साल 2018 के सबसे बेहतरीन RPG गेम्स आपकी एंड्राइड डिवाइस के लिए

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

स्मार्टफोन और टेबलेट आज के समय में हाई-एंड गेम के प्रति लोगो की रूचि को देखते हुए काफी हद्द तक गेमिंग सेंट्रिक होते हुए आपको एक अलग एक्सपीरियंस देने की पूरी कोशिश करते है। इसी क्रम में RPG गेम जिनको -“Role Playng Game” के रूप में जाना जाता है, आपको एक अलग अनुभव देते है जहाँ पर आप अपनी इमेजिनेशन वाली दुनिया में खो कर गेम का आनन्द उठाते है।

Role Playing Games (RPG) हमेशा से ही रियल लाइफ और गेम की दुनिया के बीच एक पुल की तरह काम करता है जो कभी-कभी इतना बेहतर साबित होता है की आप घंटो एक गेम को खेलते है लेकिन कभी उस से थकते नहीं है। तो चलिए नजार डालते है कुछ ऐसे ही RPG गेमों पर जिनको आप अपने स्मार्टफोन में आसानी से खेल सकते है:

यह भी पढ़िए: साल 2018 के सबसे बेहतरीन गेम्स आपकी एंड्राइड डिवाइस के लिए

1. Marvel Future Fight

सुपर हीरो हमेशा से हर उम्र के लोगो के बीच लोकप्रिय साबित हुए है। एंड्राइड प्लेटफार्म पर Marvel द्वरा पेश किया गया Future Fight एक RPG गेम है यहाँ पर आप अपने आप को एक हीरो या विलन के रूप में देखते है। सीधे शब्दों में कहे तो आप आसानी से आयरन मैंन या कप्तान अमेरिका बनकर दुनिया को बचा सकते है। Future Fight के ग्राफ़िक देख कर आपको यह गेम काफी पसंद आयेगा और अगर आप Marvel के फैन है तो यह आपके लिए बनाया गया गेम है।

यहाँ पर आप अपने हीरो या विलन को अपने स्किल्स की मदद से आसने से हरा सकते है लेकिन इसके लिए या तो आप पैसे खर्च करके जल्द लेवल-अप का रास्ता चुन सकते है या धीरे-धीरे अपनी म्हणत और गेम-प्ले के द्वरा अपने प्लेयर को मजबूत बना सकते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

2. DC Legends: Battle for Justice

Screenshot Image

यह भी Warner Bros. द्वारा DC कॉमिक्स के कैरेक्टरों के साथ पेश किया गया एक बेहतरीन रोल-प्लेयिंग गेम है। यहाँ पर आपको बैटमैन, सुपरमैन, ग्रीन लेंटन जैसे कैरक्टर देखने को मिलते है। इसके अलावा आपको विलन भी इस्तेमाल करने के लिए मिलते है जिनको आप साथ में लेकर टीम-बैटल कर सकते है।

टीम बैटल के अलावा मल्टी-प्लेयर वन-ऑन-वन बैटल एरीना का विकल्प भी दिया गया है जहाँ पर आप पूरी दुनिया में अलग-अलग खिलाडियों से मुकाबला करके अच्छी रैंक हासिल कर सकते है। लगभग 80+ कैरेक्टर को आप फाइट जीतने के बाद लेवल-अप के साथ-साथ विकसित भी कर सकते है जो आपको अपने हीरो की सुपर पॉवर इस्तेमाल करने की सुविधा देती है। जैसे सुपरमैन द्वारा आँखों से लेज़र मारना आदि।

यहाँ से करे डाउनलोड

3. Final Fantasy

यह कहना गलत नहीं होगा की सुपर हीरो RPG गेम्स के बाद अगर कोई गेम सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है तो वो है Final Fantasy। आप यहाँ पर अपनी डिवाइस को लैंडस्केप मोड में इस्तेमाल करते हुए अलग-अलग मैप्स के तहत अपनी स्टोरी को आगे बढ़ाते रहते है।

यहाँ पर आपको हर टास्क और बैटल के लिए अलग-अलग एलेमेंटल सिस्टम के तहत मिलने वाली खूबियों के साथ पूरी की जा सकती है। आप बैटल के दौरान प्राप्त किये एलेमेंटल पॉइंट्स को स्टोर करने के साथ उनको मुश्किल टास्क करने के समय अपग्रेड के रूप में इस्तेमाल कर सकते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

4. Dungeon Hunter 5

यह गेम एक ऐसा गेम है जिसको किसी भी तरह के परिचय की जरूरत नहीं है। Gameloft हमेशा से गेमिंग के एरिया में एक जाना माना नाम साबित होती रही है और इस गेम के साथ यह लोकप्रियता में बढ़ोतरी ही हुई है। Dungeon Hunter सीरीज काफी सफल रही है और इसी की नवीनतम कड़ी Dungeon Hunter 5 भी उम्मीद पर खरा उतरती है।

यहाँ पर आपको अलग-अलग लेवल के अलावा अलग-अलग दुश्मनों से लड़ाई करनी पड़ती है तथा जीतने पर आपको बेहतरीन आइटम मिलते है ताकि आप उनको इस्तेमाल करके अपने प्लेयर को और भी मजबूती प्रदान कर सके। गेम के ग्राफ़िक भी काफी आकर्षक है जो इस गेम की एक बड़ी खासियटी साबित होती है।

यहाँ से करे डाउनलोड

5. WWE Champions

अगर सुपरहीरो के बाद युवा वर्ग को कोई चीज पसंद आती है तो वो है WWE। यह आधिकारिक रूप से WWE द्वारा जरी किया गया एक आकर्षक RPG गेम है। यहाँ पर आपको एक पजल RPG गेमप्ले दिया गया है जहाँ पर आप पंच, किक, स्पेशल मूव आदि के अलावा फिनिशिंग मूव जैसे ट्रिक्स के साथ गेम को और भी आक्ढ़सक बना सकते है।

अगर आप WWE के काफी पहले समय से फैन है तो आपको यहाँ पर अंडरटेकर, रॉक और स्टोन कोल्ड जैसे प्लेयर देखने को मिलेंगे जिनको चुनकर आप अपना सफ़र शुरू कर सकते है। आप मेनेजर की तरह अपनी टीम भी बना कर मैच कहल सकते है और मैच को जीत कर अपने प्लेयर को मजबूत कर सकते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

6. Harry Potter: Hogwarts Mystery

Harry Potter यह नाम शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा। अगर आप Harry Potter सीरीज को काफी पसंद करते है तो यह गेम आपके लिए एक बहुत ही आकर्षक साबित हो सकता है। यहाँ पर आप Hogwarts में जाकर एडमिशन लेकर एक जादूगर बनने के अपने सफ़र की शुरुआत कर सकते है।

यहाँ पर आप मूवी की तरह ही अपने नए दोस्त बना सकते है, उड़ सकते है, Quidditch मैच भी खेल सकते है।गेम में आगे बढ़ते हुए आप आसानी से नए करैक्टर को अनलॉक करने के साथ-साथ नए मैजिक स्पेल भी सीख सकते है। एक RPG गेम होते हुए ही आपको यहाँ पर काफी एडवेंचर देखने को मिलता है।

यहाँ से करे डाउनलोड

7. Age Of Magic

Marvel के जैसे सुपर हीरो गेम की ही तरह Age of Magic भी आपको शानदार ग्राफ़िक और बेहतरीन हीरो बैटल प्रदान करता है। यह एक फैंटसी RPG गेम है जिसमे आप आकर्षक एरीना में आपने चुने हुए हीरो की मदद से विरोधी से लड़ाई करते है और जीतने पर आपका हीरो और मजबूत होता है। यह बैटल एक वन-टर्न -वन पैटर्न की होती है जिसमे अपने स्किल और मैजिक की सहायता से आप इसको जीत सकते है।

यहाँ पर आपको रियल टाइम में काफी इवेंट्स, टूर्नामेंट्स, प्लेयर-बनाम-प्लेयर बैटल देखने को मिलती है जहाँ आप और आपका ग्रुप मिलकर एक मजबूत पॉवर प्रदान करता है। इस गेम में आपको काफी कठिन मोड Tomb of Horrors और Valley of Teasures भी देखने को मिलते है जहाँ आपके गेम स्किल की काफी कड़ी परीक्षा देखने को मिलती है।

यहाँ से करे डाउनलोड

8. Shadow Fights 3

Screenshot Image

NEKKI के द्वारा पेश किये गये Shadow Fight 2 की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने इसकी नयी कड़ी Shadow Fight 3 को भी लांच कर दिया था जो काफी बेहतर साबित हुआ है। यहाँ पर आपको काफी नए ग्राफ़िक और गेमप्ले देखने को मिलता है।

यह एक मोबाइल फाइटिंग गेम है। यहाँ पर आप अपनी पसंद के करैक्टर को चुन कर अपने विरोधी को हरा सकते है। आसानी से जीतने के लिए आपको अपने हीरो या करैक्टर को लगातार अपडेट करना होगा ताकि आप सामने विरोधी को ज्यादा हानि पंहुचा सके।

यहाँ से करे डाउनलोड

9. King Roads

KingsRoad उन कुछ चुंनिंदा RPG गेम में से एक है जिनमे आपको अपने करैक्टर में बदलाव करने की सुविधा भी दी गयी है। आप यहाँ पर एक आर्चर, नाइट या विज़ार्ड में से कोई एक चुन सकते है। सामान्य बात है की इन् तीनो की अपनी अलग-अलग ताकत और कमजोरियाँ है। उदाहरण के लिए अगर आप विज़ार्ड बनते है तो आप शक्तिशाली स्पेल की सहायता अपने दुश्मनों से लड़ सकते है।

इस आकर्षक गेम में आपको बीच-बीच में कुछ कठिनाई का सामना भी करना पड़ता है जिसके लिए आपको कुछ स्पेशल स्किल और मजबूत हीरो की जरूरत होती है।

यहाँ से करे डाउनलोड

10. Shadowgun Lengeds

Shadowgun LegendsShadowgun Legends एक काफी शानदार एक्शन गेम है जिसके साथ-साथ आपको RPG गेम का भी एक्सपीरियंस दिया गया है। आप यहाँ पर एक काफी खतरनाक दुनिया में रहते हुए दिखाई देते है जहाँ पर आपको जिंदा रहने के लिए लड़ाई करनी पड़ती है और अपने आप को नए हथियारों के साथ मजबूत बनाना होता है।

बेहतर स्टोरीलाइन के साथ-साथ यहाँ पर शूटिंग पर भी काफी ध्यान दिया गया है। तो अगर आप RPG गेम तथा एक्शन गेम को पसंद करते है तो यह गेम आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होता है। गेम में आपको काफी बेहतर हथियारों के साथ कुछ अन्य स्किल भी दिए गये है जो आपको अपने प्लेयर को मजबूत बनाने में मदद करेंगी।

यहाँ से करे डाउनलोड

एंड्राइड डिवाइसों के लिए उपलब्ध बेहतरीन RPG गेम्स

उपरोक्त बताये गये सभी RPG गेम लगभग बेस्ट कहे जा सकते है जिनको आप आसानी से अपनी डिवाइस में खेल सकते है। हम यह जानते है की प्ले स्टोर पर असीमित गेम उपलब्ध है लेकिन हम आपको ग्राफ़िक्स, एनीमेशन और गेम-प्ले के आधार पर बेस्ट गेम्स का ही सुझाव देंगे। और सबसे अच्छी बात यही है की ये सभी गेम फ्री है सिवाए Final Fantasy के।

Related Articles

Image15,000 के बजट में भारतीय बाज़ार में Vivo T3x ने ली एंट्री – क्या Realme P1 से बेहतर होगा ये फ़ोन

Vivo ने आज भारत में अपना नया फ़ोन Vivo T3x लॉन्च किया है। कंपनी की किफ़ायती T-सीरीज़ के इस नए फ़ोन को Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ बाज़ार में उतारा गया है। Vivo T3x की सीढ़ी टक्कर Realme P1 और Moto G64 से होगी, जो इसी सप्ताह इसी बजट में भारतीय बाज़ार में …

Imageसाल 2019 के लिए बेहतरीन PC गेम्स जो आयेंगे आपको काफी पसंद

हाल के दिनों में गेमिंग इंडस्ट्री में जिस तरह बढ़ोतरी देखी गयी है वह काफी आकर्षक रही है। पिछले कुछ समय में स्मार्टफोन गेमिंग भी अपने चरम पर देखी गयी है लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा की स्मार्टफोन गेमिंग की तुलना में PC गेमिंग का एक्सपीरियंस एक अलग ही स्तर का आनंद देता है।आज …

Imageसाल 2019 के टॉप 20 शूटिंग गेम्स आपकी एंड्राइड और iOS डिवाइस के लिए

आज के समय में ऑनलाइन मल्टी-प्लेयर गेमिंग काफी लोकप्रिय हो रही है। PUBG और Fortnite इसके सबसे ताज़ा उदाहरण है। पर ट्रेवल के समय अगर आपके पास डाटा सर्विस उपलब्ध ना हो या कनेक्शन में कोई परेशानी हो तो आप इन्हें नहीं खेल पाएंगे। इसलिए हम आपके लिए लाये है ऐसे बेहतरीन शूटिंग गेम जिनका …

Imageसाल 2018 के सबसे बेहतरीन गेम्स आपकी एंड्राइड डिवाइस के लिए

साल 2018 के अंत तक आपको लाखों की संख्या में गेम्स उपलब्ध होते है जिनमे से काफी गेम्स कब आते है और कब चले जाते है पता नहीं लेकिन लेकिन कुछ गेम यूजर के बीच एक ख़ास जगह बना लेते है Pokemon Go, Clash of Clans के बाद PUBG Mobile इसका ताज़ा उदाहरण है जो …

ImageHONOR 90 5G की भारत में 14 सितंबर को लॉन्चिंग, आंखों के लिए सबसे सुरक्षित डिवाइस का वादा

तीन साल बाद भारत में वापसी करने जा रहे HONOR ने अपने नए HONOR 90 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर HTech एकाउंट से एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस आंखों के लिए सबसे ज्यादा सुरक्षित होगी। …

Discuss

Be the first to leave a comment.