जल्द आने वाला है व्हाट्सएप्प में ये नया बदलाव कोई नहीं खोल पायेगा आपकी चैट

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

जब भी आप किसी मैसेंजर की बात करते है तो सबसे पहले WhatsApp Messenger का नाम ही सामने आता है। यह एप्लीकेशन पूरी दुनिया के साथ-साथ भारतीय यूजर को भी काफी पसंद आती है जिसका सबूत है की 1.5 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर।

पिछले अपडेट में जहाँ पर आपको स्टीकर के रूप में एक फीचर फीचर प्राप्त हुआ है उस से पहले भी समय-समय पर पेश किये अपडेट एप्लीकेशन को और मजेदार और सुरक्षित बनाते है। हाल ही में प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही आपको WhatsApp का एक नया अपडेट देखने को मिल सकता है जिसमे कुछ नए और बेहतर सुधार पेश किये जायेंगे। तो चलिए डालते है उनपर एक नज़र:

यह भी पढ़िए:

WhatsApp पर उपलब्ध होने वाले आगामी अपडेट

1. फिंगरप्रिंट अनलॉक

WhatsApp में जल्द ही आपको फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन का फीचर दिया जा सकता है। इस नए फीचर के बाद व्हाट्सएप्प के सेटिंग्स के तहत एक नया फिंगरप्रिंट सेंसर का विकल्प दिया जायेगा जिसको आप अपनी मर्ज़ी के अनुसार ऑन या ऑफ कर सकते है। इस फीचर के बाद WhatsApp पर की गयी आपकी चाट पूरी तरह सुरक्षित रहेंगी। यूजर को अप्प्लिकैतोन खोलने के लिए हर बार अपने फिंगरप्रिंट का सितेमाल करना होगा।

2. ऑडियो पिकर

व्हाट्सएप्प में आपको वौइस मैसेज भेजने के लिए आपको ऑडियो फाइल बार-बार सेलेक्ट करनी पड़ती है और आप भेजने से पहले उसको सुन भी नहीं सकते है तो अब व्हाट्सअप्प अपने नए अपडेट के साथ आपको अब एक साथ 30 ऑडियो फाइल भेजने की सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही आप फाइल भेजने के साथ उसका प्रीव्यू भी भी देख सकते है।

3. डार्क मोड

अज एक समय में यूजर को रात को फोन चलने की काफी आदत हो गयी है जिसको देखते हुए सभी लोकप्रिय एप्लीकेशन अपने डार्क मोड को पेश कर रही है और इसी क्रम में अप व्हाट्सएप्प भी आपके लिए जल्द ही डार्क मोड फीचर लेन की पूरी तैयारी कर चूका है। उसके बाद आप आराम से इसका इस्तेमाल कर सकते है और यह आपकी आँखों को भी सुरक्षित रखेगा।

4. मीडिया प्रीव्यू

यहाँ अपर अगर रिपोर्ट्स सच साबित होती ई तो WhatsApp में अब आपको कोई मीडिया फाइल प्राप्त होने पर आपको एप्लीकेशन को खोले बिना सिर्फ नोटिफिकेशन बार के जरिये इस फाइल का प्रेविरे देख सकते है। यह फीचर उन लोगो के लिए काफी फायदेमद साबित हो सकता है जो ज्यदा ऑनलाइन रहना पसंद नहीं करते है।

व्हाट्सएप्प से जुडी नये फीचर

उपरोक्त बताये गये सभी फीचर यहाँ पर रिपोर्ट्स के आधार पर सूची में रखे गये है। यह अपडेट आपको कुछ समय में बीटा अपडेट के साथ प्राप्त हो जाएँगी तो अगर आपको कोई भी समस्या को या कोई और अपडेट के बारे में जानकारी मिले तो नीचे कमेंट सेक्शन में साझा करे।

Related Articles

ImageNothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी …

Imageजल्द आने वाला है WhastApp में यह अहम फीचर; जाने कैसे कर पाएंगे इसका इस्तेमाल

WhatsApp काफी समय से अपनी एप्लीकेशन को iOS, एंड्राइड और विंडो फ़ोनों के लिए और भी बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर अपडेट पेश करते रहते है। WhatsApp ने अब यूजर के लिए चाट को और भी बेहतर करने के लिए स्टीकर फीचर को भी उपलब्ध करवाने की तैयारी आकर ली है। अभी यह फीचर …

ImageWhatsApp में कैसे करे डार्क मोड का इस्तेमाल अपने एंड्राइड या iOS स्मार्टफोन में

WhatsApp पर हर महीने लगभग 1.5 बिलियन एक्टिव यूजर के साथ आज तक की सबसे लोकप्रिय कम्युनिकेशन एप्लीकेशन साबित हुई है। सबसे आगे होने के बावजूद भी फेसबुक के स्वामित्व वाली हमेशा ही अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर रोल-आउट करती रहती है। इन सब नए फीचर में सबसे खास है …

ImageSamsung Galaxy M55 लॉन्च हुआ, जानें किन खूबियों के साथ ये भारत में दे सकता है दस्तक

Samsung ने आज अपनी Galaxy M-सीरीज़ में एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55 5G लॉन्च किया है। ये फ़ोन फिलहाल ब्राज़ील में पेश किया गया है और आने वाले दिनों में ये भारत में भी दस्तक देगा। फ़ोन में ओक्टा कोर Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर, AMOLED स्क्रीन और 5,000mAh बैटरी जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। …

Imageक्या है Blue Aadhaar कार्ड, कैसे करें अप्लाई ?

भारत में आधार कार्ड की महत्ता बताने की ज़रुरत नहीं है। भारत के सभी नागरिकों के लिए आधार कार्ड न केवल एक पहचान पत्र है, बल्कि ये पूर्ण रूप से आपकी पहचान है, जिसके द्वारा आपका कोई काम जैसे बैंकों में अकाउंट खुलवाना, कोई नयी संपत्ति या गाड़ी खरीदना, दफ्तर में प्रूफ, बच्चों का स्कूल …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products