5 Things NOT to Do on Facebook | फेसबुक पर कभी न करें ये गलतियां, ब्लॉक हो सकता है आपका अकाउंट

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

फेसबुक आज हम सभी के दैनिक जीवन का एक हिस्सा बन चुका है, लगभग हर व्यक्ति जो मोबाइल या लैपटॉप प्रयोग करता है। आज फेसबुक से जुड़ चुका है फेसबुक के माध्यम से दुनिया भर के लोग एक स्वतंत्र अभिव्यक्ति का अनुभव उठा रहे हैं।

लेकिन अक्सर देखा जाता है फेसबुक द्वारा कुछ एकाउंट्स को बंद कर दिया जाता है, जिसके कारण उपयोगकर्ताओं को खासा दिक़्क़त आती हैं, और वे समझ नहीं पाते कि उनके खाते को बंद किस वजह से किया गया है।

यह भी पढ़ें: कहीं ट्रैक तो नहीं किया जा रहा आपका फोन? इस तरह पता करें

दरअसल फेसबुक अपनी सेवाओं के साथ उपयोगकर्ताओं से यह अपेक्षा रखता है कि प्लेटफॉर्म का उपयोग संतुलित और सही रूप में किया जाए। इसके लिए फेसबुक ने कुछ मानक तैयार किये हैं, जिनका उल्लंघन होने की दशा में आपको अपनी ID खोनी पड़ सकती है।

आज यहाँ हम आपको उन्हीं कुछ महत्वपूर्ण मानकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका पालन कर आप अपने खाते को ब्लॉक होने से बचा सकते हैं।

अश्लील सामग्री पोस्ट करना

फेसबुक पर ID बंद होने का सबसे आम कारण है अश्लील सामग्री का पोस्ट करना। कई उपयोगकर्ता फेसबुक का उपयोग बेहद गलत रूप में करते हैं और अपनी मानसिक कुंठाओं को अश्लील फोटो और वीडियोस के जरिये फेसबुक पर पोस्ट करते हैं। वजह चाहे जो भी हो किसी के एक रिपोर्ट मात्र से ही फेसबुक आपके पोस्ट का संज्ञान लेता है और आपसे आपकी पहचान प्रमाणित करने को कहता है, ऐसा न करने पर आपकी ID बंद कर दी जाती है।

एक ही तरह के मैसेज कई लोगों को भेजना

कई बार हम लगातार एक ही सामग्री बहुत से लोगों को copy + paste करते हैं। एक सीमा तक यह मान्य किया जाता है, मगर जब फेसबुक को यह प्रतीत होता है कि यह गतिविधि किसी कंप्यूटर प्रोग्राम की हो सकती है तो वह आपको खाते से लॉगआउट कर देता है और पुनः लॉगिन करने को या पहचान प्रदर्शित करने को कहता है।

यह भी पढ़ें: जानिये कैसे डिलीट करें अपनी Google Search History

गलत पासवर्ड

पासवर्ड को लेकर फेसबुक ने अपने नियम काफी सख्त किये हैं। यदि आप एक निश्चित सीमा से अधिक बार गलत पासवर्ड डालेंगे, तो उस डिवाइस से आपको लॉगिन करने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा जब तक कि आप अपनी सही पहचान प्रदर्शित नहीं कर देते।

अधिक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना

यदि आप फेसबुक पर लोगों को लगातार फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं, तो फेसबुक इसे भी एक कंप्यूटर प्रोग्राम की गतिविधि मान सकता है और आपके खाते को पहचान दिखाने की शर्त पर या फिर पूरी तरह बंद कर सकता है।

अधिक फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करना

सिर्फ फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना ही नहीं, अधिक फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करना भी फेसबुक कहते के लिए भारी पड़ सकता है। अगर आप आयी हुई फ्रेंड रिक्वेस्ट्स को एकसाथ लगातार एक्सेप्ट करने लगते हैं, तो यह भी एक कम्यूटर प्रोग्राम गतिविधि के रूप में दर्ज की जाती है और आपका खाता बंद कर दिया जाता है। यहाँ हम आपको यह सुझाव देंगे कि एक बार में अधिकतम 50 और एक दिन में अधिकतम 200 फ्रेंड रिक्वेस्ट ही स्वीकार करना सुरक्षित है।

इसके अलावा हर उस गतिविधि पर जिसमें फेसबुक को इस बात का संदेह हो कि खाते को कम्प्यूटर प्रोग्राम द्वारा चलाया जा रहा है, फेसबुक खाते को बंद कर देता है। इसमें वे थर्ड पार्टी एप्प भी शामिल हैं जिन्हें हम लोग अक्सर प्रयोग करते हैं। ऐसे में अपने खाते की सुरक्षा के लिए इनसे बचाना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें: आपका स्मार्टफोन हर समय कर रहा है आपकी लोकेशन को ट्रैक, इस तरह करें बचाव

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

ImageFacebook अकाउंट परमानेंट डिलीट कैसे करें या डीएक्टिवेट कैसे करें

इस समय Facebook सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां लोग घंटों बिताते हैं। ये दुनिया में कहीं भी बैठे अपने घरवाले, दोस्त रिश्तेदारों से जुड़ने का सबसे बेहतर माध्यम बन चुका है। अब इसका नाम Meta है, लेकिन आजकल लोगों की प्राइवेसी को लेकर इस ऐप पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ये …

Imageफेसबुक और रिलायंस जिओ मिलकर बना रहे है एक सुपर एप्लीकेशन: WeChat को देगी कड़ी टक्कर

सोशल मीडिया किंग फेसबुक और जिओ से टेलिकॉम सेक्टर में बदलाव लाने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज मिलकर एक नए मोबाइल एप्लिकेशन पर काम कर रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फेसबुक और मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज मिलकर एक मल्टी-फंक्शनल एप बना रही हैं जिसमें डिजिटल पेमेंट्स, सोशल मीडिया, गेमिंग के साथ ही फ्लाइट और होटल …

ImageiQOO Neo 9 Pro: OnePlus 12R का ये प्रतियोगी भारत में इस कीमत पर हो सकता है लॉन्च

iQOO Neo 9 Pro भारत में 22 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है। ये फ़ोन चीन में लॉन्च हुए फ़ोन से थोड़ा अलग हो सकता है। भारत में इसे प्री-आर्डर पहले ही शुरू हो चुके हैं और आप इसे लॉन्च के बाद Amazon से खरीद पाएंगे। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इसके बारे …

Imageइन पांच कारणों से OnePlus 12 बन सकता है आपका अगला फ़ोन; न खरीदने के ये हैं कारण

चीन में पिछले साल दस्तक देने के बाद, OnePlus 12 भारत में और ग्लोबली 23 जनवरी, 2024 को लॉन्च हुआ है। भारत में इसकी शुरूआती कीमत 64,999 रुपए है और इस कीमत पर भी ये हाल ही में आये Samsung Galaxy S24 जैसे प्रीमियम फ़ोन को टक्कर देने का दम रखता है, जिसके 8+256GB वर्ज़न …

Discuss

Be the first to leave a comment.