1000 रुपए से भी कम कीमत में उपलब्ध कुछ बेहतरीन इयरफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

आज के सामने में संगीत सुनना सभी पसंद करते है और कुछ अन्य काम करते हुए अगर आपको ऑडियो कांटेक्ट सुनना है या आप ट्रेवल के समय मल्टी मीडिया कंटेंट का इस्तेमाल करते है तो आपको एक अच्छी क्वालिटी के इयरफोन की जरूरत होती ही है। वैसे एक अच्छा इयरफ़ोन चुनना काफी मुश्किल काम है और जब आपके पास बजट सीमित हो तब यह और भी मुश्किल हो जाता है।

आज के समय में कुछ यूजर एक अच्छी Bass साउंड चाहते है तो कुछ तेज़ आउटपुट और कुछ लोग ऐसे भी होते है जो क्वालिटी को प्राथमिकता देते है। इसलिए हम आज आपके लिए लेकर आये है 1000 रुपए से भी कम कीमत के कुछ आकर्षक और बेहतरीन इयरफोन जो आपको काफी पसंद आयेंगे। तो चलिए डालते है उनपर एक नज़र:

1000 रुपए से कम कीमत वाले बेहतरीन इयरफोन

1. Panasonic RP-TCM125 Ergo Fit Stereo

Panasonic Ergo Fit

Panasonic द्वारा पेश किय गये यह इयरफोन में आपको कम्युनिकेशन के लिए सिंगल बटन माइक्रोफोन दिया गया है जिसकी मदद से आप म्यूजिक को प्ले,पॉज और वौइस कण्ट्रोल फीचर का लाभ उठा सकते है। साथ में दिए गये सॉफ्ट- ErgoFit इयर बड भी आपके कान में आराम से फिट होकर बेहतर साउंड आउटपुट प्रदान करते है।

इन इयरफ़ोनों में आपको Octarib स्पीकर दिए गये है जो साउंड क्वालिटी को और बेहतर बनाते है इसके अलावा इयरबड का डिजाईन इस तरह का बना है की यह बाहर की आवाजों को आपके संगीत के बीच में परेशानी बनने से रोकता है।

यहाँ से ख़रीदे

2.  Sennheiser CX 180 Street In-Ear Headphone

Sennheiser स्पीकर इंडस्ट्री में काफी जाना माना नाम है. यहाँ पर कंपनी द्वारा पेश किये गये ये 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट वाले इयरफोन आपको काफी पसंद आयेंगे। यहाँ पर आपको Bass-driven Stereo Technology दी गयी है जो आपके मीडिया कंटेंट को एक्स्ट्रा बेस प्रदान करती है।

इयरफोन के साथ आपको अतिरिक्त इयर कप भी मिलते है जिनको आप अपने कान के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है जिसके बाद आपको अच्छी ग्रिप तो मिलती ही है इसके अलावा बाहर की आवाज भी आपके संगीत में व्यवधान उत्पन नहीं करती है।

यहाँ से खरीदे

3. boAt BassHeads 225 In-Ear Super Extra Bass Headphone

boAt द्वारा पेश किये गये BassHeads 225 इयरफोन में आपको मिलता है ‘एक्स्ट्रा सुपर बेस’। देखने में लगता है की यह डिवाइस प्लास्टिक से बनी हुई है लेकिन यह मेटल से बनी हुई डिवाइस है जिसके साथ आपको नॉइज़-कैन्सल्लिंग माइक्रोफ़ोन दिया गया है जिसकी मदद से आप कॉल भी रिसीव कर सकते है।

इयरफोन के साथ दी वायर काफी हल्की है और दिए गये इयरबाड भी काफी अच्छी ग्रिप देने के साथ कानों को बहुत आराम भी पहुचाते है।

यहाँ से खरीदे

4.  Sony MDR-EX150AP In-Ear Headphone

ऑडियो क्वालिटी में Sony काफी जाना माना नाम है जिनके द्वारा पेश किये गये यह प्रीमियम लुक वाले इयरफोन में आपको 9mm पावरफुल ड्राईवर दिया गया है जो काफी संतुलित ऑडियो आउटपुट प्रदान करते है। मेटल मटेरियल से बने हुए यह इयरफोन में आपको 5Hz से 24jHz फ्रीक्वेंसी तक की ऑडियो आउटपुट देने में सक्षम है।

इयरफोन के साथ आपको सिलिकॉन इयरबड दिए गये है जिनका आप अपनी जरुरत और पसंद के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा दिए गये माइक्रो-फोन द्वारा आप आसानी से कॉल भी उठा सकते है।

यहाँ से खरीदे

5. JBL C200Si In-Ear Headphone

JBL द्वारा पेश किये गये C200si परफॉरमेंस, डिजाईन का एक बेहतरीन मिश्रण के रूप में पेश किये गये है। वजन में हल्के इन इयरफोन में आपको 1.2m की लम्बी वायर मिलती है जो आपको इयरफोन को प्लग-एंड-प्ले करने में आसान बनाती है।

इयरफोन के साथ आपको यूनिवर्सल रिमोट कण्ट्रोल के साथ माइक्रोफोन भी दिया गया है जिसके द्वारा आप आसानी से इनकमिंग कॉल को रिसीव करके आसानीसे बात कर सकते है।

यहाँ से खरीदे

6. Skullcandy Ink’d Headphone

Skullcandy द्वारा पेश किये गये इयरफोन में आपको 20Hz से 2000Hz तक की साउंड फ्रीक्वेंसी तक की आउटपुट देने वाली Ink’d हैडफ़ोन पेश किये गये है जो अपनी कीमत के हिसाब से काफी बेहतर साबित होते है। यहाँ पर आपको 1.2 मीटर की वायर दी गयी है।

यहाँ पर आप माइक्रोफोन के माध्यम से म्यूजिक सुनते-सुनते कॉल को रिसीव भी कर सकते है। काफी आसानी से कैर्री की जाने वाली ये डिवाइस आपको काफी अच्छा आउटपुट देने में काफी लम्बे समय तक सक्षम है।

यहाँ से खरीदे

7. Samsung EO-EG920BBEGIN Wired Earphone

Samsung द्वारा पेश किये गये EO-EG920 इयरफोन आपको एक आकर्षक ऑडियो आउटपुट देने में पूरी तरह कामयाब होता है। यहाँ पर बेहतर तरीके से डिजाईन किये गये इयर बड किसी भी तरह की एक्टिविटी जैसे रनिंग के समय कान से निकलते नहीं है।

साथ में दिए गये माइक्रोफोन की मदद से आपको कालिंग की तो सुविधा मिलती ही है लेकिन साउंड-अब्सोर्बिंग मटेरियल से बना माइक्रोफोन काफी साफ़ और तेज़ वौइस ट्रांसमिशन प्रदान करता है।

यहाँ से खरीदे

8. Energy Sistem Urban 3 Wired Earphone

Energy Sistem द्वारा पेश किये गये यह इयरफ़ोन फ्लिप्कार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है जो नीयोडिमियम मैगनेट के इस्तेमाल और नॉइज़-रिडक्शन टेक्नोलॉजी के साथ मिलाकर आपको एक बेहतरीन क्वालिटी का ऑडियो आउटपुट देने में पूरी तरह कामयाब होता है।

यहाँ पर इयरफ़ोनों के साथ आपको माइक्रोफोन भी दिया गया है जिसकी मदद से आप आसानी से कॉल्स का जवाब दे सकते है। बॉक्स में इयरफोन के साथ कुछ एक्स्ट्रा इयर-बड भी दिए गये है जिनका आप अपने कान के आकर के हिसाब से उपयोग कर सकते है।

यहाँ से खरीदे

9. Mi Wired Earphone

शाओमी ने इंडिया में अपने स्मार्टफोनों के साथ काफी लोकप्रियता हासिल की है इसको देखते हुए इंडियन यूजर के लिए शाओमी ने अपने Mi Earphone Basic को कस्टमाइज्ड किया है। यहाँ पर आपको काफी बेहतर बेस के साथ ना उलझने वाली वायर दी गयी है।

Mi इयरफोन वॉल्यूम कण्ट्रोल और माइक्रोफोन के साथ पेश की गयी है जिनके अंत में आपको L-शेप का कनेक्टर भी दिया गया है। इयरबड का थोड़ा तिरछा डिजाईन इनको बेहतर ग्रिप के साथ बहार की आवाज को भी कानो में पहुचने से रोकता है।

यहाँ से खरीदे

10. 1 More Piston Fit Earphone

पिस्टन फिट हमारे पुरस्कार विजेता पिस्टन क्लासिक का एक नया और बेहतर संस्करण है। एक आरामदायक सुरक्षित फिटिंग के साथ एक बेहतरीन ऑडियो आउटपुट को भी सुनिश्चित करता है। माइक्रोफ़ोन और कण्ट्रोल बटन iOS और एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम दोनों के साथ ही इस्तेमाल करने में अनुकूल हैं।

यहाँ पर अगर आपकी डिवाइस के साथ इयरफोन दिए जाते है तो यह निश्चित रूप से उन इयरफ़ोनों से बेहतर ही साबित होंगी। जिसके अलावा साथ में दिया गया माइक्रोफोन और कण्ट्रोल पैनल आपको बिना हेडसेट को साथ लगाये कॉल उठाने और गाना बदलने की सुविधा देता है।

 

यहाँ से खरीदे

Related Articles

ImageApple के डायनामिक आइलैंड जैसे सेटअप के साथ 7 मार्च को लॉन्च होगा Realme C55

Realme C55 को अभी हाल ही में ऑनलाइन वेबसाइट पर देखा गया था, जिसके बाद से फोन की चर्चा तेज़ हो गयी थी। अब खबर मिली है, कि यह नवीनतम स्मार्टफोन 7 मार्च को लॉन्च किया जायेगा। दरअसल, Realme की इंडोनेशियाई शाखा ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक प्रोमो पेज के माध्यम से फोन के लॉन्च …

Image10 बेहतरीन वायरलेस/ब्लूटूथ इयरफोन जो देते है आकर्षक संगीत अनुभव

वायरलेस हैडफ़ोन ने आज के समय में इस कदर लोगो में लोकप्रियता हासिल कर ली है की अब OnePlus 6T जैसे स्मार्टफोन भी ऑडियो जैक से दूरी बना चुके है। वायर युक्त इयरफोन भले ही चार्जिंग की जरुरत और किफायती कीमत पर उपलब्ध होते हो लेकिन वायर का खराब होकर ऑडियो आउटपुट देने बंद करना …

ImageMoecen By Honor Choice CE79 TWS रिव्यु

Moecent ने हाल ही में इंडियन मार्किट में Honor Choice CE79 TWS को लांच कर दिया है। यह ट्रू वायरलेस इयरफोन फ्लिप्कार्ट पर 2,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध है तथा कुछ मार्किट में यह Moecen X1 के नाम से भी सेल हो रहे है। आज के समय बाज़ार में एंट्री ग्रेड ऑप्शन के तौर …

ImageSamsung Galaxy M55 alternatives: 27,000 के बजट में ये सभी बेहतरीन फ़ोन देंगे सैमसंग के इस फ़ोन को टक्कर

इस महीने Samsung का Galaxy M55 5G भारतीय बाज़ार में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने फ़ोन को मिड रेंज में 26,999 रुपए की कीमत पर पेश किया है, लेकिन इस रेंज में भारतीय बाज़ार में पहले से इसके कई अन्य बेहतरीन स्मार्टफोन उपलब्ध है। इसी बजट में POCO, HONOR, Redmi, Realme जैसी कंपनियों ने …

ImageOnePlus Nord CE 4 Vs Nothing Phone (2a): 25,000 रुपए के बजट में क्या होगी आपकी पसंद ?

OnePlus Nord CE 4 हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है और फ़ोन की कीमत 25,000 से कम है, जिसके कारण ये अपने बजट में बेहद पसंद किया जा रहा है। इसी कीमत पर कुछ समय पहले भारतीय बाज़ार में Nothing Phone (2a) ने एंट्री ली थी। इस फ़ोन की ख़ासियत इसकी कीमत के …

Discuss

Be the first to leave a comment.