महाकुम्भ 2025 में देखने को मिला रहा टेक्नोलॉजी और परंपरा का अनोखा संगम

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

13 जनवरी को पूर्णिमा के साथ शुरू हुआ महाकुम्भ 2025, हर बार के महाकुम्भ जैसा परंपरागत और आध्यात्मिक मेला तो है, लेकिन वहीँ एक चीज़ ऐसी है, जो इसे काफी ख़ास बनाती है। इस बार के महाकुम्भ मेले में करोड़ों श्रद्धालु जहां अपनी परंपराओं का पालन करते नज़र आएंगे, वहीँ इन लोगों के लिए इसे सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए इस बार डिजिटल सेवाओं और नयी तकनीकों का सहारा लिया जा रहा है। इन डिजिटल सेवाओं की मदद से इस आयोजन में तीर्थयात्रियों को भी काफी सुविधा मिलेगी और सरकार द्वारा हो अधिकारी इस आयोजन को संभाल रहे हैं, उन्हें भी भीड़ प्रबंधन में और सभी आ जा रहे लोगों की जानकारी हासिल करने में मदद होगी। अगर आप भी महाकुंभ जानें के बारे में विचार कर रहे हैं, तो इन तकनीकों के साथ आप काफी सुविधाजनक तरीके से इस आयोजन में भाग ले सकेंगे। आइए जानते हैं कि कैसे इस बार नयी तकनीकों और डिजिटल सर्विसों के साथ इस बार के महाकुम्भ 2025 को यात्रियों के लिए एक ख़ास पर्व बनाने की कोशिश की गयी है।

ये पढ़ें: किसानों के लिए ITCMAARS ऐप: मौसम अपडेट से लेकर मंडी भाव तक, हर जानकारी मुफ्त में!

1. कुंभ मेला मोबाइल ऐप और सूचना पोर्टल

महाकुंभ 2025 में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए एक डेडिकेटेड मोबाइल ऐप – Mahakumbh Mela 2025 लॉन्च की गयी है। इस ऐप में नेविगेशन की सुविधा है, जिसके साथ आप पूरा कुम्भ मेला घूम सकते हैं। इसके अलावा आपातकालीन संपर्क, लाइव अपडेट्स जैसे फीचरों के साथ, ये ऐप इससे जुड़े रिवाज़ों की जानकारी भी देता है। इसमें ‘लॉस्ट एंड फाउंड’ सेक्शन, होटल बुकिंग, और मेडिकल सपोर्ट जैसी सुविधाएं भी दू गयीं हैं, जो आपको इस महाकुम्भ आयोजन में काफी मदद करेंगी। इस ऐप एक इस्तेमाल यात्री हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली समेत और भी कई भाषाओँ में कर सकते हैं।

2. RFID तकनीक से तीर्थयात्रियों की ट्रैकिंग

इस मेले में शामिल होने वाले सभी तीर्थयात्रियों को RFID-(रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) वाले कलाईबैंड दिए जाएंगे, जिससे वहाँ के कर्मचारियों को सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन में काफी मदद मिल सकेगी। इस बैंड के साथ इस मेले में शामिल होने वाले सभी यात्रियों की आवाजाही, उनकी लोकेशन ट्रैक की जा सकेगी और आपातकालीन स्थितियों में उन लोगों तक तुरंत सहायता भी पहुँच पायेगी। इसके साथ इस मेले में किसी तरह की कोई घटना होने की सम्भावना भी काफी हद तक कम होगी।

3. QR कोड देंगे महाकुम्भ 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी

इस कुम्भ मेले में बेहद बड़े बड़े पोस्टर लगे हैं, जिन पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों के साथ चार QR कोड लगे हैं, इन QR कोडों को स्कैन करने पर आपको मेले से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिल जाएँगी। इस मेले में चार टेंट लगे हैं – जिनमें से महाकुम्भ के प्रशासन, दूसरा होटलों व खाने, तीसरा आपातकालीन या इमरजेंसी सुविधाओं के लिए और चौथा उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों को बताने के लिए है। इन QR कोडों को स्कैन करके आप इन चारों टेंटों में जहां आपको जाना है, वहाँ की लोकेशन पता कर सकते हैं। इसके अलावा इन कोडों के साथ में WhatsApp मोबाइल नंबर भी लिखें हैं, जिनसे रियल – टाइम असिस्टेंस मिलती है।

4. Google Maps से भी मिलेगी महाकुम्भ नगर की पूरी जानकारी

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने Google Maps के साथ भी एक MoU साइन किया है, जिसके बाद Google Maps में महाकुम्भ नगर की हर सड़क, हर रास्ते और वहाँ के सभी प्रचलित जगहों की पूरी जानकारी कोई भी यात्री एक्सेस कर सकेगा।

ये पढ़ें: लिफ्ट, बेसमेंट जैसी जगहों में कमज़ोर या बिना नेटवर्क भी कर सकेंगे सभी कॉल – बस ये ख़ास फ़ीचर कर लें ऑन

5. ICCC रखेगा पूरे मेले की हर गतिविधि पर नज़र

महाकुंभ नगर में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु आने के आसार हैं, ऐसे में व्यवस्था बहुत अच्छी और सुरक्षित होनी आवश्यक है। इसीलिए हलचल भरे केंद्र से थोड़ी ही दूर मेले के प्रशासनिक परिसर की पहली मंजिल इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) बनाया गया है, जिसका काम महाकुंभ 2025 का डिजिटली संचालन है। इस तरह की एडवांस टेक्नोलॉजी इस शहर में पहले नहीं देखी गयी है। इसे आप एक तरह का डिजिटल किला कह सकते हैं, जो दुनिया के इस सबसे बड़े धार्मिक आयोजन की हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नज़र रखेगा। चाहे प्रयागराज में प्रवेश करने वाली सड़कों पर ट्रैफिक की आवाजाही हो, महाकुंभ नगर के विशाल संगम मैदान में भीड़ की प्रत्येक गतिविधि हो, पार्किंग व्यवस्था हो, या और कुछ। इस ICCC का काम हर एक पहलू पर सावधानी पूर्वक नज़र बनाये रखना है। इसके लिए बड़ी स्क्रीन जिन पर लाइव फीड देखी जा सके, स्मार्ट कैमरे जो सब कुछ कैप्चर कर सकें और तरह तरह के AI सिस्टम लगाए गए हैं।

6. डेटा एनालिटिक्स और अन्य डिजिटल साधन

महाकुंभ 2025 में डेटा एनालिटिक्स का उपयोग भी होगा, जिससे पहले हुए महाकुम्भ मेले और वास्तविक समय के डेटा के आधार पर भीड़ के पैटर्न का अनुमान लगाया जाएगा। इससे संसाधनों का सही उपयोग हो सकेगा और भीड़ का प्रबंध भी बेहतर कर पाएंगे। इसके अलावा पर्यावरण और गंगा जल की गुणवत्ता के संरक्षण के लिए डिजिटल टूल्स का उपयोग किया जाएगा। सोलर पावर स्टेशन, और डिजिटल वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम जैसे उपाय अपनाए जाएंगे। साथ ही आईआईटी कानपुर और आईआईआईटी इलाहाबाद जैसे संस्थानों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार सहयोग कर रही है, जिससे AI, मशीन लर्निंग, और डेटा एनालिटिक्स को भीड़ के प्रबंधन और सुरक्षा के लिए और कुशल समाधान मिल सकें।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageये हैं Jio के सबसे धांसू प्लान, जिनमें मिलेगा सबसे ज़्यादा डाटा और धमाकेदार बेनिफिट्स

Reliance Jio ने भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में अपनी एक ख़ास जगह बनायी है। कंपनी के इसकी शुरुआत अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले में सस्ते प्लान और बेहतर कनेक्टिविटी देकर की। हालांकि हर यूज़र की पसंद अलग होती है, किसी को ज़्यादा दिन की वैलिडिटी चाहिए, तो किसी को सबसे ज़्यादा डाटा। Jio अब भी कई …

ImageSmartprix People’s Choice Awards 2024: अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को वोट करें और पाएं सरप्राइज़ गिफ्ट जीतने का मौका

अब साल का वो समय दोबारा आ गया है, जब हम टेक्नोलॉजी की दुनिया में हुए नए इनोवेशन और सुधार को नज़दीक से जांचते हैं। इस साल लगभग सभी तकनीकी प्रोडक्ट्स या डिवाइसों में AI का काफी प्रभाव देखने को मिला है। फ्लैगशिप स्मार्टफोन जैसे Galaxy S24 और iPhone 16 से लेकर लैपटॉप, स्मार्टवॉच, फ्रिज, …

ImageSparkCat वायरस 28 ऐप्स में पाया गया, फोटोज और फाइनेंसियल डेटा को चुरा रहा, जानें बचने का तरीका

हम हमारे फोन में बिना सोचे समझे कोई भी ऐप डाउनलोड कर लेते हैं, लेकिन ये नहीं सोचते कि उस ऐप से हमारी सिक्योरिटी या प्राइवेसी में समस्या आ जाएगी। हाल ही में ये अलर्ट जारी किया गया है, कि स्मार्टफोन के कई ऐप्स में SparkCat नाम का एक वायरस पाया गया है, जो आपके …

ImageNothing Phone (3) में मिलेगा Pixel फोनों जैसा कैमरा और Pokémon Edition, क्या ये होगा सबसे अनोखा फोन?

Nothing Phone (3) का इंतज़ार लगभग ख़त्म होने ही वाला है, क्योंकि कंपनी के फाउंडर कार्ल पेई के खुद ये घोषणा की है कि ये फ़ोन 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च होगा। आसार हैं कि इस फ़ोन को कंपनी MWC 2025 में पेश कर सकती है। हालांकि लॉन्च से पहले ही इसके रेंडर और …

ImageValentines Day 2025: प्यार जताने का नया अंदाज़, ये वैलेंटाइन स्टिकर्स और मैसेज बनाएंगे आपका दिन रोमांटिक

Valentine’s Day 2025: वैलेंटाइन डे, जिसे कोई भी कपल अपने प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 14 फरवरी को मनाता है। ये दिन पूरी दुनिया में अपने संबंधों में प्रेम और स्नेह जताने का प्रतीक है। इस दिन केवल जोड़े ही नहीं, बल्कि आप अपने किसी भी प्रियजन को उसके प्रति अपनी भावनाएँ …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products