30,000 से कम कीमत वाले 5 सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

हम उस दौर में हैं जहाँ स्मार्टफोन हमारी दैनिक आवश्यकताओं में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है, सिर्फ जरूरी कामों की पूर्ति ही नहीं बल्कि हर छोटे-बड़े काम हमें स्मार्टफोन के बिना असंभव लगते हैं। ऐसे में हमें उस फोन की जरूरत महसूस होती है, जो सही बजट में छोटे-छोटे कामों के अलावा हमारे कई महत्वपूर्ण कामों को सक्षमता और कुशलता से कर सके।
बाजार में आजकल स्मार्टफोन बहुत बड़ी संख्या और विविधता में उपलब्ध हैं, और इसीलिए आम तौर पर उपभोक्ता फ़ोन खरीदते समय, सही फोन के चुनाव में भ्रमित हो जाते हैं। इसलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं 30,000 रूपये से कम कीमत वाले, उन पांच सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोनो की सूची जो आपकी आवश्यकताओं व अपेक्षाओं के अनुरूप प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।

Honor 8 Pro

इस सूची में हुवावे का Honor 8 Pro सबसे ऊपर है, 6GB रैम वाला यह फोन Huawei के 2.4 GHz वाले स्व-विकसित किरिन 960 ऑक्टा-कोर चिपसेट द्वारा संचालित होता है। इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जो कि अधिकांश उपयोगकर्ताओं के लिए पर्याप्त होनी चाहिए। फिर भी, अगर आप इसे बढ़ाना चाहते हैं तो दूसरे सिम स्लॉट में 128GB तक का मेमोरी कार्ड प्रयोग करके बढ़ा सकते हैं।

फोन में 1440 x 2560 पिक्सल रिजोल्यूशन और 515ppi पिक्सल डेंसिटी वाली 5.7 इंच की क्वाड HD LTPS LCD डिस्प्ले दी गयी है। फोन में 12MP + 12MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिनमें से एक RGB सेंसर है, तो दूसरा मोनोक्रोम सेंसर है। 29,999 रूपये की कीमत वाले इस फोन के कैमरे में प्रयोग किया गया सॉफ्टवेयर काफी शानदार है। इसके अलावा फोन में 4000mAh की शानदार बैटरी मौजूद है।

यह भी पढ़ें: Honor 8 vs Honor 8 pro: क्या है नया?

OnePlus 3T

वनप्लस 3T स्मार्टफोन 1920×1080 पिक्सल रिजोल्यूशन वाली 5.5 इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। OnePlus 3T, 2.2GHz क्वाडकोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 821 द्वारा संचालित होता है। 6GB रैम वाला यह स्मार्टफोन 64GB व 128GB इंटरनल स्टोरेज के विकल्प से साथ आता है।

फोन में PDAF, f/2.0 अपर्चर वाला 16MP का मुख्य कैमरा दिया गया है, साथ ही 16MP का सेल्फी कैमरा भी फोन में मौजूद है। बैटरी के बारे में बात करें तो OnePlus 3T में डैश चार्ज सपोर्ट के साथ 3,400mAh की बैटरी दी गयी है। 29,999 रूपये की कीमत वाला यह फोन amazon India पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: 8 GB रैम वाले सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफ़ोन

Moto Z2 Play

64GB इंटरनल स्टोरेज वाला यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगाट पर चलता है तथा 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर, 4GB रैम और एड्रेनो 506GPU द्वारा संचालित होता है। मोटो Z2 प्ले स्मार्टफोन में 1080×1920 पिक्सल रेसोलुशन वाली 5.5 इंच की फुल HD सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है, जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है।

कैमरे की बात करें तो इसका 12 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा f/1.7 अपर्चर लेंस और डुअल-पिक्सल ऑटोफोकस से लैस है। वहीं सामने की तरफ 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अन्य फीचर्स में 4G VoLTE, ड्यूल बैंड वाईफाई 802.11 A/B/G/N, ब्लूटूथ 4.2 LE, GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। यह फोन Rs. 27,899 रूपये की कीमत में अमेज़ॉन इंडिया पर खरीदा जा सकता है।

Samsung A5 (2017)

सैमसंग गैलेक्सी A5 (2017) , 5.2 इंच फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। ए सीरीज़ के इस फोन में कंपनी का 1.9GHz वाला नया ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3GB रैम के साथ 32GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

गैलेक्सी A5 में LED फ्लैश वाला अपर्चर f/1.9 का 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। इसके अलावा अपर्चर f/1.9 के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा भी है। नए गैलेक्सी A5 में 3000mAh की बैटरी दी गयी है। फोन को 28,990 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

Asus Zenfone 3 Zoom

असूस ज़ेनफोन 3 ज़ूम स्मार्टफोन 1080×1920 पिक्सल रेसोलुशन वाली 5.5 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 2Ghz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है। 4GB रैम और 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले इस फोन में 12MP का मुख्य कैमरा तथा 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।एंड्रॉ़यड 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले इस फोन की कीमत 24,999 रूपये है जो कि जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: OnePlus 5 vs OnePlus 3T: क्या है नया?

Related Articles

ImageRealme P1 Vs Moto G64: 15,000 के बजट में कौन विजेता ?

Moto G64 5G भारत में कल ही लॉन्च हुआ है, जिसकी शुरूआती कीमत 14,999 रुपए है। इसी बजट में इसी हफ्ते Realme P1 भी लॉन्च हुआ है। ये फ़ोन Realme की नयी किफ़ायती P-सीरीज़ की पहली पेशकश है और इसकी शुरूआती कीमत भी 15,999 रुपए है, लेकिन फिलहाल ये भी 14,999 रुपए में ही उपलब्ध …

ImageChipset FAQ : चिपसेट या प्रोसेसर क्या है? जानिये चिपसेट से जुड़े अपने सभी सवालों के जवाब

इंसान के शरीर में दिमाग सबसे अधिक महत्वपूर्ण है, कानों से सुनकर कोई भी बात आपके दिमाग तक जाती है और उसके बाद दिमाग शरीर के अंगों को जो आदेश दे, वो वैसा ही कार्य करते हैं। ठीक इसी तरह आपका स्मार्टफोन भी है और उसका दिमाग- ‘चिपसेट’ या SoC (system-on-chip) है। चिपसेट आपके फ़ोन …

ImageXiaomi 11T Pro 5G: खरीदें या ना खरीदें ?

Xiaomi 11T Pro 5G भारत में लॉन्च हो चुका है। इस स्मार्टफोन को आप Xiaomi का भारत में इस साल का पहला फ्लैगशिप फ़ोन भी कह सकते हैं। ये फ़ोन काफी अच्छे फ़ीचर्स से लैस है, लेकिन वहीँ इसमें कुछ खामियाँ भी है। सबसे पहले आपको बता दें कि इसमें फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 888 है …

Imageअप्रैल में लॉन्च होने वाले OnePlus Nord CE 4 क्या आपको इंतज़ार करना चाहिए? – लॉन्च से पहले सामने आयी ये सारी जानकारी

OnePlus ने कुछ ही साल पहले अपनी Nord सीरीज़ की शुरुआत की थी, जिसके साथ कंपनी मिड-रेंज बाज़ार में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है। आने अगले सप्ताह 1 अप्रैल, 2024 को OnePlus का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 भारतीय बाज़ार में लॉन्च होगा। सम्भावना है कि इसे 25,000 से 30,000 …

ImageRealme 12 Pro सीरीज़ के साथ फ्लैगशिप फोनों वाला पेरिस्कोप कैमरा अब मिलेगा 30,000 से भी कम में

Realme ने भारत में अपनी नयी नंबर सीरीज़ में दो स्मार्टफोन realme 12 Pro और 12 Pro+ को लॉन्च किया है। दोनों स्मार्टफोनों में इस बार एक नया रंग Submarine Blue सामने आया है, जो काफी आकर्षक है। इसके अलावा इन दोनों में 6.7-इंच की फुल एचडी+ 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 2160Hz PWM अल्ट्रा-हाई फ्रीक्वेंसी …

Discuss

Be the first to leave a comment.