टॉप 10 टेनिस गेम्स आपकी एंड्राइड डिवाइस के लिए जो आयेंगे आपको काफी पसंद

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

स्पोर्ट्स की बात करे तो दुनिया में टेनिस सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है लेकिन यहाँ पर आप क्रिकेट और फुटबॉल की तरह रोजाना मैच की उम्मीद नहीं रख सकते है। अभी ऑस्ट्रेलियाई ओपन टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में चल रहा है और लाखों प्रशंसक रोजाना अपनर पसंदीदा प्लयेर को देखते है और सोचते है की यह एक्सपीरियंस आपको रोजाना मिले।

तो इसलिए हम आपके लिए लेकर आये है आपकी एंड्राइड डिवाइस के लिए बेहतरीन टेनिस गेम जो आपको एक अच्छा एक्सपीरियंस देने के साथ डेली-चैलेंज और टूर्नामेंट खेलने पर आपको वर्ल्ड चैंपियन होने का भी अनुभव प्राप्त होगा।

यह भी पढ़िए: PUBG के 0.10.5 अपडेट में मिलेंगे आपको यह नए अपडेट और सुधार

एंड्राइड डिवाइस के लिए बेहतरीन टेनिस गेम

1. 3D Tennis

3D Tennis एक काफी बेहतरीन Tennis सिमुलेशन गेम है जो सही मायने में एक 3D फिजिक्स आधारित गेम-प्ले प्रदान करता है। यहाँ पर आपको तेज़ और काफी स्मूथ कण्ट्रोल मोड मिलता है जहाँ पर बल को हित करने के लिए  सिर्फ स्वाइप करने की जरूरत होती है।

क्विक-प्ले मोड, वर्ल्ड टूर मोड़ के साथ यहाँ पर आपको अपने करैक्टर के रूप में चुनने के लिए काफी अधिक संख्या में विकल्प दिए गये है ताकि आप आसानी से अपने पसंद के खिलाडी के साथ अपना ग्रैंड-स्लैम टूर्नामेंट को खेल कर जीत भी सकते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

2. Ultimate Tennis

Ultimate Tennis 3D भी एक टेनिस सिमुलेशन गेम है जहाँ पर आपको बेहतर ग्राफ़िक्स के साथ-साथ बेहतर कण्ट्रोल भी मिलते है। यहाँ पर आपको बॉल को हिट करने के लिए स्वाइप करना जरूरी है। गेम में दिए गये अलग-अलग गेम मोड आपको काफी आएंगे। यहाँ पर आपको वन-हैण्ड या टू-हैण्ड कण्ट्रोल में से भी चुनने का विकल्प दिया गया है।

वर्ल्ड टूर, लीग और ऑनलाइन मल्टी-प्लेयर मोड के साथ यह गेम आपको काफी अलग-अलग जगहों पर खेलने की सुविधा देता है। इस गेम में आपको कुछ स्पेशल मूव भी देखने को मिलते है जिनका आप थोडा एक्स्ट्रा फायदा भी उठा सकते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

3. Hit tennis 3

अगर आप एक साइज़ में छोटा और एक अच्छा गेम चाहते है तो Hit Tennis 3 एक बेहतर गेम साबित हो सकता है जहाँ पर आपको सिर्फ अपनी ऊँगली के इशारे पर बॉल को हिट करना होता है और यह चीज आपको एक दम रियल टेनिस एक्सपीरियंस प्रदान करती है। इस छोटे और आकर्षक गेम की लोकप्रियता इसी बात से साबित होती है की यह गेम लगभग 20 मिलियन लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है।

यहाँ से करे डाउनलोड

4. Stick Tennis

Stick Sports हमेशा से ही स्पोर्ट्स से जुड़े काफी बेहतरीन गेम पेश करता आया है जिसमे से एक है Stick Tennis। यहाँ पर आपको सिमुलेशन पर ज्यादा ध्यान ना देते हुए केवल बेहतर एक्सपीरियंस और मनोरंजन पर ध्यान दिया गया है। Stick tennis में आपको बेहतर ग्राफ़िक के साथ बहुत ही आसान कण्ट्रोल दिए गये है।

आप यहाँ पर 70 से भी ज्यादा प्लेयरों में से अपने पसंद के प्लेयर को चुन सकते है जो एक दम रियल कोर्ट सरफेस पर आपको एक आकर्षक गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। यहाँ पर आप डेली-चैलेंज के माध्यम से भी विशेष आइटम्स प्राप्त कर सकते है। यह फ्री एप्लीकेशन है लेकिन बीच-बीच में कुछ ऐड भी देखने को मिल सकते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

5. Australian Open Game

Australian Open Game ऑस्ट्रेलियन ओपन का आधिकारिक गेम है जो एक टेनिस सिम्युलेटर है। गेम में आप अपने खुद के टेनिस प्लेयर बना सकते है और उनके माध्यम से ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट खेल सकते है। अगर आपके पास समय कम है तो आप आसानी से क्विक मैच मोड के जरिये विश्व के प्रसिद्ध खिलाडियों के खिलाफ खेल सकते है।

आप यहाँ पर हर साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने वाले खिलाडियों को अनलॉक कर सकते है। डेवलपर ने द्वारा किया है इस गेम के कण्ट्रोल काफी आसान है जिनको आप काफी जल्दी सीख सकते है और गेम-प्ले भी काफी अच्छा है।

यहाँ से करे डाउनलोड

6. Virtua Tennis Challenge

अब नाम आता है Virtua ennis Challenge जो एक काफी रियल एक्सपीरियंस देने वाला एंड्राइड गेम है। यहाँ पर आप 18 अलग-अलग स्टेडियम में लगभग 50 प्लेयर के विरुद्ध पूरी दुनिया में घूम-घूम कर खेलते है। यहाँ पर अलग-अलग टच से अलग-अलग शॉट जैसे स्लाइस शॉट, ड्राप शोर्ट आदि खेल सकते है।

यहाँ पर आपको सिंगल या डबल दोनों तरह से खेलने का मोड दिया गया है। इसके अलाव आपको यहाँ पर SPT वर्ल्ड टूर, एक्सेप्शन मैच, मल्टी-प्लेयर आदि का इस्तेमाल कर सकते है। मल्टी-प्लेयर मोड आप ब्लूटूथ के द्वारा इस्तेमाल कर सकते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

7. Stickman Tennis

अगर टेनिस खेलने के अलावा आप थोडा एक्स्ट्रा फन चाहते है तो आप यह टेनिस का गेम पसंद कर सकते है यहाँ पर आप एक स्टिक-मैंन करैक्टर के साथ एक आकर्षक अनुभव प्राप्त कर सकते है। Stickman टेनिस एक अच्छा गेम है जहाँ पर आपको आसान कण्ट्रोल और बेहतर वातावरण मिलता है।

अगर आप एक चैलेंज में है तो आप आसानी से क्विक मैच के जरिये छोटा मैच खेल सकते है या सीजन टूर के जरिये एक फुल टूर्नामेंट का आनंद उठा सकते है। पुरे सीजन में आपको 64 अलग-अलग टूर्नामेंट 5 अलग-अलग लेवल सेट करके लगभग 100 विरोधियों से मैच खेल सकते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

8. Cross Court Tennis 2

यह एक काफी हद तक रियल एक्सपीरियंस देने वाले खेलो में से एक है यहाँ पर आपको बॉल को मारने पर आपको हल्का वाइब्रेशन भी महसूस होता है। खेलने पर बॉल की स्पीड काफी तेज़ होती है जो आपको ऐसा महसूस नहीं होने देगी की आप कोई आसान गेम खेल रहे हो।

आप स्किन कलर, बालों आदि की सहयता से अपना खुद का प्लेयर भी बना सकते है। आप गेम में अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने के लिए खुद का कस्टम ट्रेनिंग प्रोग्राम भी बना सकते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

9. Stick Tennis Tour

स्टिक स्पोर्ट्स के Stick Tennis के साथ यहाँ पर उन्होंने Stick tennis Tour भी पेश किया है जो एक टेनिस के फेन को काफी पसंद आ सकता है। Tennis Tour का गेम-प्ले भी काफी आकर्षक है जिसमे आपको काफी अलग-अलग आइटम जीतने को मिलते है।

यहाँ पर आप अपनी पसंद का करैक्टर बना भी सकते है और हर बार मैच शुरू होने से पहले उसको एडिट भी कर सकते है। इसके आलवा आप यहाँ पर अपने प्रदर्शन पर नज़र भी बनाये रख सकते है जिसके साथ आपको 80 से भी ज्यादा जगहों और 1q80 से भी ज्यादा प्लेयरों का इस्तेमाल करने को मिलता है।

यहाँ से करे डाउनलोड

10. Play Tennis

अंत में हम बात करते है उस गेम की जिसमे आपको खिलाडी नहीं दिखाई देते है लेकिन मज़ा आपको ऊपर बताये खेलों जितना ही आता है। यहाँ पर आपको Serve करने के साथ-साथ वॉली, ड्राप शॉट्स आदि करने की भी सुविधा दी गयी है। आप यहाँ पर 10 अलग-अलग देशों के टूर्नामेंट में खेलने का भी मौका मिलता है।

Play Tennis का तरीका काफी सटीक है जो लग्बह्ग सभी डिवाइसों में आसानी से खेला जा सकता है। आप अपनी ऊँगली द्वारा रैकेट को कण्ट्रोल कर सकते है। आप स्क्रीन पर अपनी ऊँगली घुमाते है और बॉल को हिट करते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

एंड्राइड डिवाइस के लिए उपलब्ध टेनिस गेम्स

ऊपर बताये गये सभी गेम आपको फ्री में प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो जायेंगे। यहाँ पर ग्राफ़िक सभी में समान ना हो लेकिन यह गेम आपको कुछ समय के एक अच्छा एक्सपीरियंस देने में सक्षम है। इनके अलावा अगर आप कोई और गेम खेलते है या पसंद करते है तो नीचे कमेंट सेक्शन में हमे बताये!!!

Related Articles

ImagePoco C61 मात्र 7,499 रुपए में भारत में लॉन्च हुआ

POCO ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Poco C61 लॉन्च किया है। C-सीरीज़ में ये कंपनी का नया फ़ोन है। इस नए बजट फ़ोन के डिज़ाइन में काफी बदलाव नज़र आ रहे हैं। रियर पैनल पर बीचे में एक बड़ा गोल कैमरा मॉड्यूल है और ग्लास फिनिश दी गयी है। इसके अलावा आगे स्क्रीन …

Imageफ्री में उपलब्ध इन बेहतरीन एंड्रायड गेमों को खेलने के बाद, समय भूल जायेंगे आप

मोबाइल गेमिंग का इतिहास तो लगभग 15 साल पहले शुरू हुआ है, लेकिन आज यहां तक आते-आते, मोबाइल गेमिंग इतनी लोकप्रिय हो चुकीहै, कि कंपनियां अलग से गेमिंग के लिए फ़ोन बनाने लगी हैं। पिछले कुछ सालों से नए जो गेम आ रहे हैं, उनमें ग्राफ़िक्स का काफी ध्यान रखा जाता है और डिजाइनिंग …

Imageसाल 2018 के सबसे बेहतरीन गेम्स आपकी एंड्राइड डिवाइस के लिए

साल 2018 के अंत तक आपको लाखों की संख्या में गेम्स उपलब्ध होते है जिनमे से काफी गेम्स कब आते है और कब चले जाते है पता नहीं लेकिन लेकिन कुछ गेम यूजर के बीच एक ख़ास जगह बना लेते है Pokemon Go, Clash of Clans के बाद PUBG Mobile इसका ताज़ा उदाहरण है जो …

Imageस्मार्टफोन के साथ आपकी कार को भी स्मार्ट बनाने के लिए लॉन्च हुआ JioMotive ट्रैकर – जानें कैसे करता है काम

Reliance Jio ने एक नया डिवाइस JioMotive (2023) लॉन्च किया है। ये एक बेहद छोटा, मात्र 110 ग्राम का डिवाइस है, जो आपकी गाड़ियों के लिए काफी उपयोगी है। JioMotive को आप अपनी कार के OBD पोर्ट में लगाकर, इसे आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं और अपने स्मार्टफोन से इसे कनेक्ट कर सकते हैं। …

Imageपासपोर्ट के लिए किया हुआ है अप्लाई और जानना चाहते हैं कि कहाँ तक पहुंची आपकी एप्लीकेशन – अपनाएं ये आसान तरीके

आपको देश से बाहर कहीं भी जाना हो, तो पासपोर्ट एक सबसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट है, जो बाहर देश में आपके देश की सरकार द्वारा जारी प्रमाण पत्र के रूप में काम आता है। पासपोर्ट के बिना आप किसी भी अंतर्राष्ट्रीय सफर की योजना नहीं बना सकते। पहले पासपोर्ट और बाद में आप जहां जाना चाहें, …

Discuss

Be the first to leave a comment.