TECNO मोबाइल ने आज अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप ग्रेड सीरीज Phantom के तहत Phantom 9 को इंडिया में लांच कर दिया है। इस डिवाइस को मिड-रेंज कीमत में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ट्रिपल कैमरा जैसे लेटेस्ट फीचरों के साथ बाज़ार में उतारा गया है। तो चलिए नज़ार डालते है TECHO Phantom 9 की कीमत और फीचर पर:
यह भी पढ़िए: Nokia 9 हुआ 5 कैमरा सेटअप के साथ इंडिया में लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन
TECNO Phantom 9 की कीमत
TECNO Phantom 9 को 14,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है जो 17 जुलाई से फ्लिप्कार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन में सिर्फ Lapland Aurora कलर ऑप्शन ही दिया है।
Tecno ने पहले की ही तरह यहाँ पर भी 111 ऑफर को पेश किया है जिसमे आपको 1-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट, 100 दिन फ्री रिप्लेसमेंट, 1-महीने की एक्सटेंडेड वारंटी दी गयी है जो एक अच्छा ऑफर कहा जा सकता है।
Tecno Phantom 9 के फीचर
Phantom 9 में आपको सामने 6.4-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 2340×1080 रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है। यहाँ आपको 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलता है। इसके अलावा यहाँ U-शेप नौच भी देखने को मिलती है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ MediaTek Helio P35 चिपसेट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के विकल्प के साथ उपलब्ध है।
फोटोग्राफी के लिए, पीछे की तरफ आपको 3 कैमरा सेंसर मिलते है जिसमे 16MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP 120-डिग्री अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सामने की तरफ यहाँ पर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है। रियर कैमरा में आपको क्वैड LED फ़्लैश तथा सामने ड्यूल-LED फ़्लैश का सपोर्ट दिया है।
अन्य फीचरों में, ड्यूल-सिम सपोर्ट माइक्रो USB पोर्ट, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS+GLONASS के अलावा आपको 3,500mAh की बैटरी भी दी गयी है। TECNO Phantom 9 आपको एंड्राइड पाई आधारित HiOS 5 पर रन करता हुआ 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट के साथ मिलता है।
Tecno Phantom 9 के स्पेसिफिकेशन
मॉडल | Tecno Phantom 9 |
डिस्प्ले | 6.54-इंच FHD+ AMOLEDडिस्प्ले, 19.5:9, 600nits ब्राइटनेस |
प्रोसेसर | ओक्टा-कोर MediaTek Helio P35 |
रैम | 6GB |
इंटरनल स्टोरेज | 128GB |
सॉफ्टवेयर | एंड्राइड 9.0 पाई आधारित HiOS 5 |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
रियर कैमरा | 16MP+8MP+2MP |
बैटरी | 3500mAH |
सिम | ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाई |
अन्य | 3G, 4G, VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, माइक्रो USB इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर |
भारतीय कीमत | 14,999 रुपए |