साल 2019 के टॉप 20 शूटिंग गेम्स आपकी एंड्राइड और iOS डिवाइस के लिए

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

आज के समय में ऑनलाइन मल्टी-प्लेयर गेमिंग काफी लोकप्रिय हो रही है। PUBG और Fortnite इसके सबसे ताज़ा उदाहरण है। पर ट्रेवल के समय अगर आपके पास डाटा सर्विस उपलब्ध ना हो या कनेक्शन में कोई परेशानी हो तो आप इन्हें नहीं खेल पाएंगे। इसलिए हम आपके लिए लाये है ऐसे बेहतरीन शूटिंग गेम जिनका आप बिना इन्टरनेट के भी मज़ा ले सकते है। तो चलिए नज़र डालते है बेहतरीन गेम्स पर:

यह भी पढ़िए: साल 2019 के सबसे बेहतरीन RPG गेम्स आपकी एंड्राइड डिवाइस के लिए

बेस्ट ऑफलाइन शूटिंग गेम्स

1. Cover Fire

Screenshot Image

CoverFire अभी के लिए सबसे बेहतर ग्राफ़िक्स वाले शूटिंग गेम में से एक है। तो अगर गेमिंग में ग्राफ़िक आपके लिए सबसे जरूरी अवयव में से एक है तो यह आपके लिए काफी अच्छा गेम साबित होता है। गेम में आपको कुछ अलग-अलग करैक्टर देता है जिनमे से आप अपनी पसंद से हिसाब से करैक्टर को चुन कर गेम का मज़ा ले सकते है। यहाँ पर आप एक अच्छी रणनीति बनाकर दुश्मनों से लड़कर जिंदा बचने तक का एक अच्छा गेम-प्ले देखते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

2. Call of Outlaws

Screenshot Image

यह गेम खेलने पर आपको एक दम वाइल्ड वेस्ट और काऊबॉय की याद आ जाएगी। यह गेम एक रिटायर हो चुके बौंटी हंटर के इर्ग-गिर्द घुमती है जिसको वाइफ किडनैप होने के बाद उसकी जिंदगी बदल जाती है। आपको यहाँ पर हंटर को एक स्टोरी-लाइन के तहत गाइड करना है ताकि वो मुख्य विलन Willy Young को पकड पर अपनी वाइफ को बचा सके। यहाँ पर आपको रियल हॉर्स-रीडिंग का अनुभव तो मिलता है साथ ही वाइल्ड वेस्ट के हथियाओ का इस्तेमाल एक अच्छा अनुभव प्रदान करता है।

यहाँ से करे डाउनलोड

3. N.O.V.A.Legacy

Screenshot Image

अगर आप FPS मतलब First Person Shooter गेम पसंद करते है तो N.O.V.A. Legacy यहाँ पर आपके लिए काफी बेहतर गेम साबित होता है। सिर्फ 20MB साइज़ में यहाँ काफी अच्छी स्टोरीलाइन देखने को मिलती है।Sci-FI FPS गेम के ग्राफ़िक्स भी काफी अच्छा है तथा शूटिंग एक्सपीरियंस भी एक दम रियल मिलता है। यहाँ पर आपको मल्टी-प्लेयर मोड भी मिलता है जिसके लिए इन्टरनेट की जरूरत होती है लेकिन आप बिना इन्टरनेट के भी इस गेम को खेल सकते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

4. Lone Wolf

lone wolf

Lone Wolf गेम के बिना यह सूची पूरी नहीं हो सकती है। यह एंड्राइड प्लेटफार्म पर पेश किया गया एक काफी बेहतर और खून-खराबे से से भरा हुआ शूटिंग गेम है जिसके डिस्क्रिप्शन में ही लिखा है की 17 साल से कम उम्र के बच्चे इसको ना खेले। बेहतर डिटेल्स और अच्छी पकड वाली स्टोरी लाइन इस शूटिंग गेम की बड़ी खासियत साबित होती है। यहाँ पर आपको काफी चैलेंज मिलते है जिसमे आप अपने अच्छे स्वभाव से बाहर निकल कर थोडा अलग प्रदर्शन के साथ गेम को खेलते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

5. Hitman Sniper

hitman snipper

सबसे बेहतर शूटिंग गेम में से एक Hitman Sniper आपको एक प्रोफेशनल स्नाइपर जैसी फीलिंग देता है। यहाँ पर आप एजेंट 47 के रूप में काम करते है जो दुश्मनों को अपनी स्नाइपर राइफल से मारने में एक्सपर्ट होता है। यहाँ पर 150 से ज्यादा लेवल दिए गये है जिनको पूरा करने के लिए आपको हर बार एक अलग रणनीति अपनानी होती है। इसके साथ गेम में 16 अलग-अलग स्नाइपर गन दी गयी है जिनको आप हर स्टेज के खत्म होने पर प्राप्त कर सकते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

6. Dead Effect 2

Screenshot Image

यह नया Dead Effect 2 पिछले वर्जन का एक काफी बेहतर अपग्रेड वर्जन है जो 2018 के बेस्ट शूटिंग गेम में से एक है साबित होता है। इस नए पार्ट 2 में आपको एंड्राइड ग्राफ़िक्स, एक दम शानदार गेम-प्ले के अलावा और भी बेहतर कण्ट्रोल देखने को मिलते है। Dead Effect 2 पिछले वर्जन से काफी अच्छा है क्योकि यहाँ पर आपको लगभग 20 घंटे का कैंपेन गेम-प्ले तो मिलता है साथ में 10 घंटे के स्पेशल मिशन भी दिए गये है।

यहाँ से करे डाउनलोड

7. Over Kill 3

Overkill 3 एक ऑन-रेल TPP (thid person perspective) शूटिंग गेम है। इस गेम की सबसे बड़ी खासियत है इसका आकर्षक ग्राफ़िक्स डिजाईन। यहाँ पर ग्राफ़िक्स इतने बेहतर दिए गये है की आपको गेम खेलते हुए एक दम रियल फील आएगी। Overkill 3 का गेमप्ले काफी शानदार है जो आपको एक शूटिंग गेम के रूप में पूरी तरह से संतुष्ट करता है। इस गेम में आपको बॉस-फाइट भी देखने को मिलती है जो काफी मुश्किल है।

यहाँ से करे डाउनलोड

8. Bullet Force

Screenshot Image

 

Bullet Force एक काफी रोचक ऑनलाइन-ऑफलाइन फर्स्ट पर्सन शूटर गेम है जिसमे आप अपनी टीम के साथ 20 -प्लेयर वाले वॉर को कुछ स्पेशल वेपन्स के साथ खेल सकते है। यह एक 3D शूटिंग गेम है जिसको आप जरुर पसंद करेंगे। यह गेम मल्टीप्लेयर ऑप्शन देता है लेकिन अगर आपका इन्टरनेट कनेक्शन काम नहीं का रहा है तो आप आसानी से कैंपेन मोड का इस्तेमाल कर सकते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

9. Into the Dead 2

अगर आपको ज़ोंबी गेम्स पसंद है तो Into the Dead 2 आपके लिए एक आकर्षक गेम साबित होगा जो Into the Dead की तुलना में और बेहतर ग्राफ़िक्स और गेम-प्ले के साथ पेश किया गया है। यह मेन-स्ट्रीम शूटिंग गेम से तो थोडा अलग है लेकिन स्टोरीलाइन के हिसाब से यह एक अच्छा ज़ोंबी शूटिंग गेम साबित होता है। जैसा की पिछले एडिशन में मिलता है यहाँ भी लगभग वही गेम-प्ले मिलता है जहाँ आप ज़ोंबी से भरी दुनिया में अपने आप को बचाते है। यहाँ पर आपको अपनी जान बचाने के लिए पावरफुल हथियारों का इस्तेमाल करते है तथा एक कभी न खत्म होने वाली रेस को शुरू करते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

10. Dead Trigger 2

Dead Trigger 2इस सूची में यह एक और ज़ोंबी शूटिंग गेम है जिसमे आपको बहुत ही शानदार ग्राफ़िक्स देखने को मिलते है। यह एक फर्स्ट पर्सन शूटर (FPS) गेम है जिसमे आपको पिछले गेम की ही तरफ दुनिया के खत्म होने के साथ ज़ोंबी हमले को दिखाया गया है। इसी के साथ आपको यहाँ पर चैन-सॉ से लेकर फ्लेमथ्रोअर जैसे हथियार देखने को मिलते है। इसके अलावा इस गेम में हर लेवल के बाद आपको हर बार नया बॉस चैलेंज भी मिलता है जो काफी स्किल के साथ ही पार किया जा सकता है।

यहाँ से करे डाउनलोड

11. Major Mayhem 2

Screenshot Image

अगर आपने लगभग 6 साल पहले लांच किये Major Mayham को खेला है और यह आपको पसंद भी आया है तो Major Mayham 2 तो निश्चित रूप से आपको एक आकर्षक और बेहतर एक्सपीरियंस देता है। यह गेम भी अपने पिछले साथी की तरह बेसिक स्टोरी-लाइन पर आधारित है की आपको दुश्मनों को अपने ब्लास्टर से मारना है। यहाँ पर आपको अलग-अलग हथियार और अलग-अलग तरह के दुश्मनों का सामना करना पड़ता है जिनको आप हर बार सिर्फ शूट करके ही खत्म नहीं कर सकते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

12. Mad Bullets

Screenshot Image

अगर आप एक सामान्य शूटिंग गेम से थोडा बोर हो गये है तो आपको Mad Bullets को एकबार जरुर खेलना चाहिए। यह एक काफी मजेदार शूटिंग गेम है जिसमे आप Wild West की जीवन शैली को काफी करीब से देख सकते है। इस सूची के अन्य गेमों की तुलना में यह काफी तेज़ी से स्टोरी-लाइन में बदलाव करता है। Robot Cowbooy, Ninja और Piranha जैसे फनी करैक्टर के साथ गेमप्ले और भी बेहतर हो जाता है।

यहाँ से करे डाउनलोड

13. Kill Shot Brave

Screenshot Image

जैसा की नाम से ही पता चलता है इस गेम में आपको सिर्फ शूट करना है और दुश्मनों को मारना है। यहाँ पर 500 से ज्यादा मिशन मिलते है जिनको पूरा करने पर आपको अलग-अलग गिफ्ट और रिवॉर्ड मिलते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

14. Shadowgun

Screenshot Image

Shadowgun में एक bounty hunter Jhon Slade की कहानी के रूप में पेश किया गया है। यह लगभग वर्ष 2350 के आस-पास के समय में दिखाया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य Dr. Edger Simon को मारना है जो इस गेम का एक विलन भी कहा जा सकता है। यहाँ पर आपको साईबोर्ग, बैटल रोबोट, और कुछ अलग ह्यूमन देखनेको मिलेंगे। इसके साथ आपको यहाँ पर एक एंड्राइड अस्सिटेंट S.A.R.A भी मिलती है जो गेम-प्ले में आपकी काफी सहायता करती है

यहाँ से करे डाउनलोड

15. Space Armor 2

Screenshot Image

Space Armor 2 उन यूजर के लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा जो सिर्फ ग्राफ़िक्स को ही पसंद नहीं करते है। यह एक काफी अच्छा गेम है जो पूरी तरह से शूटिंग एक्सपीरियंस ही देता है। यहाँ पर आपको 6 अलग-अलग बॉस भी देखने को मिलते है जिनको हराने के लिए आपको काफी अच्छे स्किल चाहिए होते है। Space Armor 2 में आपको RPG फील भी मिलती है क्योकि यहाँ पर करैक्टर रैंकिंग का फीचर भी दिया गया है।

यहाँ से करे डाउनलोड

16. Space Marshals 2

Screenshot Image

निजी रूप से यह गेम मुझे काफी पसंद है लेकिन यह सिर्फ एक शूटिंग गेम नहीं है इसलिए सूची में थोडा नीचे अपनी जगह बनाता है। यहाँ पर आप स्पेशलिस्ट Burton का कैरेक्टर निभाने को मिलता है को पूरी गैलेक्सी में क्रिमिनल को मारता है। यह उन यूजर को काफी पसंद आएगा जो शूटिंग के साथ गेम में कुछ और एलिमेंट भी चाहते है। यहाँ पर सिर्फ शूटिंग के अलावा टैक्टिकल कॉम्बैट के अलावा स्टील्थ स्किल का इस्तेमाल करने का विकल्प भी दिया हुआ है। इसके साथ ही यहाँ पर कुल 20 मिशन दिए गये है जिनको आप अलग-अलग हथियारों के साथ पूरा कर सकते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

17. Sniper 3D

Sniper 3D एक काफी सरल लेकिन अच्छे ग्राफ़िक्स के साथ पेश किया गया शूटिंग गेम है जो ऑनलाइन मिशन के साथ-साथ आपको ऑफलाइन मिशन भी पेश करता है। आप यहाँ पर इन्टरनेट के द्वारा मिशन को डाउनलोड कर सकते है ताकि अगर इन्टरनेट काम ना करे तो आप आसानी से ऑफलाइन भी इस गेम को खेल सके। Sniper 3D में आपको 100+ मिशन, 50+ वेपन्स इस्तेमाल करने के लिए मिलते है जो इस FPS शूटिंग को और भी शानदार बनाते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

18. Six Guns Gang Shadow

 यह गेम काफी बेहतर ग्राफ़िक के साथ आपको वाइल्ड-वेस्ट का एक अच्छा अनुभव देता है। लेकिन सूची में इतनी नीचे जगह मिलने का मुख्य कारण है इसका सिर्फ iOS प्लेटफार्म पर उपलब्ध होना। इस गेम में आपको Arizona में एक डाकू का कैरेक्टर दिया गया है जो आसानी से मुश्किलें ढूढ़ लेता है। यहाँ पर आपको चोर, डाकू के अलावा वैम्पायर भी देखने को मिलते है। यह गेम काफी पहले लांच किया गया था लेकिन आज भी यह iOS में उपलब्ध बेस्ट शूटिंग गेम्स में से एक है।

19. Critical Ops

Screenshot Image

यह गेम भी अपने शानदार ग्राफ़िक्स और दमदार गेम-प्ले की बदौलत इस सूची में अपनी जगह बनाने में कामयाब होता है। यह एक FPS गेम है जिसमे जीतने के लिए आपको स्किल के साथ-साथ बेहतर रिफ्लेक्स भी चाहिए होते है।Critical Ops में आप अकेले खेलने के अलावा दोस्तों के साथ खेलकर पुरे शहर में शांति बना सकते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

20. Deus Ex Go (Paid)

यह खेल Deus Ex -गेम सीरीज का ही एक हिस्सा है जो एंड्राइड और टेबलेट के लिए बनाया गया है। गेम में आपको 2027 के आसपास का समय दिखाया गया है जहाँ पर टेक्नोलॉजी एक अलग ही स्तर पर एवोल्व हो चुकी है। गेम में आकर्षक ग्राफ़िक्स के साथ-साथ एक आकर्षक स्टोरीलाइन भी देखने को मिलती है। मुख्य रूप से यह गेम एक ब्रिटिश SAS मेर्सनारी के इर्द-गिर्द घुमती है जिसको एक झूटे इल्जाम में फंसाया गया है।

यहाँ से करे डाउनलोड

Related Articles

Image24 अप्रैल को Realme लॉन्च करने वाला है दो नए स्मार्टफोन; ये हैं इनके नाम और फ़ीचर

Realme Narzo 70x 5G की खबर तो पहले ही आ चुकी है कि कंपनी इस फ़ोन को भारत में 24 अप्रैल, 2024 को लॉन्च करने वाली है। अब Realme ने इस Narzo 70 सीरीज़ में एक नए फ़ोन की घोषणा की है, जो कल ही लॉन्च होने वाला है। कल भारत में Realme Narzo 70 …

Imageसाल 2018 के सबसे बेहतरीन RPG गेम्स आपकी एंड्राइड डिवाइस के लिए

स्मार्टफोन और टेबलेट आज के समय में हाई-एंड गेम के प्रति लोगो की रूचि को देखते हुए काफी हद्द तक गेमिंग सेंट्रिक होते हुए आपको एक अलग एक्सपीरियंस देने की पूरी कोशिश करते है। इसी क्रम में RPG गेम जिनको -“Role Playng Game” के रूप में जाना जाता है, आपको एक अलग अनुभव देते है …

ImageCall Of Duty Mobile गेम है इंडिया में उपलब्ध: जाने कैसे करे डाउनलोड इसको किसी भी एंड्राइड फोन में

क्या आप PUBG वाले है और मोबाइल गेमिंग के दीवाने है? और अगर इन सवालों का जवाब हाँ है तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है। Call Of Duty का मोबाइल वर्जन जिसका काफी दिनों से इन्तजार किया जा रहा था वो आखिरकार बीटा वर्जन के रूप में पेश हो गया है जो प्री-रजिस्टर किये …

Imageस्मार्टफोन के साथ आपकी कार को भी स्मार्ट बनाने के लिए लॉन्च हुआ JioMotive ट्रैकर – जानें कैसे करता है काम

Reliance Jio ने एक नया डिवाइस JioMotive (2023) लॉन्च किया है। ये एक बेहद छोटा, मात्र 110 ग्राम का डिवाइस है, जो आपकी गाड़ियों के लिए काफी उपयोगी है। JioMotive को आप अपनी कार के OBD पोर्ट में लगाकर, इसे आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं और अपने स्मार्टफोन से इसे कनेक्ट कर सकते हैं। …

ImageiQOO Z9 रिव्यु: 20,000 के बजट में पावरफुल परफॉरमेंस

किफ़ायती स्मार्टफोन के बाज़ार में संघर्ष बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सभी प्रतियोगी फोनों को पीछे छोड़ते हुए एक ऐसा फ़ोन बाज़ार में लाना जिसमें परफॉरमेंस, बेहतर कैमरा क्वालिटी और स्टाइलिश डिज़ाइन सब कुछ मिले, ये काफी मुश्किल काम है। हालांकि पिछले कुछ समय से iQOO हर बदलते साल के साथ अपने किफ़ायती और …

Discuss

1 Comment
User
Iqbal
Anonymous
4 years ago

Bahut hi badhiya jankari di apne

Reply