Snapdragon 845 चिपसेट युक्त 10 बेहतरीन मोबाइल फोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

2018 में आपको काफी फ्लैगशिप फोन देखने को मिले है जिनमे क्वालकॉम का अभी तक का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है। नए मोबाइल प्लेटफार्म में आपको स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट से काफी बेहतर परफॉरमेंस और सुधार देखने को मिलता है।

अगर मोबाइल का प्रदर्शन आपके लिए प्राथमिकता है और आप एक ऐसी डिवाइस चाहते है जो आगामी 2 सालों तक भी आपके लिए एक अच्छी डिवाइस के तौर बनी रहे है तो आपको स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट युक्त डिवाइस में निवेश करना चाहिए। तो चलिए नज़र डालते है स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट युक्त स्मार्टफ़ोनों में लेकिन उस से पहले जान लेते है की क्या ख़ास है इस नयी चिपसेट में:

Snapdragon 845 बनाम Snapdragon 835 : क्या हुए है सुधार?

स्नैपड्रैगन 845 अभी के लिए क्वालकॉम द्वारा पेश किया गया है सबसे पावरफुल चिपसेट है जो स्नैपड्रैगन 835 का अपग्रेड वर्जन है। जिसको निम्नलिखित सुधारो के साथ पेश किया गया है:

  • क्वालकॉम के अनुसार, स्नैपड्रैगन 845 अपने पिछले साथी स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट से 25% बेहतर काम करता है।
  • यह पहली क्वालकॉम चिप है जो DynamIQ आर्किटेक्चर के साथ-साथ सिस्टम-वाइड कैश पर आधारित है।
  • स्नैपड्रैगन 845 में आपको एक अलग से ‘सिक्योर प्रोसेसिंग यूनिट’ मिलती है जो आपके सभी बायोमेट्रिक स्कैन को स्टोर करती है जो काफी सुरक्षित कदम है।
  • चिपसेट के माध्यम से आपकी डिवाइस की बैटरी क्षमता भी 30% तक बढ जाती है।
  • स्नैपड्रैगन 845 में आपको Kryo 385 गोल्ड कोर के साथ 4 Kyro 385 सिल्वर कोर दिए गये है। प्रोसेसर के साथ Adreno 640GPU भी दिया गया है।
  • SD 845 में 60fps पर 4K अल्ट्रा विडियो रिकॉर्ड करने का सपोर्ट भी मिलता है।

Snapdragon 845 के साथ आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

1. Nokia 9 PureView

Nokia 9 PureView अभी के लिए स्नैपड्रैगन 845 के साथ लांच किया गया अकेला फोन है। यह नोकिया फ्लैगशिप फोन गूगल के एंड्राइड वन प्रोग्राम से साथ पेश किया गया है। इसके अलावा यहाँ बिना नौच की डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

इसके अलावा इस आकर्षक डिवाइस में पहली बार 5-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जी हाँ यह पर आपको पीछे 5 कैमरा सेंसर दिए गये है जो आपको आकर्षक इमेज आउटपुट देने में सक्षम है।

Nokia 9 PureView के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 5.99-इंच डिस्प्ले, 1440×2880 | प्रोसेसर: 2.8GHz स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट | रैम: 6GB | स्टोरेज: 2128GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड पाई | रियर कैमरा: 12MP + 12MP + 12MP + 12MP + 12MP | फ्रंट कैमरा: 20MP | बैटरी: 4000mAh

2. Xiaomi Poco F1 (Pocophone F1)

अभी तक स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट को अधिकतर प्रीमियम फ्लैगशिप फ़ोनों में ही देखा जाता था लेकिन हाल ही में शाओमी ने अपने नए सब-ब्रांड Poco F1 (रिव्यु) को इंडिया में लांच किया है जिसमे स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया गया है और वो भी सिर्फ 20,999 रुपए की कीमत में। यहाँ पर आपको 4000mAH की बड़ी बैटरी भी दी गयी है जो आराम से आपको पुरे दिन का बैकअप प्रदान करने में सक्षम है।

Xiaomi Poco F1 Review

अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यहाँ पर क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट, फ़ास्ट मोबाइल डाटा स्पीड, ड्यूल रियर कैमरा और नयी MIUI कस्टम स्किन दी गयी है.

Poco F1 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.18-इंच (18.7:9) QHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट | रैम: 8GB | स्टोरेज: 256GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 12MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 20MP | बैटरी: 4000mAh; क्विक चार्ज 3.0

3. Vivo Nex

Vivo ने इस साल का पहले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर युक्त स्मार्टफोन Vivo Nex को लांच किया था। फोन के मुख्य आकर्षण इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा डिवाइस में आपको 8GB रैम के साथ 256GB तक की स्टोरेज दी गयी है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ एंड्राइड ओरियो OS आधारित Funtouch OS पर रन करती है।

इसके अलावा Vivo ने यहाँ पर 12MP+5MP का रियर कैमरा सेटअप के साथ 8MP का पॉप-अप कैमरा भी दिया गया है। यहाँ पर आपको 4,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है।

Vivo Nex S के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.59-इंच sAMOLED अल्ट्रा फुल-व्यू डिस्प्ले | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 845 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 8GB तक | स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 आधारित FunTouchOS| रियर कैमरा: 12MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 8MP | वजन: 199g | |बैटरी: 4000mAh

4. OnePlus 6T

OnePlus 6T (रिव्यु) अभी तक के सबसे किफायती स्नैपड्रैगन 845 युक्त चिपसेट वाली डिवाइसों में से एक है। डिवाइस में आपको आकर्षक ग्लास बॉडी, के साथ 8GB रैम और कम से कम 128GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

OnePlus 6T आपको एंड्राइड 9.0 पाई आधारित Oxygen OS पर रन करते हुए मिलता है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, अच्छा सेल्फी कैमरा और बेहतरीन बैटरी बैकअप देखने को मिलता है। OnePlus ने यहाँ पर -इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देने के साथ ऑडियो जैक के सपोर्ट को हटा दिया है।

OnePlus 6T के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.42-इंच (19.5:9) FHD+ AMOLED | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 845 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 8GB तक | स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 | रियर कैमरा: 16MP + 20MP | फ्रंट कैमरा: 20MP | वजन: 185g | |बैटरी: 3700mAh

5. Google Pixel 3XL और Pixel 3

Google Pixel 3 XL इस सूची का सबसे महँगा फोन है जिस कारण इसका कैमरा प्रदर्शन अभी तक का बेस्ट परफॉरमेंस कहा जा सकता है। फ़ोन को गूगल ने पेश किया है जो इसको सबसे अलग और बेहतर बनाता है।

Image result for pixel 3xl

लेकिन Google का इंडिया में पर्याप्त सेल्स और कस्टमर सपोर्ट ना होने की वजह से आपको थोडा महंगी रिपेयर करवानी पडती है।

Google Pixel 3XL के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.3-इंच QHD+ AMOLED | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 845 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 4GB तक | स्टोरेज: 128GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 | रियर कैमरा: 12.2MP | फ्रंट कैमरा: 8MP+8MP | वजन: 184g | |बैटरी: 3430mAh

Google Pixel 3 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 5.5-इंच FHD+ AMOLED | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 845 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 4GB तक | स्टोरेज: 128GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 | रियर कैमरा: 12.2MP | फ्रंट कैमरा: 8MP+8MP | वजन: 148g | |बैटरी: 2915mAh

6. Oppo Find X

Oppo के इस क्रिएटिव फोन की खासियत है इसका पॉप-अप कैमरा सेटअप। पॉप-अप कैमरा फीचर के साथ पीछे की तरफ 16MP +20MP का ड्यूल कैमरा तथा सामने की तरफ 25MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा आपको यहाँ पर पावरफुल SD845 चिपसेट भी दिया गया है।

Oppo Find X

Oppo Find X में आपको 6.4-इंच FHD+ डिस्प्ले, 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा भी दी गयी है। 92.25% बॉडी रेश्यो वाले इस डिवाइस में आपको एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित Color 5.1 OS तथा VOOC फ़ास्ट चार्जिंग वाली 3,730mAh की बैटरी दी गयी है।

Oppo Find X के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.4-इंच की OLED डिस्प्ले FHD+ | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 845 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 8GB तक | स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 आधारित Color OS| रियर कैमरा: 16MP + 20MP | फ्रंट कैमरा: 25MP | वजन: 186g | |बैटरी: 3730mAh

7. Asus Zenfone 5Z

Asus Zenfone 5Z को इस साल MWC 2018 में 6.2-इंच FHD+ 19:9 रेश्यो वाली स्क्रीन के साथ लांच किया गया तथा। अगर आपको ऊपर की तरफ दी गयी Notch वाली पट्टी को हटा देते है तो बाकि बचा पैनल 18:9 रेश्यो का रह जाता है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो की काफी बेहतर 90% दिया गया है। फ़ोनों की डिस्प्ले क्वालिटी भी काफी अच्छी है।

Zenfone 5Z में स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है। दोनों फ़ोनों में AI सपोर्टेड ड्यूल रियर कैमरा, फ़ास्ट फेस अनलॉक, ग्लास बैक, बेहतरीन ऑडियो आउटपुट और 3300mAh की बैटरी दी गयी है। सिर्फ 29,999 रुपए की कीमत पर लांच किये जाने के बाद यह सबसे किफायती स्नैपड्रैगन 845 युक्त स्मार्टफोनों में से एक था।

Asus Zenfone 5Z के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.2-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 845 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 8GB तक | स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 12MP + 8MP | फ्रंट कैमरा: 8MP | वजन: 155g | |बैटरी: 3300mAh

8. LG G7 ThinQ और LG V35 ThinQ

साउथ कोरिया की कंपनी LG भी अपने LG G7 ThinQ और LG V35 ThinQ को नौच युक्त डिस्प्ले के साथ पेश किया है। दोनों ही डिवाइसों में लगभग सामान स्पेसिफिकेशन ही मिलते है सिर्फ डिजाईन थोडा सा अंतर पैदा करता है।

LG के G7 ThinQ में आपको 6.1-इंच की QHD+ सुपर ब्राइट डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ पेश की गयी है जो 1,000 nits की ब्राइटनेस देने में सक्षम है। जिनको डिस्प्ले में नौच पसंद नहीं है उनके लिए कंपनी ने खास फीचर दिया है जिसके द्वारा आप नौच को छुपा भी सकते है। दोनों ही फ़ोनों में आपको स्नैपड्रैगन 845 ओक्टा-कोर चिपसेट दी जाएगी है।

LG G7 ThinQ के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.1-इंच (19.5:9) QHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट | रैम: 6GB | स्टोरेज: 256GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 16MP + 16MP | फ्रंट कैमरा: 8MP | बैटरी: 3000mAh

LG V35 ThinQ के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.0-इंच (19:9) QHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट | रैम: 6GB | स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 16MP + 16MP | फ्रंट कैमरा: 8MP | बैटरी: 3000mAh

9. Mi Mix 2S

शाओमी ने मार्च महीने में अपना लगभग फुल-स्क्रीन डिस्प्ले वाला Mi Mix 2s लांच किया था। यह डिवाइस अभी के लिए सिर्फ चीन में ही उपलब्ध है जहाँ पर यह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज तक की सुविधा प्रदान करता है।

अगर स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यहाँ पर आपको 5.99-इंच की बहुत ही पतले बेज़ेल वाली डिस्प्ले के साथ-साथ एक पोवेत्फुल स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट भी दी जाती है। पीछे की तरफ 12MP का ड्यूल कैमरा और एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित MiUI 9.5 सॉफ्टवेयर दिया गया है।

Mi Mix 2s के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 5.99-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट | रैम: 8GB LPDDR4X | स्टोरेज: 256GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 12MP + 12MP | फ्रंट कैमरा: 5MP | बैटरी: 3400mAh

10. HTC U12 Plus

HTC U12 Plus कंपनी द्वारा पेश किया गया काफी आकर्षक फोन है क्योकि इसके शीर्ष वरिएन्त में आपको ट्रांसपेरेंट बैक पैनल दिया गया है। U12 Plus में आपको HDR 10 सपोर्ट के साथ SLCD 6 स्क्रीन मिलती है। स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 128Gb इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

फ़ोन में पीछे की तरफ 12MP का ड्यूल कैमरा तथा सामने की तरफ 8MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। 3500mAh की बैटरी भी एक अच्छा बैकअप देने में समर्थ है।

HTC U12 Plus के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.0-इंच (19:9) QHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट | रैम: 6GB LPDDR4X | स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 12MP + 16MP | फ्रंट कैमरा: 8MP+8MP | बैटरी: 3500mAh

11. Sony Xperia XZ3

Sony के Xepria XZ3 में आपको मार्किट के आज के दिनों के लगभग सभी फीचर देखने को मिलते है। क्वालकॉम के लेटेस्ट चिपसेट के अलावा फोन में आपको 6-इंच की बैटरी एफ्फिसिएंट TRILUMINOSOLED डिस्प्ले डिस्प्ले, 3300mAh की बैटरी क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ दी गयी है।

फोन में आपको अच्छे ऑडियो एक्सपीरियंस के साथ-साथ एंड्राइड पाई सॉफ्टवेयर भी देखने को मिलता है। यह डिवाइस वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी है।

डिस्प्ले: 6.0-इंच OLED HDR डिस्प्ले | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट | रैम: 4GB | स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 | रियर कैमरा: 19MP | फ्रंट कैमरा: 13MP | बैटरी: 3300mAh

12. Samsung Galaxy S9, S9+ और Galaxy Note 9

Samsung के फ्लैगशिप फोन Galaxy S9/S9+ (रिव्यु) और Galaxy Note 9 (रिव्यु) में नवीनतम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया गया है। यहाँ जरूरी बात यह है की स्नैपड्रैगन वरिएन्त सिर्फ US के  मार्किट तक सीमित रखा गया है, इंडिया में यह Exynos 9810 चिपसेट के साथ पेश किया गया है।

लेटेस्ट चिपसेट के अलावा Galaxy S9/S9+ और Galaxy Note 9 इस समय मार्किट में उपलब्ध सबसे आकर्षक डिस्प्ले और कैमरा सेटअप वाले फ़ोनों से में एक है। तीनो ही डिवाइस IP68 वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट होने से साथ स्टीरियो स्पीकर की सुविधा के साथ उपलब्ध है।Galaxy S9 स्पेसिफिकेशन:  डिस्प्ले: 5.8-इंच (18:9) qHD+ sAMOLED | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 845 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 4GB LPDDR4X | स्टोरेज: 64GB| सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 12MP | फ्रंट कैमरा: 8MP | वजन: 163g | |बैटरी: 3000mAh

Galaxy S9+ स्पेसिफिकेशन:  डिस्प्ले: 6.2-इंच (18:9) qHD+ sAMOLED | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 845 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 6GB LPDDR4X | स्टोरेज: 64GB/256GB| सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 12MP + 12MP | फ्रंट कैमरा: 8MP | वजन: 189g | |बैटरी: 3500mAh

Snapdragon 845 युक्त 10 बेहतरीन स्मार्टफोन

जैसा हम पहले भी बता चुके ही आज के समय में स्नैपड्रैगन 845 आपकी पहली पसंद होगी अगर आप एक प्रदर्शन प्रेमी यूजर है. नयी पीढ़ी के स्मार्टफोन जैसे ZTE Nubia Z18, Pixel 3 जैसी आगामी डिवाइसें भी स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ पेश की जाएँगी.

डिवाइसों के नाम कीमत स्कोर
Nokia 9 Pureview Rs 49,990* 84/100
Xiaomi Pocophone F1 Rs 20,999 84/100
Vivo Nex Rs 39,990 88/100
OnePlus 6T Rs 37,999 87/100
Google Pixel 3 XL Rs 69,980 85/100
Asus Zenfone 5Z Rs 24,999 86/100
Xiaomi Mi 8 Explorer Edition Rs 39,000 86/100
LG G7 ThinQ Rs 27,999 85/100
Oppo Find X Rs 58,990 87/100
Mi Mix 2S Rs 41,000 87/100
HTC U12 Plus Rs 54,630 85/100

Related Articles

ImageNothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी …

Imageक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 बनाम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845; जाने क्या है खासियत

स्मार्टफोन के लिए चिपसेट उसकी सबसे बड़ी खासियत होती है और क्वालकॉम ने फ्लैगशिप ग्रेड चिपसेट के साथ अपनी पकड बनाये रखी है जिसकी सबसे बड़ी वजह है स्नैपड्रैगन 845 का बेहतरीन प्रदर्शन। इसके इस्तेमाल के साथ डिवाइस में प्रदर्शन में सुधार के साथ तेज़ी भी देखने को मिलती है। समय के साथ बदलाव करते हुए क्वालकॉम …

Imageस्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ पेश होने वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 855 अभी के लिए सबसे लेटेस्ट चिपसेट है जिसमे पिछले स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट की तुलना में हर चीज में आपको बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलता है। यहाँ पर पिछले चिपसेट की तुलना में बेहतर और नए ARM कोर, बेहतर पॉवर मैनेजमेंट, डेडिकेटेड AI इंजन, लेटेस्ट कनेक्टिविटी विकल्प, इसके अलावा भी काफी और …

ImageQualcomm Snapdragon 710 चिपसेट युक्त कुछ बेहतरीन मोबाइल फोन

क्वालकॉम ने हाल ही में स्नैपड्रैगन 700-सीरीज चिपसेट को मोबाइल प्रोसेसर के रूप में पेश किया है। यह चिपसेट स्नैपड्रैगन 600-सीरीज और 800-सीरीज के मध्य अपनी जगह बनाएगा और मिड-रेंज फ़ोनों को और बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगा। स्नैपड्रैगन 710 क्वालकॉम द्वारा पेश गया पहला 700-सीरीज चिपसेट है। (Read in English) ओक्टा-कोर चिपसेट में स्नैपड्रैगन 845 …

ImageXiaomi 13 सीरीज़ ग्लोबली हुई लॉन्च, Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट से लैस हैं फोन

Xiaomi 13 सीरीज़ को कंपनी ने पिछले साल ही चीन में लॉन्च किया गया था और अब बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 (MWC) में कंपनी द्वारा सीरीज़ को वैश्विक स्तर पर पेश किया गया है। कंपनी ने Xiaomi 13 सीरीज़ के तहत Xiaomi 13, 13 Pro और 13 Lite तीन स्मार्टफोन को पेश किया …

Discuss

Be the first to leave a comment.