ऐसा हमारे साथ अक्सर होता है कि हम किसी मॉल के बेसमेंट या किसी स्टोर के एलीवेटर या लिफ्ट में बंद हों, तो मोबाइल का नेटवर्क चला जाता है और हम किसी ज़रूरी कॉल पर भी हों, तो बात अधूरी रह जाती है। ऐसे में हमारे पास नेटवर्क के आने का इंतज़ार करने के अलावा और कोई चारा नहीं रहता। लेकिन आपकी इस समस्या का समाधान भी मोबाइल कम्पनियां लेकर आ गयीं हैं। OnePlus और Oppo के नए फोनों में एक फ़ीचर आया है – Backup Calling, जिसके साथ अब ये समस्या सुलझ जाएगी और आप उन जगहों पर भी कॉल आसानी से कर पाएंगे, जहां अक्सर नेटवर्क की समस्या होती है।
ये नया फ़ीचर फिलहाल OnePlus 13, OPPO Find X8, Find X8 Pro जैसे स्मार्टफोनों में उपलब्ध है और ये ड्यूल सिम (एक ही फ़ोन में दो सिम) का उपयोग करने वालों के लिए वाकई काफी महत्वपूर्ण और सुविधाजनक है। सोचिये, अगर SIM1 जो कि अक्सर लोगों के फोनों में प्राइमरी सिम होती है, उसमें आपको बिल्कुल नेटवर्क नहीं मिल रहा है, तो आप क्या करेंगे। ऐसी स्थिति में इस नए फ़ीचर Backup Calling के साथ, आपको SIM2 के मोबाइल डाटा के द्वारा SIM 1 में WiFi कॉलिंग की सुविधा मिल जाएगी।
ये पढ़ें: OnePlus 13 Vs Vivo X200 Pro: 2025 में कौन सा फ्लैगशिप फ़ोन है बेहतर ?
दरअसल, ये फ़ीचर ऐसे काम करता है कि इसमें यदि आपके सिम 2 में भी मोबाइल डाटा है, तो आपका फ़ोन उसे SIM 1 के लिए इस्तेमाल करेगा। ये फ़ीचर आपके फ़ोन को उस मोबाइल डाटा द्वारा ऐसे ट्रिक करेगा, जैसे WiFi ऑन है और आप जिन जगहों पर नेटवर्क नहीं है, वहाँ से भी SIM 1 से WiFi कॉलिंग कर पाएंगे।
हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 13 में ये फ़ीचर उपलब्ध है और कुछ समय पहले आयी Oppo Find X8 सीरीज़ में भी। हालांकि इसके बारे में अभी ज़्यादा लोग नहीं जानते। आइये आपको बताते हैं कि ये Backup Calling फ़ीचर काम कैसे करता है।
Backup Calling फ़ीचर को कैसे इनेबल करें
1. सेटिंग्स > मोबाइल नेटवर्क > अब अपने सिम कार्ड पर टैप करें।

2. अब Wi-Fi Calling पर जाएँ और Backup Calling का टॉगल ऑन कर दें।

ये ध्यान रखें कि ये फ़ीचर आपको दोनों सिम में जाकर ऑन करना है।
इस फ़ीचर को ऑन रखिये और इसके बाद बिना सिम स्वैप किये आपकी कोई कॉल मिस नहीं होगी।
ये 2025 है और लगभग सभी फोनों में ड्यूल सिम सेटअप है, ऐसे में इस नए फ़ीचर का आना काफी सुविधाजनक होगा। OPPO और OnePlus ने ये कर दिखाया है और अब देखना ये है कि बाकी की कम्पनियां इस नए फ़ीचर को कब तक अपने स्मार्टफोनों में लाती हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।