Shashank Khaitan की Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari आखिरकार आपके घर तक पहुंच चुकी है, यानि Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari OTT release हो चुकी है। अगर आप रोमांटिक कॉमेडी लवर्स हैं, तो ये फिल्म आपको शुरुआत से ही पकड़ लेगी। कहानी Sunny और Tulsi जैसे दो पुराने प्रेमियों की है, जो अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ने की जगह अपने-अपने ex की शादी तोड़ने के मिशन पर निकल पड़ते हैं। दोनों का एक झूठा रिश्ता बनाने का प्लान शुरू में आसान लगता है, लेकिन जैसे-जैसे यह मिक्स-अप गहराता है, पूरी कहानी एक मज़ेदार केऑस (chaos) में बदल जाती है। विक्रम और अनन्या की शादी में घुसकर जो कॉमिक गल्तफहमियाँ पैदा होती हैं, वे फिल्म को और भी मज़ेदार बना देती हैं।

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari OTT release: कहाँ और कैसे देखें?
फिल्म फिलहाल Netflix पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। यानि अगर आपके पास एक active Netflix subscription है, तो आप इसे तुरंत देख सकते हैं। वीकेंड बिंज या हल्के फुल्के एंटरटेनमेंट के लिए ये फिल्म एक अच्छा विकल्प है।

कहानी क्या है? Sunny और Tulsi की मिसफिट प्लानिंग
कहानी की शुरुआत होती है Sunny (Varun Dhawan) और उसकी गर्लफ्रेंड Ananya (Sanya Malhotra) के ब्रेक अप से। सनी जैसे ही जानता है कि अनन्या उदयपुर में विक्रम (Rohit Saraf) से शादी कर रही है, वह Tulsi (Jhanvi Kapoor) के साथ मिलकर बदला लेने की प्लानिंग करता है। यहाँ ट्विस्ट यह है कि विक्रम भी कभी तुलसी का एक्स रह चुका है, और इसी कनेक्शन पर फिल्म की असली कहानी टिकती है।
दोनों जैसे ही शादी में पहुँचते हैं, पुरानी भावनाएँ जागती हैं और एक अनोखा रोमैंस आपको फिल्म में नज़र आएगा। फिल्म में बीच बीचे में कई पास्ट या उनकी पुरानी यादों के सीन, मज़ेदार ड्रामा और कई भावनात्मक रंग भी देखने को मिलते हैं।
कलाकार और मेकर्स: किसने क्या किया?
Varun Dhawan, Jhanvi Kapoor, Sanya Malhotra और Rohit Saraf इस फिल्म के मुख्य चेहरे हैं। इनके अलावा Abhinav Sharma, Manish Paul और Akshay Oberoi ने भी अपनी उपस्थिति से फिल्म को जीवंत किया है। फिल्म में संगीत प्रीतम का है, जबकि एडिटिंग चारु श्री रॉय और मनन सागर ने संभाली है।
कैसा रहा दर्शकों का रिस्पॉन्स?
2 अक्टूबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई इस फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। IMDb पर इसे 6.2/10 रेटिंग मिली है, जो बताता है कि दर्शकों को इसकी हल्की-फुल्की कहानी और मज़ेदार ड्रामा पसंद आया।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































