Sony Semiconductor Solutions Corporation (SSS) अपने इमेज सेंसर्स को और भी बेहतर करने में लगा है, और इसी के चलते कंपनी ने आज Sony IMX925 स्टैक्ड CMOS इमेज सेंसर की घोषणा की है, इस सेंसर को जल्द ही रिलीज किया जाने वाला है। इसकी खास बात है, कि इसमें बैक इल्युमिनेटेड पिक्सल स्ट्रक्चर और ग्लोबल शटर तकनीक को शामिल किया गया है। इस सेंसर को खास इंडस्ट्रियल इमेजिंग के लिए डिजाइन किया गया है, और इसके साथ आपको 394fps की तेज प्रोसेसिंग स्पीड मिलेगी, इतना ही नहीं, इसमें 24.55 इफेक्टिव मेगापिक्सल काउंट भी मिलने वाले हैं।
ये पढ़ें: ISRO ने SpaceX के साथ साझेदारी GSAT-N2 को Geo-Synchronous Orbit में स्थापित किया, खर्च हुए 500 करोड़
Pregius S ग्लोबल शटर तकनीक क्या है?
बात करें इस तकनीक की, तो इसे IMX925 इमेज सेंसर में इंटीग्रेट किया जाएगा, जिससे इसे कॉम्पैक्ट डिजाइन में कम नॉइस और बेहतरीन इमेज क्वाल्टी की सुविधा मिलेगी।
इसके नए सर्किट स्ट्रक्चर के साथ A/D कन्वर्टर में आसानी से पिक्सल रीडिंग और सेंसर ड्राइव को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है, जिससे इसकी प्रॉसेसिंग स्पीड 4 गुना तक बढ़ जाएगी, इतना ही नहीं इसमें आपको पिछले मॉडल्स के मुकाबले दो गुना एनर्जी एफिशिएंट देखने को मिल सकता है।
इस इमेज सेंसर के अतिरिक्त कंपनी अलग अलग सेंसर साइज और फ्रेम रेट्स के साथ कुछ और मॉडल्स को भी शामिल कर सकती है, जिनमें नीचे बताए गए दो मॉडल्स शामिल हैं।
- IMX925 and IMX935: 1.2-type (19.3 mm diagonal), 24.55 effective megapixels.
- IMX926 and IMX936: 1/1.1-type (14.0 mm diagonal), 12.41 effective megapixels
बाजार में मशीन विशन कैमरा की भी डिमांड बढ़ती जा रही है, इन कैमरा से हाई क्वॉलिटी तस्वीरें क्लिक की जा सकती है। IMX925 और Pregius S ग्लोबल शटर तकनीक के माध्यम से बेहतरीन पिक्सल कैरेक्टरिस्टिक्स और हाई सेंसिटिविटी के साथ सह बेहतरीन सैचुरेशन की भी सुविधाचमिकति है। इनका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स की तलाशी के लिए किया जा सकता है।
ये सेंसर काफी कंपेटिबल होंगे, जिससे इनका उपयोग मशीन विशन कैमरा और 3D इंस्पेक्शन के लिए किया जा सकता है।
प्रमुख फीचर्स और उपलब्धता
IMX925, IMX935, IMX926, और IMX936 इमेज सेंसर्स को कंपनी अगले साल तक पेश कर सकती है। बात करें फीचर्स की तो इनमें ऑप्टिमाइज्ड सर्किट स्ट्रक्चर, ग्लोबल शटर के साथ प्रोपराइटरी पिक्सल स्ट्रक्चर, और हाई डेटा ट्रांसमिशन जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है, जो कुछ इस प्रकार है:
ऑप्टिमाइज्ड सर्किट स्ट्रक्चर: इस फीचर की सहायता से इसमें हाई स्पीड इमेजिन और पॉवर एफिशिएंसी की सुविधा मिलती है। ये 394fps फ्रेम रेट प्रदान करता है।
ग्लोबल शटर के साथ प्रोपराइटरी पिक्सल स्ट्रक्चर: इस फीचर के साथ हाई डेफिनेशन पिक्चर क्वाल्टी मिलती है, और किसी भी फास्ट मूविंग ऑब्जेक्ट की डिस्टॉर्शन फ्री तस्वीर ली जा सकती है। इसमें हाई सेंसिटिविटी और 2.74 µm पिक्सल के साथ हाई सैचुरेशन भी मिलता है।
हाई डेटा ट्रांसमिशन: ये सेंसर SSS के SLVS-EC इंटरफेस का उपयोग करते हैं, जिससे प्रति लेन 12.5 Gbps तक की स्पीड को सपोर्ट कर सकते हैं, परिणामस्वरूप कैमरा प्रिसिजन को कम डेटा लेन के साथ एन्हांस किया जा सकता है, इसके अतिरिक्त इसमें FPGA ऑप्शंस भी मिलते हैं।
ये पढ़ें: Redmi Note 14 सीरीज इंडिया लॉन्च टीज़र आया सामने, इन फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।