पंच होल फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ पेश होने वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

आज के समय में सभी स्मार्टफोन मेकर नौच-डिस्प्ले के साथ-साथ बिना बेज़ेल (लगभग) वाले स्मार्टफोन पेश करने के लिए होड़ मची हुई है। अब बिना बेज़ल वाली डिवाइस के लिए कंपनी को काफी क्रिएटिव कदम उठाने पड़ रहे है जिनमे से सबसे आकर्षक है और नवीनतम तरीका है इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा सेटअप। (Best In-display Camera Hole Smartphones Read in English)

वैसे तो स्लाइडिंग कैमरा भी एक अच्छा विकल्प है लेकिन मूविंग पार्ट की वजह से इसको एक सुरक्षित विकल्प नहीं माना जा सकता है। इसलिए इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा डिवाइस को फुल-व्यू विज़न देने के लिए एक अनिवार्य कदम बनता जा रहा है। अभी के लिए हम शुरूआती स्मार्टफोनों से रूबरू हो रहे है और निकट भविष्य में ऐसे और भी फोन देखने को मिल सकते है।

तो चलिए नजर डालते है कुछ ऐसे ही स्मार्टफोनों पर जिनमे आपको मिलता है इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है:

इन-डिस्प्ले कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन

1. Oppo Reno 3 Pro

ओप्पो की लेटेस्ट 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट वाली डिवाइस Reno 3 Pro में आकर्षक पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलती है। इस डिस्प्ले का साइज़ 6.5-इंच है जो 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है।

फुल-व्यू डिस्प्ले के साथ फोन में स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट, 48MP क्वैड कैमरा सेटअप के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। एंड्राइड 10 आधारित Color OS 7 सॉफ्टवेयर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा 5G कनेक्टिविटी इसको काफी ख़ास डिवाइस बनाती है।

2. Samsung Galaxy Note 10+ और Note 10

सैमसंग हमेशा से ही अपनी Note सीरीज को लेकर काफी नया डिजाईन लेकर आता है जिसके साथ इस साल आपको डिस्प्ले के ठीक बीच में इन-डिस्प्ले कैमरा सेंसर देखने को मिलता है। यहाँ पर स्टेटस बार के बीच में यह नौच से काफी छोटा दिखाई देता है जो फुल-व्यू डिस्प्ले देने में काफी सहायक है। इसके साथ यहाँ माइक्रो-SD कार्ड स्लॉट और 45W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

दोनों ही Note 10 मॉडलों में पीछे ट्रिपल रियर कैमरा, 7nm Exynos 9825 चिपसेट, S-पेन, और जेस्चर सपोर्ट जैसे फीचर तो दिए गये है लेकिन ऑडियो जैक को फोन में जगह नहीं मिल पाई।

3. Samsung Galaxy S10-सीरीज

Samsung ने हाल ही में Galaxy S10-सीरीज को बेस्ट सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया है। S10-सीरीज के सभी फोन Galaxy S10+, Galaxy S10 और Galaxy S10e के ग्लोबल वर्जन में आपको स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट दी गयी है। भारतीय बाजारों में Exynos 9820 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

साउथ कोरिया की स्मार्टफोन मेकर कंपनी ने अपनी लेटेस्ट डिवाइस ने 1TB स्टोरेज और 12GB रैम का विकल्प भी पेश किया है। तीनो ही फ़ोनों में पंच-होल डिस्प्ले या सैमसंग के शब्दों में इनफिनिटी-O डिस्प्ले दी गयी है। मार्किट के बेस्ट डिस्प्ले और कैमरा स्पेसिफिकेशन के अलावा यहाँ पर आपको वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस पॉवर शेयर, हैडफ़ोन जैक और IP68 रेटिंग जैसे फीचर भी दिए गये है।

सैमसंग अपने Samsung Galaxy S10 Plus में स्नैपड्रैगन 855 के 5G वरिएन्त को भी US में बिक्री के लिए आने वाले महीने में पेश कर रहा है।

4. Redmi K30

Redmi K30 शाओमी का पहला स्मार्टफोन है जिसमे इन-डिस्प्ले पंच होल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। सामने IPS LCD डिस्प्ले 6.67-इंच साइज़ और 84.8% स्क्रीन-टू-बॉडी दी गयी है। FHD+ रेज़ोलुशन और 395 PPI डेंसिटी भी यहाँ मिलती है। सबसे खास फोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 को सपोर्ट करती है।

Redmi K30

फोन के आगे पीछे गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के अलावा सामने 20MP + 2MP का सेल्फी कैमरा तथा पीछे की तरफ 64MP का SonyIMX686 सेंसर के साथ क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन को 2 वरिएन्त में पेश किया गया है। 5G एडिशन में स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट और 4G स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

5. Vivo V17

विवो की यह लेटेस्ट डिवाइस पंच होल sAMOLED डिस्प्ले 6.44-इंच के साइज़ के साथ आती है। फोन में आपको अधिकतम 800 निट्स की ब्राइटनेस और sRGB और DCI-P3 को भी सपोर्ट करती है। 2.98mm के पंच होल के साथ यह सबसे छोटा स्क्रीन कट-आउट कहा जा सकता है।

फोन में आपको स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। चिपसेट के साथ 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज का ऑप्शन भी यहाँ मिलता है।

6. Samsung Galaxy M40

Galaxy M40 सैमसंग की तरफ से पेश किया गया M-सीरीज का सबसे आकर्षक स्मार्टफोन है जिसमे आपको पंच-होल या इनफिनिटी-O डिस्प्ले मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट के साथ 6GB रैम का ऑप्शन दिया गया है पर ऑडियो जैक को हटा दिया गया है।

Galaxy M40 का लुक्स और डिजाईन काफी प्रीमियम है और अगर आपको पंच-होल डिस्प्ले पसंद है तो ये एक अच्छा बजट स्मार्टफोन साबित हो सकता है।

7. Honor 20-सीरीज

अभी हाल ही में Honor ने अपनी लेटेस्ट Honor 20-सीरीज को ग्लोबली लांच किया है जिसमे Honor 20 Pro, Honor 20 और Honor 20 Lite मॉडल शामिल है। इन तीनो ही फोन फ़ोनों कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोनों के रूप में पेश किया गया है जिनमे सामने 32MP का इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है।

Honor 20

सेल्फी कैमरे के अलावा यहाँ लेटेस्ट Kirin 980 चिपसेट (Lite वरिएन्त में Kirin 710), 8GB तक रैम और 256GB तक की स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है। साथ ही यहाँ 48MP का प्राइमरी रियर कैमरा, एंड्राइड पाई आधारित Magic UI सॉफ्टवेयर मिलता है।

8. Motorola One Vision

Motorola One Vision में आपको 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली पंच-होल डिस्प्ले दी गयी है जिसके साथ ही डिवाइस चलाना काफी आसान है क्योकि इसकी चौड़ाई कम है लेकिन स्क्रीन काफी बड़ी मिलती है।

इस फोन में आपको सैमसंग की Exynos 9606 ओक्टा-कोर चिपसेट देखने को मिलती है। साथ ही इसमें पीछे की तरफ 48MP का प्राइमरी सेंसर भी दिया गया है। सामने की तरफ 25MP का सेल्फी कैमरा, 3500mAh की बैटरी और स्टॉक एंड्राइड सॉफ्टवेयर भी मिलते है।

9. Vivo Z1 Pro

Vivo Z1 Pro को पहले चीनी मार्किट में तथा बाद में इंडिया में भी लांच किया गया है। इसमें आपको पंच-होल डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट और पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है।

हैंडसेट में सामने 6.53-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन और 5000mAh की बड़ी बैटरी भी देखने को मिलती है। अन्य फीचरों में UFS 2.1 स्टोरेज, LPDDR4x रैम, 16MP सेल्फी कैमरा और 3.5mm ऑडियो जैक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

10. Moto One Action

Moto One Action मोटोरोला का एक एंड्राइड वन स्मार्टफोन है जिसमे पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ सामने पंच-होल कैमरा सेंसर दिया गया है।

मोटो वन एक्शन में आपको सैमसंग की Exynos 6909 चिपसेट के साथ 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलता है।

11. Samsung Galaxy A8s

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सूची में अब नाम आता है Samsung Galaxy A8s का। यहाँ पर कंपनी ने बिना नौच वाला इन-डिस्प्ले कैमरा सेंसरो युक्त डिस्प्ले दिया गया है जिसको Infinity-O डिस्प्ले का नाम दिया गया है।

Samsung Galaxy A8s में आपको 6.4-इंच की FHD+ डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ पेश की गयी है। प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 710 के साथ आपको 6GB/8GB रैम तथा 128GB स्टोरेज का विकल्प  दिया गया है। पीछे की तरफ आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ 24MP (प्राइमरी)+10MP (2x ऑप्टिकल ज़ूम)+5MP (डेप्थ सेंसर) का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिलता है।

12. Huawei Nova 6

सैमसंग की डिवाइस के बाद सूची में दूसरा स्थान मिलता है Huawei Nova 6 को। पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप के अलावा यहाँ पर मुख्य खासियत है इसमें सामने की तरफ मिलने वाला इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा सेंसर। Huawei ने यह डिवाइस पिछले महीने लांच की थी।

Best hole punch camera phones

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यह पर 6.57-इंच की FHD+ डिस्प्ले, ओक्टा-कोर Kirin 990 AI प्रोसेसर दिया गया है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज विकल्प के साथ यह डिवाइस नवीनतम एंड्राइड 9 पाई आधारित EMUI OS सॉफ्टवेयर मिलता है। फोटोग्राफी के लिए 40MP+ 8MP (अल्ट्रा वाइड सेंसर)+ 8MP (डेप्थ सेंसर) कॉम्बिनेशन वाला रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

13. Honor View 20

भारतीय बाज़ार में दस्तक देने के लिए एक दम तैयार Honor View 20 इस सूची में अपनी जगह बनाने में सक्षम है क्योकि यहाँ पर आपको 25MP का इन-डिस्प्ले कैमरा सेटअप दिया गया है। यह डिवाइस 20 जनवरी को अमेज़न एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन के रूप में इस्डिया में लांच की जाएगी।

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यहाँ पर 6.4-इंच की 19.5:9 रेश्यो वाले डिस्प्ले दी गयी है। पहले 7nm Kirin 980 चिपसेट के साथ 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है। पीछे की तरफ 48MP + TOF स्टीरियो सेंसर दिया गया है जो AI सीन डिटेक्शन फीचर के साथ पेश किया गया है।

14. Vivo X30

Vivo X30 में आपको सामने पंच-होल डिस्प्ले देखने को मिल सकता है लेकिन सेल्फी सेंसर के बारे में कोई जानकरी नहीं मिलती है। पीछे की तरफ भी शायद 64 मेगापिक्सेल वाला क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमे 32MP का पोर्ट्रेट मोड लेंस दिया जाना काफी खास होगा।

Best punch hole camera phones

इसके अलावा फोन में 60x डिजिटल ज़ूम के साथ सुपर-टेलीफ़ोटो लेंस देखने को मिल सकता है।

इन-डिस्प्ले कैमरा सेटअप वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

ऊपर बताये गये सभी स्मार्टफोनों में आपको इन-डिस्प्ले सेटअप दिया गया है जो आज के समय में सबसे आधुनिक फीचर साबित हो रहा है क्योकि आपको बिना नौच वाली फुल-व्यू डिस्प्ले मिलती है जो काफी यूजर की प्राथमिकता है। भविष्य में इन-डिस्प्ले कैमरा सेटअप के साथ पेश होने वाले कुछ और आकर्षक फ़ोनों के साथ जल्द ही हम लेख को अपडेट करेंगे तब तक बने रहिये हमारे साथ!

Related Articles

Imageइस वजह से दिया जाता है Samsung Galaxy डिवाइस में Maintenance Mode फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स में One UI 5 के साथ, Maintenance Mode फीचर की सुविधा भी दी है, जो आपके फोन के डेटा को सुरक्षित रखता है। यदि आपका फोन खराब हो गया है और आपको उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ेगा। ऐसी स्तिथि में आपके फोन का डेटा असुरक्षा के …

Imageअंडर डिस्प्ले कैमरा वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन, देखे पूरी लिस्ट

पिछले कुछ सालो में हमने स्मार्टफोनों में काफी बदलाव देखें है। चाहें बात हो फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड की या बात हो कैमरा सेटअप की सभी में टेक्नोलॉजी काफी ज्यादा विकसित हो चुकी है। डिस्प्ले साइज़ और नौच के साइज़ में भी काफी चेंज आया है जिसके चलते अब लगभग सभी ब्रांड्स नौच के साइज़ को दिन-ब-दिन छोटा …

Imageइन-डिस्प्ले कैमरा सेंसर के साथ Samsung Galaxy A8s हो सकता है अगले साल लांच

सैमसंग ने हाल ही में चीन में एक इवेंट आयोजित किया था जहाँ Galaxy A6s और Galaxy A9s को लांच किया गया था। उसी इवेंट में यह भी घोषणा की थी की कंपनी जल्द ही Galaxy A8s को भी पेश करने की तैयारी कर रही है। हालाँकि अभी के लिए सैमसंग ने इस डिवाइस से …

Imageअप्रैल 2024 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in April 2024

मार्च में भारतीय बाज़ार में हमने कई बेहतरीन मिड-रेंज स्मार्टफोन जैसे Realme Narzo 70 Pro, Samsung Galaxy A55, iQOO Z9, Nothing Phone 2a के साथ Xiaomi 14 जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन भी लॉन्च होये देखे। अब बारी है अप्रैल 2024 की, जिसमें कई स्मार्टफोन ब्रैंड अपने नए स्मार्टफोनों के साथ बाज़ार में उतरने वाली हैं। अप्रैल …

ImageXiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro Leica कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुए

Xiaomi ने अपनी नयी फ्लैगशिप Xiaomi 13T सीरीज़ को बर्लिन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro पेश किये गए हैं और इनके लिए कंपनी ने Leica के साथ साझेदारी की है, जिसका मतलब है बेहतरीन कैमरा परफॉरमेंस। इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोनों में लैदर फिनिश …

Discuss

Be the first to leave a comment.