15 की छुट्टी के साथ Maddock Films ने अपनी नयी हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 (Stree 2) को रिलीज़ किया। लोगों को इस फिल्म का काफी समय से इंतज़ार था और अच्छी बात ये है कि फिल्म वहीँ से शुरू हुई, जहां Stree में इसका अंत हुआ था, यानि चंदेरी। इस बार कहानी एक नए राक्षस से लड़ने की है, जिसमें स्त्री और राजकुमार का पूरा गैंग मिलकर उससे लड़ते हैं। फिल्म की रिलीज़ को एक महीने से ज़्यादा हो चुका है और फिर भी ये सिनेमाघरों में चल रही है। ये फिल्म इतनी सफल रही कि “पठान” और “डंकी” जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़, 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। लेकिन अगर आप इस हॉरर कॉमेडी को नहीं देख पाए हैं या अपने घरों में बैठकर आराम से Stree 2 OTT पर देखना चाहते हैं, हमारे पास आपके लिए एक खबर है।
ये पढ़ें : एक्सक्लूसिव: OxygenOS 15 में होगा iOS जैसा नया लुक और शानदार फीचर्स
Stree 2 OTT पर इस दिन होगी रिलीज़
हाल ही में आयी नयी रिपोर्टों के अनुसार Stree 2 OTT प्लैटफॉर्म Amazon Prime Video पर 27 सितम्बर को रिलीज़ होने वाली है। हालांकि इसमें ये थोड़ा निराशाजनक है कि Prime Video का सब्सक्रिप्शन होने के बाद भी इस पर हर नयी फिल्म शुरुआत में रेंट पर ही उपलब्ध होती है। यानि Stree 2 आपको कुछ समय तक लगभग 300 – 350 रुपए खर्च करके देखनी पड़ेगी। हालांकि 15 दिन के बाद यानि लगभग अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से ये फ्री में Prime Video पर आप देख पाएंगे।
लेकिन फिलहाल OTT प्लैटफॉर्म द्वारा इसकी घोषणा नहीं हुई है। तब तक अगर आप Stree के साथ अपनी यादें ताज़ा करना चाहें, तो ये Disney+Hotstar पर उपलब्ध है।
Stree 2 की कास्ट
Stree 2 में आपको वही पुराने और मंजे हुए कलाकार दिखाई देंगे, जिनमें श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार रॉव, अभिषेक बैनर्जी, अपारशक्ति खुराना और सुनीता राजवर शामिल हैं। वहीँ इस फिल्म में तमन्ना भतिअ और अक्षय कुमार का स्पेशल कैमिओ भी देखने को मिलता है।
Stree 2 की कहानी
फिल्म की कहानी चंदेरी से ही शुरू होती है, जिसमें सरकटा नाम का राक्षस इस बार गाँव की औरतों का अपहरण करता है और औरतें घरों में बंद रहने को मजबूर हो जाती हैं। इसी राक्षस को रोकने के लिए राजकुमार राव फिर एक बार अपने दोस्तों के साथ और श्रद्धा कपूर (जिनका फिल्म में कोई नाम नहीं है) के साथ गांव वालों की जान बचाने के लिए इकठ्ठा होते हैं।
ये पढ़ें: Vivo स्मार्टफोनों की कीमतें यहां जानें
Stree 2 का बजट 130 करोड़ का था और इस समय ये साल की सबसे ज़्यादा लाभ कमाने वाली फिल्म है। फिल्म ने अब तक 760 करोड़ का व्यापार कर लिया है। वहीँ इसमें से भारत में फिल्म ने 536 करोड़ की कमाई की है, जिसके साथ ये साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म जवान से सिर्फ 46 करोड़ पीछे है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।