10 बेहतरीन Strategy गेम जो 2018 में बने सभी की पसंद

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

गेमिंग आज के समय में लगभग सभी उम्र के यूजर के लिए सबसे अच्छा टाइम-पास साबित होती है। जहाँ कुछ यूजर सिर्फ कार-रेसिंग खेलना पसंद करते  है वही कुछ यूजर को अपनी डिवाइस को एक गेमिंग डिवाइस की तरह भी इस्तेमाल करते है। पिछले कुछ सालो में मोबाइल गेमिंग में काफी बदलाव देखने को मिला है जिसका उदहारण है स्मार्टफोन मेकर द्वारा गेमिंग स्मार्टफोन को पेश करना।

आज बढती हुए टेक्नोलॉजी की वजह से आपकी छोटी सी डिवाइस आपको मल्टी-प्लेयर गेमिंग के अलावा हाई-एंड गेम्स भी खेलने का सपोर्ट भी देती है। मल्टी-प्लेयर गेम्स में सबसे लोकप्रिय गेम्स होते है ‘Strategy Games’ और धीरे-धीरे यह और भी अधिक लोकप्रिय होते जा रहे है। इस गेम्स की खासियत है की यहाँ पर आपको जीत केवल अच्छे हीरो या आइटम्स की वजह से नहीं अपने दिमाग के बेहतर इस्तेमाल की वजह से मिलेगी। तो चलिए नज़र डालते है 2018 के कुछ ऐसे भी बेहतरीन Strategy Games पर जो आपको काफी पसंद आ सकते है:

यह भी पढ़िए: टॉप 10 रेसिंग गेम जो देंगे आपको देंगे एकदम रियल रेसिंग एक्सपीरियंस

1. Clash Of Clans

Clash of Clans उन शुरूआती गेम्स में से जिन्होंने Stretegy Games को एक अलग ही लोकप्रियता दिलवाई। यह गेम काफी हद तक Age of Empires से मिलता जुलता है जिसमे आपको एक एरिया या गांव मिलत है जिसकी आपको रक्षा करनी होती है।

आपको यहाँ पर गोल्ड, मैना जैसे रिसोर्स को प्राप्त करते हुए अपने डिफेन्स को मजबूत करना होता है और दूसरे खिलाडियों के गाँव पर अटैक करने लिए अपनी आर्मी भी बनानी पड़ती है। यहाँ पर लीडर-बोर्ड भी दिया गया है जिसके अनुसार आपको अटैक में जीतने पर एक्स्ट्रा लूट भी मिलती है।

यहाँ से करे डाउनलोड

2. Lord Mobile: Battle of the Empires

यह एक ओपन-वर्ल्ड किंगडम गेम-प्ले है। यहाँ पर आपका मुख्य लक्ष्य है अपनी आर्मी को ताकतवर बना कर दुसरे राज्य पर हमला करके उसको अपना बनाना। यहाँ पर आप एक ग्रुप/गिल्ड बनाकर अपने दोस्तों के साथ एक रणनीति के तहत खेल सकते है।

यहाँ पर आपको टियर-1/2 /3 कैटेगरी के सैनिकों के साथ अलग-अलग ख़ूबी वाले हीरो भी मिलते है जो लड़ाई के समय एक्स्ट्रा स्ट्रेंग्थ प्रदान करते है। सामान्य लड़ाई के अलावा यहाँ पर आपको ड्रैगन मोड, वॉर-लार्ड फाइट जैसे मोड भी मिलते है जिनको खेलकर आप आइटम्स और एक्सपीरियंस बढ़ा सकते है जो आपको और मजबूत बनाते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

3. Rise of Civilization

अगर आप Clash of Clans जैसे वन-ऑन-वन प्लेयर वाले गेम नहीं चाहते है तो यह गेम आपको काफी पसंद आ सकता है Rise Of Civilzation में आपको 8 अलग-अलग इंटरफ़ेस मिलते है मतलब आप एक ही गेम में 8 अलग-अलग सिविलाइज़ेशन में से एक को चुन कर एक नयी शुरुआत कर सकते है।

यह भी Age of Empire की ही तरह प्रतीत होता है क्योकि ममैप यहाँ पर कोहरे से छुपा रहता है जिसको घूम-घूम कर एक्स्प्लोर करन पड़ता है जिसके फलस्वरूप आपको छुपे खजाने के साथ कुछ ऐसी जगह भी मिल सकती है जहाँ से आपको आकर्षक आइटम मिलते है जो आपको और मजबूत बनाती है।

यहाँ से करे डाउनलोड

4. Mafia City

अगर हम बात करे गेमिंग और सिनेमा की तो एक चीज है जहाँ से दोनों ही एक समान आकर्षित दिखाई पड़ती है वो है माफिया आधारित कहानी। यहाँ पर भी आपको माफिया स्टोरी का ही गेम-प्ले देखने को मिलता है। यहाँ पर आपको अंडरवर्ल्ड की आंतरिक दुनिया का एक छोटा लेकिन बेहतर एक्सपीरियंस देखने को मिलता है।

आप यहाँ पर अपना एक गैंग बना सकते है। गैंग में आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से लोगो को रिक्रूट कर सकते है ताकि अटैक होने पर बेहतर बचाव के साथ अटैक भी कर सके। अन्य खेलो की तरह यहाँ भी आप एक ग्रुप बना कर अपनी साथियों के साथ खेल सकते है ताकि दुनिया पर कब्ज़ा करने में और आसानी हो सके।

यहाँ से करे डाउनलोड

 5. Boombeach

यह अभी तक बताये सभी खेलो से अलग है क्योकि यहाँ पर आपको टेक्नोलॉजी के साथ आधुनिक हथियार देखने को मिलते है। यहाँ आप लाखों लोगो के साथ खेल सकते है क्योकि यहाँ मल्टी-प्लेयर सपोर्ट भी मिलता है। आपको इस गेम में एक बेहतरीन टास्क-फाॅर्स बनाने की जरुरुत होती है फिर आप आसानी से किसी भी अन्य खिलाडी के आइलैंड पर जाकर अटैक कर सकते है।

यहाँ पर आपको सिर्फ फाइट के अलावा कुछ अलग-अलग मोड भी दिए गये है जिनमे से एक है Loot, अपनी पॉवर को बढ़ाने के लिए आपको पैसे और एक्सपीरियंस की जरूरत पड़ती है जो Loot Mode से आसानी से प्राप्त किये जा सकते है। दुसरे खिलाडी के बसे को जितना ज्यादा नुक्सान होगा आपको उतना ही आधिक फायदा प्राप्त होगा।

यहाँ से करे डाउनलोड

 6. Castle Clash

Clash of Clans के बाद अगर निजी रूप से कहू तो मुझे यह गेम काफी पसंद है। यह काफी हद्द तक Clash of Clans के इंटरफ़ेस के साथ मिलता है लेकिन यहाँ पर एक ख्सियत है की अटैक में इस्तेमाल की गयी ट्रूप जिन्दा बचने पर आपको वापस मिल जाती है।

यहाँ पर आपको एक टाउन हॉल मिलता है जिसके साथ-साथ आपको कॉइन और मेना को भी इस्तेमाल करतेहुए अपने हीरो और बिल्डिंगों को अपग्रेड करना है ताकि आसानी से कोई आपके टाउन को नुकसान पंहुचा सके। यहाँ आपको पेड-हीरो भी मिलते है लेकिन अगर आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो भी यह आकर्षक विकल्प साबित होता है।

यहाँ से करे डाउनलोड

 7. Dominations

वर्ल्ड-वॉर के बारे में तो आप सभी जानते होंगे उसी को आधार बना कर Dominations में देशों की लड़ाई ही दिखाई गयी है। एक छोटे से गाँव से एक आकर्षक बड़ी मेट्रोपोलिस सिटी तक का सफ़र काफी उतर चदाव के साथ मनोरजन भी देता है। इसमें आप इतिहास की अलग-अलग सिविलाइज़ेशन में से की को भी चुन कर अपना सफ़र शुरू कर सकते है।

आप अपने अनुभव के आधार पर अपनी आर्मी बना कर प्लेयर-vs-प्लेयर लड़ाई तो लड़ ही सकते है इसके अलावा आप छोटे-छोटे चैलेंज पुरे करके जल्द लेवल-अप कर सकते है ताकि कोई अन्य खिलाडी आपके देश को नुक्सान ना पंहुचा सके।

यहाँ से करे डाउनलोड

 8. Last Shelter

यह एक ज़ोंबी (मरे हुए जिंदा लोग)आधारित वर गेम है जिसमे आपका मुख्य लक्ष्य है जिंदा बचे रहना। अपने आप को बचाए रखने के लिए आपको अपने लिए एक मजबूत आधार बनाना होगा जिसके लिए सबसे जरूरी है सिपाही। यहाँ पर आपको तबाही वाले दिन में अपने एरिया/एम्पायर को ज़ोंबी से बचाना है।

हर तबाही के दिन के बाद गेम और कठिन होता जायेगा। आप हर बार अपने लिए एक नया शेल्टर बना सकते है और जो सिपाही बच गये हिया वो और भी बेहतर बन सकते है ताकि अगली स्टेज आपको मजबूती प्रदान कर सके। गेम में बीच-बीच में अलग-अलग कांटेस्ट भी होते है जो स्पेशल आइटम्स जीतने में आपकी मदद करते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

9. Castle Crush

Castle Crush थोडा सा अलग तरह से स्ट्रेटेजी गेम की श्रेणी में रखा जा सकता है। मुख्य रूप से यह एक कार्ड गेम है लेकिन यहाँ पर भी आपको रणनीति बनानी पड़ती है की कौन सा कार्ड कब और कहा इस्तेमाल करना है। यह एक PvP (प्लेयर-बनाम-प्लेयर) गेम है जिसमे आपका उद्देश्य है सामने वाले खिलाडी के महल को बर्बाद करना।

यहाँ पर आपको 40 से भी अलग-अलग कार्ड्स मिलते है जिनकी मदद से विशेषताओ के आदर आप एक मजबूत आर्मी बना सकते है जिनको उनकी कॉस्ट अनुसार इस्तेमाल करके सामने वाले खिलाडी के कार्ड्स को नाकाम करके उसको हरा सकते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

10.Clash Royale

यह गेम Clash of Clans के क्रिएटर द्वारा ही पेश किया गया है। यहाँ पर आपको अपने गाँव को बचाने से ज्यादा जरूरी है सामने वाले को हराना। यहाँ पर सिर्फ 3 टावर दिए गये है जिनके साथ आपको लगभग 50+ कार्ड भी मिलते है जिसने इस्तेमाल से आप को सामने वाले खिलाडी के तीनो टावर को तबाह करना होता है और हर टावर को तोड़ने पर 1 स्टार भी मिलता है।

अलग-अलग एरीना में अलग-अलग नए और बेहतर कार्ड देखने को मिलते है। यह सिर्फ सिंगल प्लेयर गेम नहीं है आप यहाँ 2 की टीम में भी खेल सकते है। कार्ड्स की बात करे तो काफी ट्रूप Calsh of Clans के ही सामान है जैसे जायंट आदि।

यहाँ से करे डाउनलोड

Related Articles

Imageइस वजह से दिया जाता है Samsung Galaxy डिवाइस में Maintenance Mode फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स में One UI 5 के साथ, Maintenance Mode फीचर की सुविधा भी दी है, जो आपके फोन के डेटा को सुरक्षित रखता है। यदि आपका फोन खराब हो गया है और आपको उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ेगा। ऐसी स्तिथि में आपके फोन का डेटा असुरक्षा के …

Imageसाल 2019 के लिए बेहतरीन PC गेम्स जो आयेंगे आपको काफी पसंद

हाल के दिनों में गेमिंग इंडस्ट्री में जिस तरह बढ़ोतरी देखी गयी है वह काफी आकर्षक रही है। पिछले कुछ समय में स्मार्टफोन गेमिंग भी अपने चरम पर देखी गयी है लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा की स्मार्टफोन गेमिंग की तुलना में PC गेमिंग का एक्सपीरियंस एक अलग ही स्तर का आनंद देता है।आज …

Imageसाल 2018 के सबसे बेहतरीन RPG गेम्स आपकी एंड्राइड डिवाइस के लिए

स्मार्टफोन और टेबलेट आज के समय में हाई-एंड गेम के प्रति लोगो की रूचि को देखते हुए काफी हद्द तक गेमिंग सेंट्रिक होते हुए आपको एक अलग एक्सपीरियंस देने की पूरी कोशिश करते है। इसी क्रम में RPG गेम जिनको -“Role Playng Game” के रूप में जाना जाता है, आपको एक अलग अनुभव देते है …

ImageSamsung Galaxy M55 alternatives: 27,000 के बजट में ये सभी बेहतरीन फ़ोन देंगे सैमसंग के इस फ़ोन को टक्कर

इस महीने Samsung का Galaxy M55 5G भारतीय बाज़ार में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने फ़ोन को मिड रेंज में 26,999 रुपए की कीमत पर पेश किया है, लेकिन इस रेंज में भारतीय बाज़ार में पहले से इसके कई अन्य बेहतरीन स्मार्टफोन उपलब्ध है। इसी बजट में POCO, HONOR, Redmi, Realme जैसी कंपनियों ने …

Image3,000 रुपए में बेस्ट इयरबड्स जो दिन भर में देंगे आपको बेहतरीन ऑडियो अनुभव

भारत में इस समय आपको किसी भी बजट में इयरबड्स चाहिए, तो ऑनलाइन ढूंढने पर ढेरों मिल जायेंगे। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों पर इनकी कोई गिनती नहीं है, लेकिन इन अनगिनत विकल्पों में से अपने बजट में सबसे बेहतर विकल्प कौन सा है, इसका निर्णय करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इन सभी में अलग अलग …

Discuss

Be the first to leave a comment.