000 से 30,000 …

Discuss

Be the first to leave a comment.